शेयर मार्केट कैसे सीखे? : क्या आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं या इन्वेस्टमेंट (investment) करने में दिलचस्पी रखते हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं इस लेख में हम आपको शेयर बाजार सीखने की प्रक्रिया में सहायता करेंगे
साथ ही Basic to Advance और स्ट्रेटजी बनाने तक पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझाएंगे और हम आपको एक इन्वेस्टर के रूप में शुरुआत करने के लिए सभी जानकारी आपको देंगे
जो आपको एक सफल ट्रेडर बनाने में सहायता करेगी तो चलिए शुरुआत करते हैं शेयर मार्केट कैसे सीखे?
शेयर मार्केट कैसे सीखे?
आप शेयर बाजार में अपना Carrier बनाना चाहते हैं तो आपको पूरी ईमानदारी के साथ में मार्केट को समझाना पड़ेगा और अगर आप इंस्टाग्राम से मार्केट की चक्का चौंद देख कर आए हैं
तो आपको बता दे कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है Market में पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है अगर आप पूरी ईमानदारी के साथ तैयार हैं तो चलिए शुरुआत करते हैं।
शेयर मार्केट क्या है :- शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग विभिन्न कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने के लिए आते हैं, शेयर मार्केट में Online या offline trading कर सकते हैं
शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है और भारत के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) हैं। यहां केवल publicly listed कंपनियों के shares उपलब्ध होते हैं।
यह भी पढ़े 📚
शेयर बाजार में ट्रेडिंग और निवेश क्या है?
ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के बीच मुख्य अंतर समय अवधि (Period) का है, जैसे कि आप ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आप शॉर्ट टर्म के लिए शेयर खरीदेंगे और बेचेंगे
वहीं अगर आप इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं और आप लॉन्ग टर्म (long term) के लिए शेयर को खरीद रहे हैं, लेकिन आप इनमें से कुछ भी कर रहे हो आपको हमेशा सोच समझ कर पूरी रिसर्च के साथ काम करना है,
हमेशा market में उतना ही पैसा लगाना है जितना आप नुकसान पर बर्दाश्त कर सके, और कभी भी मार्केट में हमेशा अपनी पूरी सेविंग नहीं लगाएं और परफेक्ट स्ट्रेटजी डेवलप करें और किसी दूसरे की सलाह पर आप नहीं तो trading करें और नहीं investing वरना लॉस में जा सकते हैं
शेयर मार्केट सीखने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें —
Step 1 – मार्केट के बेसिक को समझे :-
Share market सीखने से पहले आपको शेयर मार्केट की basic चीजों को समझना होगा, शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां व्यक्ति सार्वजनिक रूप से trade करने वाली कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकता है,
यह share कंपनी के ओनरशिप का प्रतिनिधित्व करते हैं और Investors को कंपनी की ग्रोथ और profit में पार्टिसिपेंट करने का अवसर प्रदान करते हैं
उदाहरण के लिए – फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस, शेयर कैसे खरीदें, डिविडेंड क्या होता है, इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, एफ आई आई डी आई आई क्या होते हैं, और भी बहुत कुछ
Step 2 – Demat Account ओपन करें
Share market का पहला पड़ाव ही डिमैट अकाउंट होता है, आप अच्छे ब्रोकर के साथ अपना एक demat account ओपन कीजिए नीचे आपको लिंक मिल जाएगा वहां से आप एक डीमैट अकाउंट क्रिएट कीजिए फिर डिमैट अकाउंट की बेसिक चीजों को समझिए
जैसे किस प्रकार SL (stoploss) लगाया जाता है, Fund कैसे ऐड होता है, शेयर किस प्रकार खरीदे जाते हैं, पेपर ट्रेडिंग के हिसाब से आप वर्चुअल ट्रेडिंग कीजिए और अपने ट्रेड को track करते रहिए,
जिससे आपको Profit & loss समझ में आएगा हां लेकिन अभी आपको इसमें पैसे नहीं लगाने हैं, और अगर आपको कोई चीज समझ में नहीं आ रही है तो आप उसको यूट्यूब पर देख सकते हैं ताकि आपको किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन ना रहे।
Step 3 – आर्टिकल पढ़िए विडियो देखिए
Share Bazaar के बारे में जानने के लिए आपको पढ़ना पड़ेगा आप हमारी वेबसाइट पर मार्केट से जुड़े आर्टिकल पढ़ सकते हैं या फिर इंटरनेट पर बहुत सारे मार्केट से जुड़े आर्टिकल हैं उन्हें आप पढ़ सकते हैं
यूट्यूब पर हर छोटी-छोटी प्रॉब्लम पर वीडियो है आप वह देख सकते हैं लेकिन कंफ्यूज नहीं होना है आपको और किसी भी YouTube या blogger के बहकावे में आकर कोई कोर्स नहीं खरीदे, शुरू में आप आर्टिकल्स और वीडियो में लोगों के अनुभव को सीख पाएंगे और Share Market सीखने की जर्नी आसान हो जाएगी।
Step 4 – Analysis करना सीखें / रिस्क मैनेज करें
Share market में Analysis बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है, अगर आपको मार्केट से पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले चार्ट एनालिसिस आना बहुत जरूरी है और chart analysis को यूट्यूब से आसानी से सीख सकते हैं
आपको मेहनत तो लगेगी लेकिन आप थोड़े अपने दिमाग का इस्तेमाल करके एनालिसिस कीजिए एनालिसिस के अंदर टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस बहुत जरूरी है, इससे आपको चार्ट देखकर ही अंदाजा हो जाएगा कि कहां पर पैसा लगाना है और कहां पर नहीं।
अगर आप market में अपने पांव जमाना चाहते हैं तो सबसे पहले रिस्क मैनेजमेंट करना सीखे और यह आपके शेयर मार्केट के लिए रामबाण साबित होगा क्योंकि यह आपके बड़े लॉस होने से दूर रखेगा जब आप paper trading में प्रैक्टिस करेंगे तो आप इसे भी सीख जाएंगे
Step 5 – पेपर ट्रेडिंग करें
जब आप मार्केट के बारे में काफी कुछ सीख जाते हैं जैसे Technical Analysis, Fundamental Analysis, बैलेंस शीट पढ़ना आदि तो फिर आप पेपर ट्रेडिंग से शुरुआत कीजिए और अपनी एक नोटबुक बनाईयें और उसमें अपने प्रत्येक पेपर ट्रेड को लिखिए और आपने क्या सही किया और क्या गलती की कहां पर एंट्री लिया कहां पर एग्जिट किया सारी चीज नोट कीजिए
इसके अलावा कौन सा Set-up बना आपके सामने और ट्रेड क्यों लिया यह सारा रिकॉर्ड आपके पास होना चाहिए ताकि जब भी आपके सामने वैसी सिचुएशन आए तो आप जट से समझ जाएंगे। इसके अलावा वर्चुअल ट्रेड में आपका पैसा भी जाने का इतना डर नहीं रहेगा।
पेपर ट्रेड से आपको धीरे-धीरे अपने ऊपर कॉन्फिडेंस होने लगेगा
Step 6 – मार्केट की साइकोलॉजी को समझे
जब आप share bazaar में ट्रेडिंग करते हैं तो आपकी Psychology का मजबूत होना बहुत जरूरी है नहीं तो मार्केट में कभी Successful नहीं हो पाओगे
इसका कारण भी बताते हैं जैसे आपकी Psychology Build नहीं है तो आप अपने आप को Over Trade करने से रोक नहीं पाओगे बार-बार लोगों की बातों में आकर गलत ट्रेड करके सारा पैसा बर्बाद कर दोगे
इसीलिए आपकी साइकोलॉजी होनी चाहिए कि मुझे आज इतने ही trade करने मतलब इतने ही करने हैं। और मार्केट का behaviour कैसा होता है यह सब आप अपनी साइकोलॉजी के हिसाब से ही समझ पाओगे
Step 7 – सीखो सबसे और करो खुद से
शेयर मार्केट के आजकल बहुत सारे ज्ञानी मार्केट में है और उनमें से 90% तो केवल कोर्स बेचने के चक्कर में है, इसलिए आप इन झंझट में न पड़कर सबसे सीखिए ओर हो सके तो नोटबुक में नोट कीजिए
यह कोई एक दिन का काम नहीं है कि आपने आज कोई एक वीडियो देखी या किसी का Course खरीद लिया तो आप तुरंत ट्रेंडर बन जाओगे मार्केट से पैसा कमाना इतना ही आसान होता तो आजकल हर कोई यही काम कर रहा होता।
Share market के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है ठीक उसी प्रकार आपको सीखना सबसे है और फिर खुद का दिमाग लगाकर आगे बढ़ना है किसी दूसरे के दिमाग से आप कितने दिन काट लोगे करना तो खुद को ही है
तो आप सीखिए जितना टाइम लगे लगे दीजिए, चार्ट एनालिसिस सीखिए मार्केट को समझ गया साइकोलॉजी को समझिए यही असली चीज है
Step 8 – Equity से शुरुआत कीजिए
जब आपको market के बारे में काफी नॉलेज हो जाए chart analysis करना आ जाए कंपनी के बारे में रिसर्च करना आ जाए तब आप अपने डिमैट अकाउंट से इक्विटी में ट्रेड कीजिए और बहुत ही छोटी क्वांटिटी में ट्रेड कीजिए और फिर देखिए कि आपका ट्रेड किस प्रकार गया और
आपने यह Trade क्यों लिया था इसके पीछे की रिसर्च होना बहुत जरूरी है आप इंस्टाग्राम या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी video देखकर किसी भी shares को मत खरीदिए,
Step 9 – धैर्य रखें (Patience)
Share Market ही नहीं आप कोई भी काम करो उसमें धैर्य (Patience) होना बहुत जरूरी है शेयर मार्केट में इसी कारण कई लोग अपने लाखों रुपए गंवा देते हैं क्योंकि उनको धैर्य नहीं है,
एक बार थोड़ा सा loss हो गया तो वह उसे रिकवर करने का चक्कर में और बड़ा लॉस कर देते हैं आपको ऐसा नहीं करना है आपको अपना risk management पहले से करके चलना है ताकि आप ऐसे लफड़े में न फंसे और अगर फस गए हैं तो रुके जाना चाहिए
आपने जो पैसा कमाया है उसे आप तुरंत रिकवर करने में लग जाए आपको समझना है कि गलती क्या हुई जिसकी वजह से यह हुआ और वह गलती दोबारा नहीं करनी है और धीरे-धीरे करके पैसे को रिकवर करना है नहीं तो आपकी बची हुई पूंजी भी चली जाएगी।
Step 10 – रोज अप टू डेट रहे मार्केट के बारे में
Share market में खबर आने से पहले चार्ट दिखाना शुरू कर देता है लेकिन फिर भी आपको वर्ल्ड वाइड न्यूज़ से अपडेट रहना चाहिए ताकि आपको यह पता रहे की किस टाइम क्या हो रहा है मार्केट कैसे बिहेव कर रहा है
news आने पर उदाहरण के लिए बजट का दिन ही देख लीजिए दुनिया में कहीं भी कुछ भी हो रहा होता है उसका कुछ ना कुछ असर मार्केट पर दिखता है इसलिए वर्ल्ड वाइड चीजों को जानना जरूरी है
इसका मतलब यह नहीं कि आप दिन भर न्यूज़ ही देखते रहे लेकिन मार्केट से जुड़ी News देखना जरूरी है चलिए आगे बढ़ते हैं और market से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर जान लेते हैं।
FAQ – शेयर मार्केट कैसे सीखे?
Q. शेयर मार्केट का शुरुआत कैसे करें?
शेयर मार्केट में ऐसे करें शुरुआत –
- डिमैट अकाउंट ओपन करें।
- मार्केट को समझे, एनालिसिस करना सीखे
- फालतू टिप्स से बचे।
- एक ही कंपनी में ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं करें
- शुरुआत इक्विटी से करें ऑप्शन में नहीं जाए
- रिस्क मैनेजमेंट करके चले (SL)
- लॉन्ग टर्म में निवेश करें
Q. शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए बहुत सारे रास्ते हैं जैसे Equity, Mutual Funds, ETP, Bond, intraday trading, आदि, ऐसे लगाए शेयर मार्केट में पैसा-
- अगर आप मार्केट के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Mutual Funds, or Etf में पैसा लगाए, यहां पर एक्सपर्ट लोग आपके पैसे को मैनेज करेंगे।
- अगर आप मार्केट के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं तो आप थोड़ी और एनालिसिस करके अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर Equity में निवेश कर सकते हैं।
- और इन सबके लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी है और अच्छे ब्रोकर का डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए इस लिंक पर क्लिक करके आप ओपन कर सकते हैं डिमैट अकाउंट
Q. क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?
हां जी बिल्कुल share market में पैसे लगाने चाहिए और लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए शेयर मार्केट में पैसे लगाकर हर कोई प्रॉफिट कमाना चाहता है मगर लोग शेयर मार्केट से घबराते हैं अगर सही जानकारी और परफेक्ट एनालिसिस के साथ मार्केट में पैसे लगाए जाए तो बहुत अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है और हां अगर आप अनुशासन में रहते हैं तो शेयर मार्केट से अच्छा इन्वेस्टमेंट और कोई नहीं हो सकता।
Q. शेयर मार्केट में कितने रुपए से शुरुआत कर सकते हैं?
आप अपने बजट के अनुसार किसी भी राशि से शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। इसलिए, शुरुआत में कम पैसे से शुरुआत करना उचित होता है। एक सामान्य तौर पर, शुरुआती निवेशकों को 5,000 से 10,000 रुपये से शुरुआत करने की सलाह दी जाती है।
शेयर मार्केट सीखने के लिए, पहले आपको Basic Information प्राप्त करनी चाहिए, जिसमें शेयर मार्केट टर्म्स (share market terms) और इन्वेस्टमेंट के मूल प्रिंसिपल्स को समझना जरूरी है, उसके बाद आप विभिन्न स्रोतों से इनफॉरमेशन जुटाएं
जैसे की बुक्स, ऑनलाइन ट्यूटोरियल और वेबसाइट के आर्टिकल्स, आपको शेयर मार्केट के लिए टेक्निकल (technical) और फंडामेंटल एनालिसिस (fundamental analysis) की नॉलेज भी बढ़ानी चाहिए जैसे की छत की पढ़ाई और कंपनी के फाइनेंशियल डेटा का एनालिसिस। Invest करने से पहले, विभिन्न इन्वेस्टर्स की राय और उनके इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी (investment strategy) का अध्ययन करें। और सबसे महत्वपूर्ण बात खुद को अनुभव के माध्यम से सीखने का मौका दें जिससे आप मार्केट के विभिन्न पहलुओं को समझ सके और समय के साथ अपनी इन्वेस्टमेंट स्किल्स को बढ़ा सकें
आशा करते हैं आपको शेयर मार्केट सीखने के लिए काफी नॉलेज मिल गई होगी तो शुरू हो जाइए और शेयर मार्केट में धमाका करिए Wish you all the best ❤