फ्यूचर ट्रेडिंग क्या होती है | Future Meaning in Hindi

Share Bazaar का सबसे बड़ा डेरिवेटिव फ्यूचर ट्रेडिंग होता है क्योंकि शेयर बाजार में काम करने वाले बड़े लोग आपकी तरह किसी कंपनी के शेयर नहीं खरीदते हैं बल्कि वह लोग किसी भी शेयर की Future Contract को उठाते हैं

और उसे अपना टारगेट आने तक Hold करते हैं तो आज की इस लेख में Future Trading से संबंधित नीचे दिए हुए सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं

फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है, Future trading kya hai, Future trading for beginners, what is future trading in hindi, Future and options trading kya hai, फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे करते हैं, फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है, Future trading in hindi

फ्यूचर ट्रेडिंग क्या होती है

Future एक प्रकार का contract होता है जो buyers और sellers के बीच में होता है इस कॉन्ट्रैक्ट में buyer और seller के द्वारा एक निश्चित वस्तु को एक निश्चित कीमत पर भविष्य की एक निश्चित दिनांक के लिए खरीदा और बेचा जाता है इस प्रकार की trading को फ्यूचर ट्रेडिंग कहते हैं

यह भी पढ़े 📚

फ्यूचर ट्रेडिंग कहां पर होती है

आपके पास में एक Demat account है तो आप आसानी से फ्यूचर ट्रेडिंग कर सकते हैं क्योंकि future trading स्टॉक एक्सचेंज पर होती है

जहां पर आप आसानी से किसी भी future contract को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं Stock Exchange के माध्यम से आप शेयर बाजार में ट्रेड होने वाले कुछ चुनिंदा शेयर के अंदर future trading कर सकते हैं

यदि हम आसान भाषा में समझाइए तो फ्यूचर एक प्रकार के standard Contract होते हैं जिसके कारण आप शेयर बाजार में सिर्फ उन्हीं वस्तुओ और शेयर की फ्यूचर ट्रेडिंग कर सकते हैं जो पहले से स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड कर रहे हैं

भारतीय शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज पर आप अच्छी market capitalized वाली कंपनियां और क्रूड ऑयल, गोल्ड, सिल्वर जैसे कई डेरिवेटिव के अंदर ट्रेड कर सकते हैं

फ्यूचर ट्रेडिंग के नियम

आपको किसी भी शेयर और कमोडिटी मार्केट में फ्यूचर ट्रेडिंग करते समय पूरा एक lot खरीदना पड़ता है फ्यूचर ट्रेडिंग में एक lot के अंदर कई सारे शेयर होते हैं

आप फ्यूचर ट्रेडिंग तीन प्रकार के Time Period के हिसाब से कर सकते हैं

  1. Current Month Contract
  2. Near Month Contract
  3. Far Month Contract

आप किसी भी शेयर के future contract को अगले 3 महीने के लिए खरीद कर अपने पास रख सकते हैं लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि future trading में हर महीने के आखरी गुरुवार को उसे month का future contract expiry हो जाता है

Future Trading में प्रत्येक share की lot size अलग-अलग होती है किसी share के एक lot में 500 share होते हैं तो किसी के एक lot में 1500 share होते हैं

Stock Exchange के द्वारा फ्यूचर ट्रेडिंग के अंदर किसी भी शेयर की lot size को कभी भी चेंज किया जा सकता है

किसी भी शेयर का फ्यूचर खरीदने के लिए आप अपने ब्रोकर के search teb में उसे कंपनी का name लिखिए और फिर month का नाम लिखने के बाद में FUT लिख दीजिए

Like This – Reliance Jan FUT

इस तरीके से आप किसी भी कंपनी के Future को खरीद सकते हैं आप नीचे दी हुई फोटो के माध्यम से किसी भी कंपनी के फ्यूचर को खरीदना सीख सकते हैं

Future Contract Valu in hindi

किसी भी कंपनी के future की contract Valu का पता लगाने के लिए आपको एक छोटे से फार्मूले का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है

Future Contract Valu Formula

Contract Valu – Lot Size * 1 Share Price

आपको किसी भी शेयर की future की contract वैल्यू निकालने के लिए उसके lot size की संख्या को उसे कंपनी के एक share की कीमत से गुणा करना है अब जो आपके सामने जवाब आता है वह उसे future के contract की वैल्यू रहती है

Future Contract Meaning in Hindi

Share Market में trading करने के कई प्रकार के तरीके होते हैं इनमें से एक फ्यूचर ट्रेडिंग है बाजार में काम करने वाले कई सारे लोग किसी भी कंपनी के कुछ शेयर को खरीद कर Trading करते हैं

लेकिन Share bazaar में कई सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास में बहुत सारा पैसा है तो वह किसी भी कंपनी के शेयर नहीं खरीदते हैं बल्कि उसे कंपनी के future को खरीदते हैं जैसा कि आप जानते हैं एक future के lot में कई सारे shares होते हैं

फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट कब खरीदना चाहिए

जब आप किसी कंपनी के future contract को खरीदते हैं तब आपको उसे शेयर से संबंधित technical analysis और fundamental analysis करने की जरूरत पड़ती है जब आप किसी शेयर की अच्छे से एनालिसिस कर लेते हैं

उसके बाद में आप अपने risk management के साथ किसी भी शेयर के future contract को खरीद सकते हैं अब मान लेते हैं आपने xyz कंपनी के future contract को खरीदा है अब क्योंकि उसे future की expiry महीने के आखिरी गुरुवार को होने वाली है

अब यदि उसे शेयर की कीमत आपके खरीदे हुए price से ऊपर बढ़ जाती है तब तो आपको फायदा होने वाला है लेकिन यदि आपने जहां पर future को खरीदा है वहां से उसे शेयर की कीमत गिर गई है तो आपको नुकसान होने वाला है जिसके कारण आपको हमेशा future contract खरीदते समय रिस्क मैनेजमेंट करके चलना चाहिए

फ्यूचर ट्रेडिंग के फायदे

शेयर मार्केट में trading करने वाले कई सारे लोगों को लगता है कि जब शेयर में ट्रेडिंग की जा सकती है तो फ्यूचर ट्रेडिंग क्यों करनी चाहिए लेकिन हम आपको बता दे की future trading में आपको कई प्रकार के फायदे होते हैं चलिए फ्यूचर ट्रेडिंग के फायदे के बारे में जानते हैं

  • जब आप फ्यूचर ट्रेडिंग करते हैं तब आप कम पैसों के साथ में किसी भी कंपनी के बहुत ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं
  • किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए आपको उसे शेयर के पूरे पैसे देने पड़ते हैं लेकिन फ्यूचर ट्रेडिंग के अंदर आप किसी भी कंपनी के future contract को उसकी मार्केट वैल्यू का 25% या 50% पैसा देकर भी उसको खरीद सकते हैं
  • जब आप किसी शेयर के future contract को खरीदते हैं तब आपको कम ब्रोकरेज और टैक्स देना पड़ता है क्योंकि जब आप शेयर में ट्रेडिंग करते हैं तो बहुत ही ज्यादा change लगते हैं लेकिन future trading करते समय सारे brokerage और tex 70% तक काम हो जाते हैं
  • Future trading के माध्यम से आप किसी भी शेयर में लंबे समय के लिए शॉर्ट सेलिंग कर सकते हैं यदि आप किसी शेयर को short sell करना चाहते हैं तो आप उसे intraday के दौरान ही शॉर्ट सेल कर सकते हैं लेकिन आपको लगता है कि किसी शेयर की कीमत आने वाले महीने में गिरने वाली है तो आप उसका future contract बेच सकते हैं इस प्रकार आपको future contract के माध्यम से किसी भी share को लंबे समय के लिए शॉर्ट सेल करने का फायदा मिलता है

फ्यूचर ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग में अंतर

Future और Option Trading में Lot Size बराबर होती है लेकिन Lot size को छोड़कर future और option trading के अंदर रात दिन का फर्क होता है चलिए इस टेबल के माध्यम से समझते हैं

Future And Options Future Trading Option Trading
Lot Size Lot Size 500Lot Size 500
Expiry Monthly Expiry Weakly Expiry
Premium Not DecayDecay
Margin NeedHigh MarginLow Margin

फ्यूचर ट्रेडिंग के नुकसान क्या है

लोग शेयर बाजार में फ्यूचर ट्रेडिंग को ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए शुरू करते हैं लेकिन आपको हमेशा future trading शुरू करने से पहले risk management करना चाहिए

क्योंकि फ्यूचर ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा रिस्क होता है यहां पर आपकी सारी Capital सिर्फ एक बार में ही साफ हो सकती है इसलिए यदि आप शेयर बाजार में नए है ओर शेयर मार्केट को सीख रहे हैं तो आपको फ्यूचर ट्रेडिंग से बहुत दूर रहने की आवश्यकता है

What is Future Trading in hindi

Q. फ्यूचर ट्रेडिंग क्यों करनी चाहिए ?

Ans. Share market में आने वाले नए लोगों को फ्यूचर ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए लेकिन जब कोई व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सीख लेता है और उसे मार्केट में आने वाले प्रत्येक उतार – चढ़ाव का अच्छे से पता रहता है तो ऐसे व्यक्ति के लिए फ्यूचर ट्रेडिंग बहुत ही फायदेमंद होती है जिसके कारण ऐसे लोगों को रिस्क मैनेजमेंट के साथ future trading करनी चाहिए

Q. फ्यूचर और ऑप्शन में क्या अंतर है ?

Ans. शेयर बाजार में कई सारे Share के future और option दोनों मार्केट में trade होते हैं और दोनों ही प्रकार की trading कई सारे लोग करते हैं, लेकिन जब आप किसी कंपनी के future contract को खरीदते हैं

तब वहां पर आप कई सारे शेयर को एक lot में खरीद सकते हैं लेकिन option के अंदर आप किसी भी कंपनी के शेयर को एक lot में ही खरीदते हैं लेकिन यहां पर इस lot की premium decay होता रहता है जिसके कारण यदि मार्केट आपकी खरीदी हुई कीमत के आसपास भी Trade करता है तब भी आपको नुकसान हो जाता है लेकिन future trading में ऐसा नहीं होता है तो इस प्रकार future और option trading दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है

Q. इंट्राडे और फ्यूचर ट्रेडिंग मे क्या बेहतर है ?

Ans. Intraday और future trading दोनों ही अपनी – अपनी जगह पर सही है यदि किसी व्यक्ति को रोज profit या loss कामना है तो वह इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता है लेकिन यदि किसी व्यक्ति का लंबे समय की एनालिसिस है तो ऐसे व्यक्ति को future trading करनी चाहिए

Future Trading Meaning in Hindi Conclusion

आज किस लेख में हमने आपको फ्यूचर ट्रेडिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे फ्यूचर ट्रेडिंग क्या होती है, फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे करते हैं, फ्यूचर ट्रेडिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कई सारे सवालों का जवाब आसान भाषा में देने का प्रयास किया है

यदि आपका फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट ♥ करके जरूर बताएं इसके अलावा आप शेयर बाजार से और किस विषय के बारे में जानना चाहते हैं वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment