ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है ? Option trading kya hai

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है ? आज के इस Article में हम सीखने वाले हैं कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है? (Option trading kya hai) डियर पाठक, जब कोई नया-नया ट्रेडर Stock Market में आता है तो वह कंपनियों के शेयर खरीदता है, जैसे- Reliance, Tata Motors, Infosys, HDFC Bank, और कई कंपनियां है जिनके नए लोग शेयर खरीदते हैं।

लेकिन जब वह Financially Comfortable हो जाते हैं, और साथ ही मार्केट को बहुत ही बारीकी से समझ जाते हैं, तब वह इस Option trading को करते हैं, अब आगे हम आपको बताने वाले हैं, कि आखिर ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है ? और नए लोगों को ऑप्शन ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए ? ऑप्शन ट्रेडिंग किस प्रकार से होती है ? इन सारे सवालों के जवाब आपको मिलने वाले है-

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है ? What is Option Trading

डियर पाठक, अगर आपको हम Option trading सरल भाषा में बताए तो ऑप्शन ट्रेडिंग इंडेक्स के अंदर ट्रेड होती है जैसे कि निफ़्टी इसके अंदर आपको मार्केट के Sentiment को गहराई से Research करके यह पता लगाना होता है की मार्केट आने वाले सप्ताह यह महीने के अंदर कहां तक जाने वाला है कहने का मतलब कितना बढ़ने वाला है या कितना घटने वाला है।

Option trading के ऑप्शन की एक ऐज होती है, जिसमें वह शून्य हो जाता है और जब यह जीरो होता है तो उसको हम एक्सपायरी कहते हैं।

एक्सपायरी डेट किस कहते हैं? एक्सपायरी डेट पर Option contract बिल्कुल शून्य हो जाता है कहने का मतलब समाप्त हो जाता है उसे हम एक्सपायरी डेट कहते हैं।

एक्सपायरी डेट दो प्रकार की होती है

  1. वीकली एक्सपायरी (Weekly Expiry)
  2. मंथली एक्सपायरी (Monthly Expiry)

ऑप्शन ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते हैं ? types of options trading

ऑप्शन ट्रेडिंग में आप किसी भी Security, Index or Stock में ट्रेड कर सकते है। यहाँ पर आप स्टॉक को लेकर Bullish है या बेयरिश उसके आधार पर आप ऑप्शन में ट्रेड कर सिक्योरिटी को Strike price पर खरीदने या बेचने का अधिकार रखते है।

अब यहाँ पर यह आपके ऊपर निर्भर करता है की Option को किस मानसिकता या ट्रेंड के आधार पर ट्रेड कर रहे है उसके अनुसार दो प्रकार के option contract होते है जिसके आधार पर ऑप्शन में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

  1. कॉल ऑप्शन (CE)
  2. पुट ऑप्शन (PE)

Call or Put किसे कहते हैं ?

कॉल ऑप्शन (CE)

अगर Call option को हम आपको सरल शब्दों में समझाने का प्रयास करें तो, अगर आपका market view या आपको लगता है किसी Stock or Index की Price ऊपर जाने को है तब आप उसका कॉल ऑप्शन खरीदते हैं, जिसमें की आप कम कैपिटल के साथ अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

पुट ऑप्शन (PE)

अगर Put Option को हम आपको सरल शब्दों में समझाने का प्रयास करें तो, अगर आपको लगता है किसी Stock or Index की प्राइस नीचे जाने वाली है तब आप उसका पुट ऑप्शन खरीदते हैं, जिसमें की आप कम कैपिटल के साथ अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

कॉल और पुट दोनों को एक साथ समझाने का प्रयास करे तो अगर आप मार्केट में किसी भी stock Index जैसे की nifty आज की तारीख में शेयर की कीमत 17000 रुपए हैं लेकिन आप इसे ऑप्शन ट्रेडिंग में ₹5 से लेकर ₹1000 तक खरीद सकते हैं इसलिए कम पैसों में ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादा शेयर खरीदे जा सकते हैं।

NOTE – ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ही तेज होती है यहां पर आपको काफी फुर्ती रखनी होती है क्योंकि ऑप्शन पलक झपकते ही जीरो से हीरो बना देता है और पलक झपकते ही हीरो से जीरो बना देता है

अगर आपको इसका हम एक लाइन में उत्तर दें तो यह beginner लोगों के लिए नहीं है स्टॉक पत्रिका का सुझाव है कि नए लोग ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं करें हां जब आप सीख गए तब अवश्य ऑप्शन ट्रेडिंग से मोटा पैसा कमाए यह हमारी शुभकामनाएं हैं आपको

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं ? How to do Option Trading in hindi

आप्शन ट्रेडिंग आप एक ऑनलाइन डीमैट अकाउंट (ब्रोकरेज खाते) के माध्यम से कर सकते हैं जो self directed trading करने की अनुमति देता है।

Options trading करने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा। डीमेट अकाउंट खोलने के पश्चात आप stockbroker द्वारा प्रोवाइड किए गए Trading App का इस्तेमाल कर आसानी से ऑप्शन में ट्रेड कर सकते है।

ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले आपको कुछ बातें जरूर जानी चाहिए जिससे कि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने में आसानी हो।

  1. सिंबल – Stock symbol का मतलब है कि एक ऑप्शन कॉन्ट्रेक्ट से जुड़ी किसी स्टॉक या इंडेक्स की पहचान करने के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे – Nifty 17500 CE, Bank Nifty 38000 CE
  2. स्ट्राइक प्राइस – Strike price जिस पर आप ऑप्शन का प्रयोग करने में सक्षम होते हैं,
  3. प्रीमियम – ऑप्शन को खरीदने की लागत को प्रीमियम कहते है।
  4. एक्सपायरी डेट – Expiry date पर Option Contract बिल्कुल शून्य हो जाता है कहने का मतलब समाप्त हो जाता है उसे हम एक्सपायरी डेट कहते हैं

Option Trading में ध्यान रखने वाले टिप्स

  1. सही Strike price का चयन करें
  2. Risk को manage करके चले
  3. समय Price action का ध्यान रखें
  4. Option greek को समझने का प्रयास करें और इसे हंड्रेड परसेंट सीखें
  5. ऑप्शन ट्रेडिंग में अपने financial goals बनाएं

ऑप्शन ट्रेडिंग के फायदे ! Benefits of options trading

  1. यह ट्रेडिंग flexibility के साथ – साथ Liquidity भी प्रदान करता है।
  2. अन्य प्रकार की trading options की तुलना में, आप यहां पर कम कैपिटल के साथ ट्रेड करने में Able होते हैं।
  3. डिअर पाठक यह तो आपको पता ही है options का उपयोग Hedging के लिए भी क्या जाता है हेंजिग से क्या होता है कि आप अपने portfolios को मार्केट में आने वाले उतार – चढ़ाव की वजह से होने वाले नुकसान से बच सकते है।
  4. आपको बता दें कि options में आप कोई भी market condition को अप्लाई कर सकते हैं जबकि अन्य ट्रेडिंग विकल्प में यह पॉसिबल नहीं है।

ऑप्शन ट्रेडिंग के नुकसान !

  1. ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ही Risky होता है यहां पर Individual Stocks, ETFs, or Bonds खरीदने की तुलना में ऑप्शन ट्रेडिंग में बहुत ही ज्यादा जोखिम उठाना पड़ सकता है इसलिए ऑप्शन ट्रेडिंग का यह एक नेगेटिव पॉइंट्स है।
  2. डिअर पाठक stock price के movement की भविष्यवाणी करना मुश्किल हो सकता है इसलिए यहां पर मार्केट के Sentiment को समझना थोड़ा सा अधिक कठिन है क्योंकि यदि आपका अनुमान गलत हो जाता है, तो options trading आपको बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
  3. ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए Stock या index का Analysis करना equity stock से अलग होता है इसलिए ज़रूरी है की आप ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छे से समझने के बाद ही इसमें ट्रेड करें।

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें ? How to learn options trading

देखिए ऑप्शन ट्रेडिंग करना नए लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल हैं पर वह कहते हैं ना नामुमकिन जैसी कोई चीज नहीं इसलिए पहले आप ट्रेडिंग को अच्छे से सीख जाइए फिर ऑप्शन के अंदर आइए ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए वैसे तो कई ट्रेनर दावे करते हैं कि हम आपको ऑप्शन ट्रेडिंग सिखा देंगे लेकिन उनको सिर्फ अपना कोर्स सेल करना है और आप अंदर के राज कभी नहीं जान पाएंगे इसलिए अगर आपको फ्री में ऑप्शन ट्रेडिंग सीखनी है तो स्टॉक पत्रिका जल्द ही आपके लिए एक यूट्यूब चैनल शुरू कर रहा है जिसमें आपको बिल्कुल मुफ्त में ऑप्शन ट्रेडिंग सिखाई जाएगी तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं

Conclusion

आपने आज सीखा की ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है? Option trading kya hai, ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करनी चाहिए और ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें ऑप्शन ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते हैं और फिर भी अगर आपका कोई ऑप्शन ट्रेडिंग से लेकर सवाल है तो आप बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हमारी टीम आपके सवालों के उत्तर देने के लिए सदैव तत्पर है स्टॉक पत्रिका पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

6 thoughts on “ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है ? Option trading kya hai”

  1. Thank you so much sir aap aise hi post karte rahiyega

    Reply

Leave a Comment