जब आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तब आपको टेक्निकल एनालिसिस की जरूरत पड़ती है और Technical analysis के अंदर candlestick की बहुत बड़ी भूमिका होती है
क्योंकि एक-एक Candle करके ही एक chart 📈 बनता है जिसके माध्यम से आप किसी भी शेयर को एनालिसिस करते हैं इस प्रकार की एनालिसिस को टेक्निकल एनालिसिस कहते हैं
आज केे इस लेख में हम आपको कैंडलेस्टिक क्या होता है के साथ-साथ candlestick से संबंधित नीचे दिए हुए सभी सवालों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं
कैंडलेस्टिक क्या है कैंडलेस्टिक कितने प्रकार के होते हैं कैंडलेस्टिक चार्ट कैसे पढ़े कैंडलेस्टिक पेटर्न को कैसे समझे कैंडलेस्टिक चार्ट क्या है Japanese candlestick kya hai, कैंडलेस्टिक का उपयोग, शेयर मार्केट में कैंडल क्या है मोमबत्ती पैटर्न क्या है
कैंडलेस्टिक क्या होता है
Share Bazaar में कैंडल स्टिक एक मोमबत्ती के आकार की होती है कैंडलेस्टिक एक निश्चित समय में किसी भी stock की बढ़ने और घटने वाली कीमत के बारे में बताती है
सभी candlestick अलग-अलग समय के अनुसार shares की कीमत का प्रदर्शन करती है आप शेयर मार्केट में अलग-अलग time frame जैसे 1 minute, 5 M, 1 hours, 1D के अनुसार किसी भी स्टॉक की कीमत को देख सकते हैं
Share market में किसी भी शेयर की candle आपको चार प्रकार की जानकारी देती है
- Opening Price
- Closing Price
- High Price
- Low Price
यह candlestick के चार प्रकार आपको एक निश्चित समय में किसी भी Share की कीमत के उतार-चढ़ाव का प्रदर्शन करते हैं
सभी Candlestick अलग-अलग समय के अनुसार अपना रूप परिवर्तित करती रहती है
Whatsapp Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Telegram Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Candlestick History in hindi
सन 1850 में जापान के चावल बेचने वाले व्यापारियों ने कैंडलेस्टिक की शुरुआत की थी यह चावल व्यापारी candlestick के माध्यम से चावल की भविष्य में बढ़ने वाली कीमत का अंदाजा लगाते थे
आप Candlestick को नीचे दी हुई फोटो के माध्यम से देख सकते हैं
कैंडलेस्टिक का समय के साथ शेयर बाजार के अंदर सबसे ज्यादा उपयोग होने लगा है आज के समय कई सारे लोग कैंडलेस्टिक पेटर्न को देखकर ही शेयर बाजार में trading और investing करते हैं
किसी भी stock की कैंडलेस्टिक के माध्यम से भविष्य में बढ़ने और घटने वाली कीमत की भविष्यवाणी की जाती है
यह भी पढ़े 📚
कैंडलेस्टिक कितने प्रकार की होती है
जब आप share market में टेक्निकल एनालिसिस सीखते हैं तब आपको candlestick के कई सारे नाम सुनने को मिलते हैं क्योंकि technical analysis करते समय आपको chart पर कैंडलेस्टिक के कई सारे रूप देखने के लिए मिलते हैं
चलिए candlestick के दो मुख्य प्रकार के बारे में जानते हैं
- Bullish Candlestick – बुलिश कैंडलस्टिक
- Bearish Candlestick – बेयरिश कैंडलेस्टिक
Bullish Pattern | Bearish Pattern |
Inverted Hammer | Bearish Engulfing |
Morning Star | Bearish Harami |
Hammer | Shouting Star |
Bullish Engulfing | Pin Bar |
Morubozu | Evening Star |
Bullish Candlestick In hindi
जब किसी share की कीमत बढ़त 🔼 के साथ में बंद होती है तो इस प्रकार की कैंडल को बुलिश कैंडलस्टिक कहा जाता है चलिए bullish candlestick को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
मान लेते हैं किसी share की कीमत ₹100 पर खुलती है लेकिन कुछ समय के दौरान वह 105 रुपए पर जाकर बंद होती है चूकी यह बढ़त के साथ में बंद होती है इसलिए हम इसे बुलिश कैंडलस्टिक कहते हैं
Share bazaar में ज्यादातर बुलिश कैंडलस्टिक को हरे कलर के माध्यम से प्रदर्शन किया जाता है बुलिश कैंडलस्टिक कई प्रकार की होती है
- Bullish Engulfing
- Morubozu
- Inverted Hammer
- Bullish Harami
- Morning Star
- Hammer
Bearish Candlestick in hindi
इस प्रकार की candlestick को नकारात्मक कैंडल कहते हैं क्योंकि बेयरिश कैंडल के अंदर किसी भी शेयर की कीमत बढ़त के साथ में खुलती है
लेकिन गिरावट 🔽 के साथ में बंद होती है जिसके कारण इस बेयरिश कैंडल कहते हैं Bearish Candlestick का कलर लाल होता है
मान लेते हैं किसी स्टॉक की कीमत सुबह-सुबह ₹100 पर खुलती है लेकिन जब मार्केट बंद होता है तब उसे स्टॉक की कीमत 95 रुपए पर जाकर बंद होती है तो इसे हम बेयरिश कैंडल मानते हैं
क्योंकि आज के दिन इस share की कीमत गिरावट के साथ में बंद होती है आपको बेयरिश कैंडल कई सारे प्रकार Chart के ऊपर देखने को लिए मिलते हैं जैसे –
- Pin Bar
- Bearish Engulfing
- Evening Star
- Shouting Star
- Bearish Harami
कैंडलेस्टिक चार्ट क्या है
हमने आपको candlestick के अलग-अलग प्रकार के बारे में बताया है लेकिन जब सभी प्रकार की कैंडल एक साथ मिलती है तब एक कैंडलेस्टिक चार्ट बनता है
Candlestick chart को आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से देख सकते हैं
आपको कैंडलेस्टिक चार्ट के अंदर कई प्रकार की बुलिश कैंडल और बेयरिश कैंडल देखने के लिए मिलती है
आप technical analysis करते समय कैंडलेस्टिक चार्ट को अलग-अलग समय के अनुसार देख सकते हैं
Japanese candlestick kya hai
आपने कैंडलेस्टिक इतिहास के बारे में जाना है जब सन 1850 में चावल के व्यापारियों ने Candlestick की शुरुआत की थी तब इन व्यापारियों के साथ जापान का munehisa homma नाम का व्यक्ति भी शामिल था
इस व्यापारी ने चावल की कीमत के भविष्य में होने वाले उतार चढ़ाव का पता लगाने के लिए कैंडलेस्टिक का आविष्कार किया था क्योंकि यह व्यक्ति जापान से था
इसलिए आज के समय में candlestick को जैपनीज कैंडलेस्टिक के नाम से जाना जाता है हमारे द्वारा ऊपर बताई हुई कैंडल को ही Japanese candlestick कहते हैं
शेयर मार्केट में कैंडल क्या है
शेयर मार्केट में किसी भी शेयर की कीमत के उतार-चढ़ाव का पता लगाने के लिए candlestick का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि कैंडल के माध्यम से आप किसी भी शेयर की एक निश्चित समय के दौरान होने वाली movement का पता लगा सकते हैं
जब आप कैंडलेस्टिक पेटर्न को अच्छे से पढ़ना सीख जाते हैं तब आप किसी भी शेयर की कीमत का भविष्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का पहले से पता लगा सकते हैं
यदि आपको candlestick और chart pattern के बारे में और विस्तार से जानना है तो आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं क्योंकि बहुत जल्द हम आपको बारीकी के साथ शेयर मार्केट चार्ट कैसे पढ़ते हैं के बारे में बताने वाले हैं
What is Candlestick in hindi
किसी भी share में निश्चित समय के दौरान होने वाली मूवमेंट को candlestick के माध्यम से देखा जाता है कैंडल आपको अलग-अलग समय के दौरान होने वाली stock की मूवमेंट का प्रदर्शन करती है
Q. कैंडल क्या है ?
Ans. नियमित समय के दौरान किसी भी शेयर में होने वाली की कीमत के उतार और चढ़ाव को कैंडल के माध्यम से देखा जाता है
Q. कैंडलेस्टिक चार्ट कैसे पढ़े ?
Ans. जब आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना शुरू करते हैं तब आपको कैंडलेस्टिक चार्ट पढ़ना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप किसी भी शेयर की कीमत का अनुमान कैंडलेस्टिक चार्ट पढ़ कर ही पता लगा सकते हैं यदि आपको आसान भाषा में कैंडलेस्टिक चार्ट पढ़ना सीखना है तो आप इस लेख के अंत में दी हुई वीडियो को देख सकते हैं
Q. कैंडलेस्टिक का उपयोग ?
Ans. शेयर मार्केट में काफी लोगों को कैंडलेस्टिक का उपयोग करना नहीं आता है शेयर मार्केट में किसी भी शेयर की कीमत का अनुमान लगाने के लिए कैंडलेस्टिक का उपयोग किया जाता है क्योंकि कैंडल के माध्यम से किसी भी शेयर में होने वाली कीमत के उतार- चढ़ाव का पता लगाया जाता है
Whatsapp Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Telegram Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Candlestick Meaning in hindi
आज इस लेख ( कैंडलेस्टिक क्या होता है )में हमने आपको कैंडलेस्टिक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है इसके अलावा हमने आपको candlestick के उपयोग और कैंडलेस्टिक कहां से सीख सकते हैं ऐसे कई सारे सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है
यदि आपको कैंडलेस्टिक क्या होता है लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट ♥ करके जरूर बताएं इसके अलावा आप share market से संबंधित किस विषय के बारे में जानने के इच्छुक है वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं