ट्रेडिंग क्या है : ट्रेडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक व्यापारी के द्वारा किसी भी वस्तु को सस्ती कीमत में खरीद कर और महंगी कीमत में बेचकर मुनाफा कमाया जाता है ट्रेडिंग को हिंदी में व्यापार कहते हैं अक्सर Share Market में किसी भी कंपनी के शेयर को सस्ती कीमत में खरीद कर महंगी कीमत में बेचा जाता है इसे ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कहते हैं
आपने कई सारे लोगों को ट्रेडिंग के बारे में बात करते हुए सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेडिंग क्या है कैसे कुछ लोग Trading करके महीने का लाखों रुपए कमाते हैं ट्रेडिंग क्या होता है, ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है, ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में क्या अंतर है, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें, ट्रेडिंग कैसे सीखे और ट्रेडिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखें ऐसे ही कई सारे सवालों के जवाब हम आज के इस Blog के माध्यम से आपको देने वाले हैं
ट्रेडिंग क्या है
Share Bazaar में जब कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी के share को कम कीमत पर खरीदता है और कुछ समय इंतजार करने के बाद उसको महंगी कीमत पर बेच देता है उसे ही ट्रेडिंग कहते हैं चलिए हम आपको ट्रेडिंग क्या होती है उसे एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं
Trading Basice For Beginners
Exmpel : आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस पूरी दुनिया में सारे कार्य trading के माध्यम से ही होते हैं लेकिन कैसे चलिए हम आपको समझते हैं जब आप बाजार में सब्जी खरीदने के लिए जाते हैं तो सब्जी बेचने वाला किसी और से सब्जी खरीद कर लाता है और फिर बीच में अपना कुछ मुनाफा जोड़कर आपको बेच देता है
तो इस प्रकार से यह भी एक प्रकार की trading ही है इसी तरह से आप जिस भी वस्तु को खरीदने हैं उन सभी की ट्रेडिंग ही की जाती है लेकिन अब आप शेयर मार्केट में कैसे ट्रेडिंग कर सकते हैं चलिए इसे समझते हैं
Whatsapp Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Telegram Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
शेयर मार्केट ट्रेडिंग क्या है
जब आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आप किसी भी कंपनी के share को खरीद कर कई सालों तक hold करके रखते हैं और फिर जब आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो जाता है तब आप उसे कंपनी के शेयर को बेच देते हैं
लेकिन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए आपको इतना समय नहीं मिलता है जब आप share market में trading करते हो तो आपको किसी भी कंपनी के share को चालू मार्केट में 9:15 के बाद में खरीदना होता है और 3:30 से पहले उसे शेयर को बेचकर market से निकलना होता है अब इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको फायदा और नुकसान जो भी होता है लेकिन आपके पास में बस एक दिन का ही टाइम होता है
ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में क्या अंतर है
Share Market में आने वाले नए लोगों को लगता है की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग एक ही होती है क्योंकि दोनों में ही किसी भी शेयर को सस्ती कीमत पर खरीदना होता है और महंगी कीमत पर बेचना होता है लेकिन trading और Investing एक होती है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है चलिए हम आपको बताते हैं
Trading In Hindi
- जब आप ट्रेडिंग करते हो तो इसे बहुत ही कम समय के लिए करते हैं आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग 5 मिनट, 30 मिनट या 1 घंटे के लिए कर सकते हैं और आप स्विंग ट्रेडिंग करते हैं तो इसे आप कुछ दिन या कुछ महीनो के लिए भी कर सकते हैं
- ट्रेडिंग में पैसा कम समय में बनता है लेकिन नुकसान होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है क्योंकि आपके यहां पर एक ही दिन में किसी भी कंपनी के शेर को खरीदना और बेचना होता है
- ट्रेडिंग करते वक्त हम किसी भी शेर की कीमत और टेक्निकल चार्ट को देखकर ट्रेडिंग करते हैं इसलिए इसे हम टेक्निकल एनालिसिस कहते हैं
Investing In Hindi
- इन्वेस्टिंग करते समय बहुत ही ध्यान से किसी भी कंपनी के शेर को खरीदा जाता है इन्वेस्टिंग करते समय किसी भी कंपनी के फंडामेंटल की रिसर्च करते हैं क्योंकि इन्वेस्टमेंट में आप किसी भी कंपनी के शेर को कई सालों तक होल्ड करके रखते हैं
- जब आप इन्वेस्टिंग करते हैं तो आपको फायदा बहुत ही ज्यादा इंतजार करने के बाद मिलता है लेकिन इन्वेस्टिंग में आपके पैसों का नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम होती है
- इन्वेस्टिंग में किसी भी कंपनी के बिजनेस का बहुत ही अच्छे से रिसर्च किया जाता है इस फंडामेंटल एनालिसिस कहते हैं
Investing🏢 | Trading 📈 |
Low Risk | High Risk |
Technical Analysis | Fundamental Analysis |
1 Minutes, 5 Minutes and 1 Hours | 3 Years, 5 Years and 10 Years |
Chart Pattern | Business |
Fast Profit or Fast Loss | High Profit Low Loss |
ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है
यदि हम पूरी दुनिया की बात करते हैं तो Trading के कई सारे प्रकार है लेकिन हम शेयर मार्केट की बात कर रहे हैं तो share market में trading चार प्रकार की होती है चलिए जानते हैं
- Scalping Trading
- Intraday Trading
- Swing Trading
- Position Trading
स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है
स्काल्पिंग ट्रेडिंग बहुत ही कम समय के लिए की जाती है इस ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा संख्या में शेयर खरीदते हैं और सिर्फ कुछ कीमत बढ़ने पर ही उन सभी share को बेच देते हैं स्काल्पिंग ट्रेडिंग कम से कम 1 मिनट, 5 मिनट या 10 मिनट के लिए की जाती है
मान लेते हैं आप किसी कंपनी के 1000 शेयर ₹100 की कीमत पर खरीदते हैं और जब उसे कंपनी का share अगले 5 मिनट में 101 रुपए हो जाता है तो आप ₹1000 का प्रॉफिट कमाकर जल्दी से बाहर निकल जाते हैं आप स्किपिंग ट्रेडिंग पर हमारे द्वारा लिखे गए संपूर्ण Blog को पढ़ सकते हैं 👇👇👇
Scalping Trading क्या होती है | Scalping Trading Meaning in Hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है
जब आप intraday trading करते हैं तो इस ट्रेडिंग में आप किसी भी कंपनी के शेयर को बहुत ही कम समय जैसे 15 मिनट, 30 मिनट 1 घंटे के लिए hold करके रखते हैं और उसी दिन प्रॉफिट कमाकर निकल जाते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग में आप किसी भी कंपनी के शेयर को एक ही दिन में खरीदते और बेचते हैं Intraday Trading पर आप हमारे द्वारा लिखा गया पूरा Blog यहां पढ़ सकते हैं 👇👇👇
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है | Intraday Trading करना सीखे
स्विंग ट्रेडिंग क्या है
इस प्रकार की trading में आप किसी भी कंपनी के share को कुछ दिन या कुछ हफ्ते के लिए hold करके रखते हैं और जब आपको कुछ दिनों में अच्छा प्रॉफिट होता है तो आप इसे बेचकर मुनाफा कमाते हैं शेयर मार्केट में काम करने वाले अनुभवी लोगों का मानना है कि नए लोगों को Swing trading के माध्यम से ही अपनी trading journey की शुरुआत करनी चाहिए, लेकिन इससे पहले आप हमारे द्वारा लिखा गया स्विंग ट्रेडिंग पर पूरा blog यहां पढ़ सकते हैं👇👇👇
Swing Trading क्या है | Swing Trading करना सीखे
पोजीशनल ट्रेडिंग क्या है
पोजीशनल ट्रेडिंग में आप किसी भी कंपनी के share को कुछ week या कुछ महीनो तक के लिए hold करके रखते हैं और जब आपको यहां पर अच्छा प्रॉफिट होता है तब आप अपने profit को book करके मुनाफा कमाते हैं position trading एक प्रकार से Short Term Investment ही माना जाता है
ट्रेडिंग कैसे सीखे
Share Market में आने वाले नए लोगों को यह सवाल होता है कि ट्रेडिंग कैसे सीखते हैं हम आपको बताते कि आप आज के समय में Trading इंटरनेट के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं लेकिन आपको बस एक बात का ध्यान रखना है कि आप उन लोगों से सीखे जो share bazaar में नियमित रूप से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते हैं
यदि आपको सच में trading सीखने की रुचि है तो आप हमारी वेबसाइट www.stopparega.com को नियमित रूप से फॉलो कर सकते हैं इसके अलावा आप अपनी इच्छा अनुसार YouTube और Google पर अन्य वेबसाइट के Blog पढ़कर और Video देखकर भी ट्रेडिंग सीख सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें
Share market में intraday trading करने के लिए बहुत ज्यादा होमवर्क करने की आवश्यकता होती है यदि आप नये है तो intraday trading बिल्कुल भी ना करें, लेकिन यदि आपको इंट्राडे ट्रेडिंग सीखनी है तो आप पेपर ट्रेडिंग का सहारा ले सकते हैं यदि आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में अच्छी खासी नॉलेज है और
आप इसे करना चाहते हैं तो आप रोज सुबह जब Share Market खुलता है तो आप उन shares में Intraday trading करें जो 52 Week के high है या जो share एक रेंज का Brackout कर रहे हो ऐसे शेयर को आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अपनी watchlist में शामिल कर सकते हैं
Whatsapp Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Telegram Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
यह भी पढे 📚
- पेपर ट्रेडिंग कैसे करें | Phone Se Paper Trading Kaise Kare
- शेयर बाजार कब खुलता है | Share Market Open Or Close Time India
- सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है |Support and Resistance का संपूर्ण ज्ञान
ट्रेडिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखें
Trading करते वक्त आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से कई सारे लोग रोज लाखों रुपए कमाते हैं तो कुछ लोग लाखों रुपए गवाते भी है इसलिए ट्रेडिंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए चलिए जानते हैं
- ट्रेडिंग करते वक्त आपको हमेशा रिस्क मैनेजमेंट करके रखना चाहिए जैसे कि आपके पास में ट्रेडिंग करने के लिए ₹100000 है तो आप सिर्फ ₹10000 या ₹20000 से ही ट्रेडिंग करें आपको कभी भी ट्रेडिंग करते समय पूरा पैसा नहीं लगना चाहिए
- आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके पूरे दिन ट्रेडिंग करने की जरूरत नहीं है आपको दिन में सिर्फ दो या तीन ट्रेड ही लेने चाहिए
- यदि मार्केट आपको प्रॉफिट देता है तो आप उसे प्रॉफिट को सेव करके रखो कभी भी लालच में आकर उसे प्रॉफिट को बड़ा करने के चक्कर में बड़ा लॉस नहीं कर देना चाहिए
- अपने नियम बनाओ और उन नियमों के अनुसार रोज आपको मार्केट को कितना नुकसान(loss) देना है और कितना फायदा(profit) लेना है वह सभी एक कॉपी में पहले से ही लिख कर रखना चाहिए
- आपको शेयर मार्केट में कभी भी ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की शुरुआत लोन लेकर या किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर नहीं करनी चाहिए आपको हमेशा अपने पैसों से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करनी चाहिए जिसे आप पूरी तरीके से खोने के लिए तैयार है क्योंकि यह
“शेयर मार्केट है यहां पर कुछ भी हो सकता है”
Trading का संपूर्ण ज्ञान FAQ
हां, आप इंट्राडे ट्रेडिंग से रोज पैसा कमा सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको शेयर मार्केट और टेक्निकल एनालिसिस के बारे में बहुत ही गहराई से सीखने की आवश्यकता है क्योंकि बिना सीखे आप शेयर मार्केट में बिल्कुल भी पैसा नहीं कमा सकते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीखने पर ध्यान केंद्रित करें
जब एक नया व्यक्ति शेयर मार्केट में आता है तो उसको लगता है कि वह किसी भी व्यक्ति के कोर्स को खरीद कर शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ सीख जाएगा लेकिन यह बिल्कुल गलत धारणा है क्योंकि शेयर मार्केट के अनुभवी लोगों का कहना है कि मार्केट को आप समय के साथ में ही सीख सकते हैं इसलिए यदि आप नए हैं और किसी भी व्यक्ति के कोर्स को खरीद कर शेयर मार्केट सीखने का इरादा बना रहे हैं तो हमारी सलाह है कि आप किसी भी व्यक्ति के कोर्स को ना खरीदे और ज्यादा से ज्यादा फ्री की वीडियो और blog को पढ़कर ही सीखने का प्रयास करें
जब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको यहां पर एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है जब आप अपने डिमैट अकाउंट का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल या लैपटॉप का माध्यम से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदनते हैं और बेचते हैं तो इसे ऑनलाइन ट्रेडिंग कहते हैं दुनिया पर कहीं पर भी बैठकर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हैं
शेयर मार्केट में दो तरीके से लोग पैसा कमाते हैं कुछ लोग इन्वेस्टिंग करते हैं और कुछ लोग ट्रेडिंग करते हैं लेकिन जब कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहता है तो उसे अपने ब्रोकर से बात करके ट्रेडिंग अकाउंट भी खुलवाना होता है जहां पर वह रोज मार्केट खुलने के बाद में ट्रेडिंग कर सकता है इसलिए जो व्यक्ति इंट्राडे ट्रेडिंग करता है उसे ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने की आवश्यकता होती है
Beginners Trading कैसे Start करें Conclusion
आज हमने आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्या होती है और Trading कितने प्रकार की होती है इन सभी के बारे में बताने का प्रयास किया है साथ ही हमने आपको इस लेख के माध्यम से ट्रेडिंग से संबंधित संपूर्ण सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है
हम आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद में ट्रेडिंग क्या है, के सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे, यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट ♥ करके जरूर बताइए
Whatsapp Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Telegram Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |