Swing Trading क्या है | Swing Trading करना सीखे

Swing Trading क्या है : Share Market में पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन शेयर मार्केट में आने वाले नए लोगों के लिए swing trading पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जहां पर कम risk लेकर समय के साथ मे में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं और Swing Trading से पैसा कमाने चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योंकि आज हम आपको स्विंग ट्रेडिंग क्या है, स्विंग ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान, swing trading कैसे की जाती है, best swing trading strategy और इसके साथ ही swing trading से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं

Swing Trading Kya Hai

स्विंग ट्रेडिंग शेयर मार्केट में काम करने का एक ऐसा तरीका है जहां पर आप सिर्फ 10 से 15 दिनों के भीतर एक अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं स्विंग ट्रेडिंग के अंदर आपको Market के sentiment के साथ में अपने पैसे को invest करना होता है

Swing trading में आपको किसी भी stock का technical Anlyasis करके उसके support और resistance के बारे में पता लगाना होता है यदि कोई stock support के पास में है और वहां पर ऊपर जाने के सिग्नल दे रहा है तो आप ऐसे स्टॉक में swing trading कर सकते हैं

आप अगर शेयर मार्केट में एक महीने में 2 से 3 अच्छे Share में swing trading करना सीख गए तो आप यहां से 15% से 30% का प्रॉफिट आराम से निकाल सकते हैं आपको बस शेयर मार्केट में पूरी Risk management के साथ में कार्य करना है swing trading शेयर मार्केट में आने वाले नए लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है

आपको शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज है और आपने कभी भी intraday trading की है तो आपने swing trading भी जरूर की होगी जहां पर आप मार्केट से किसी एक स्टॉक को select करके सस्ते में खरीद कर महंगे में बेच देते हैं

आपके साथ में कभी ना कभी ऐसा हुआ होगा कि आपने किसी Stock को Long term के लिए खरीदा होगा और उसे स्टॉक में आपको सिर्फ 15 से 20 दिन के अंदर ही अच्छा प्रॉफिट दिखने लग गया होगा तो आपने उसे बेच दिया होगा तो इसे ही स्विंग ट्रेडिंग कहते हैं जहां पर आप कम समय में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं

Swing Trading में कई बार सिर्फ दो से तीन दिन के भीतर भी बहुत ही अच्छा प्रॉफिट देखने को मिल जाता है लेकिन कई बार मार्केट सुस्त रहता है जिसके कारण target मिलने में 15 दिन या 1 महीने से ज्यादा का समय भी लग जाता है मतलब हम यहां पर कुछ भी फिक्स मन कर नहीं चल सकती कि हमें सिर्फ 10 से 15 दिन के भीतर स्विंग ट्रेडिंग में प्रॉफिट ही होगा

यह भी पड़े 📖

स्विंग ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या है

Share Market में पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं और इन सभी तरीकों के फायदे भी है और नुकसान भी लेकिन अभी हम swing trading के फायदे और नुकसान के बारे में बात करने वाले हैं

आपको स्विंग ट्रेडिंग में किस प्रकार से ज्यादा फायदा हो सकता है साथ ही आपको swing trading में किस प्रकार से बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है तो चलिए दोनों पहलुओं के बारे में जानते हैं

स्विंग ट्रेडिंग के फायदे

शेयर मार्केट में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने कभी ना कभी स्विंग ट्रेडिंग जरूर करी होती है शेयर मार्केट में आने वाले नए लोगों को swing ट्रेडिंग करने की ही सलाह दी जाती है

तो चलिए हम जानते हैं की swing trading के क्या फायदे हैं जिसके कारण ज्यादातर लोग swing trading को करते हैं

  1. Position Trading : जब आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको प्रॉफिट कमाने के लिए बहुत ही ज्यादा समय का इंतजार करना होता है लेकिन स्विंग ट्रेडिंग में आप बहुत ही कम समय में 5% से 10% का प्रॉफिट लेकर आसानी से निकाल सकते हैं जिसके कारण आपको positionel trade की जैसे ज्यादा समय तक रुकने की जरूरत नहीं पड़ती है
  2. Fundamental Anlyasis : जब आप Positional trading करते हैं तो वहां पर आपको प्रत्येक share के fund भी करने होते हैं लेकिन यदि आप स्विंग ट्रेडिंग करते हैं और आपको टेक्निकल एनालिसिस आता है तो आप बिना fundamental anlyasis करें बगैर भी स्टॉक में swing trading कर सकते हैं
  3. Intraday Trading : swing trading में intraday trading से कम रिस्क होता है क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग में आपके सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह होता है कि आपको एक ही दिन में किसी भी स्टॉक को खरीदना और बेचना होता है लेकिन यदि आप स्वयं ट्रेडिंग करते हैं तो यहां पर आप किसी भी स्टॉक को 5 दिन से 10 दिन या 1 महीने तक भी होल्ड कर सकते हैं

स्विंग ट्रेडिंग के नुकसान

Share Bazaar में आने वाले नए लोगों को swing trading के नुकसान के बारे में नहीं पता होता है जिसके कारण वह बहुत ही ज्यादा नुकसान कर लेते हैं लेकिन हम आपको swing trading के फायदे के बारे में ही नहीं बल्कि स्विंग ट्रेडिंग के नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताने वाले हैं

  1. Long Term Profit : स्विंग ट्रेडिंग में कई बार ऐसा होता है कि आपने किसी स्टॉक को 15 दिनों से एक महीने के लिए Hold किया और बाद में अपने 10% से 12% का प्रॉफिट बुक कर लिया लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह Share रुकता ही नहीं है और 12% प्रॉफिट की जगह कुछ ही दिनों में 20% का प्रॉफिट और फिर 25% का प्रॉफिट भी देकर चला जाता है जिसके कारण हमें जो लंबे समय में एक अच्छा प्रॉफिट हो सकता था वह swing trading की वजह से नहीं हो पता है लेकिन यदि आपको मार्केट का सेंटीमेंट के बारे में पता है तो आप आसानी से अपने Profit को trail करते हुए hold कर सकते हैं
  2. Over Night Risk : जब आप swing trading करते हैं तो आपको मार्केट के technical analysis के बारे में तो पता होता है लेकिन कई बार मार्केट में ऐसी Negative News आ जाती है जिसके कारण मार्केट बहुत बड़ा Gep-Up और Gap-Down खुल जाता है जिसके कारण swing trading में overnight risk होता है
  3. शेयर मार्केट में आने वाले नए लोग स्विंग ट्रेडिंग से बहुत ही ज्यादा भावनाएं जोड़ लेते हैं और जब उनको लॉस होता है तब भी वह उसे share को Hold करके रखते हैं कि जब तक यह प्रॉफिट में नहीं आता है तब तक मैं इससे नहीं निकलेगा जो की एक बहुत ही बड़ी बेवकूफी है इसलिए आपको हमेशा स्विंग ट्रेडिंग में proper risk management के साथ में ही कार्य करना है

स्विंग ट्रेडिंग कैसे की जाती है

Swing Trading करने के लिए आपको शेयर मार्केट के किसी भी एक Share को कम पैसों में खरीद कर ज्यादा पैसों में बेचना होता है स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आपको भारत में काम करने वाले किसी भी एक Broker के साथ में अपना Demat account खुलवाना है

आप उसे डिमैट अकाउंट में पैसे ऐड करके मार्केट की basic और advance knowledge लेकर स्विंग ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए हमें मार्केट के टेक्निकल एनालिसिस के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी होनी चाहिए साथ ही Swing trade करने के लिए आपके पास में एक ऐसी स्ट्रेटजी होनी चाहिए जहां पर आपको Proper entry और exist मिल सके चलिए हम आपको स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए Strategies के बारे में बताते हैं

Swing Trading strategy hindi

स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आपको कई प्रकार के स्ट्रेटजी मिल जाती है यदि आप YouTube पर swing trading strategy सर्च करते हैं तो आपको बहुत सारी स्ट्रेटजी देखने को मिल जाती है आपको इंटरनेट पर स्विंग ट्रेडिंग के बारे में कई प्रकार की स्ट्रेटजी देखने को मिलती है

लेकिन आपके लिए हमारा सुझाव यही रहेगा की आपको स्विंग ट्रेडिंग करते समय कौन सी strategy पसंद आती है आप उसी को follow कर सकते हैं लेकिन फिर भी हम आपको कुछ अच्छे से swing trading strategies के बारे में बताने का प्रयास करते हैं

News Swing Trading Strategy

यदि आपको share market में swing trading करनी है तो आपको शेयर मार्केट से संबंधित आने वाली प्रत्येक news से अपडेट रहना होगा तो आपको इस न्यूज़ का फायदा swing trading करने में होने वाला है आपको एक बात हमेशा ध्यान रखती है कि जब भी किसी स्टॉक को लेकर मार्केट में अच्छी न्यूज़ आती है

तो ज्यादातर टाइम यह देखा गया है कि वह स्टॉक अगले कुछ दिनों तक ऊपर जाने वाला है तो अगर आप न्यूज़ का पता लगा कर समय के साथ में उसे स्टॉक में खरीदारी कर लेंगे तो आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है

  • आप शेयर मार्केट में नए है तो आपको पहले share market की प्रत्येक News से अपडेट रहना होगा
  • यदि आपको न्यूज़ के अनुसार share market में swing trading करना पसंद नहीं है तो आप जब भी किसी स्टॉक के बारे में news आती है तो आप उसके बारे में जानकारी जरूर रख सकते हैं और देख सकते हैं की न्यूज़ आने के बाद में उसे स्टॉक ने कितना % का रिटर्न दिया है

Chart Basis Swing Trading Strategy

Technical Chart 📈 के अनुसार जो swing trading करने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस के बारे में नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है बिना टेक्निकल एनालिसिस नॉलेज के बिना आप चार्ट के अनुसार swing trading नहीं कर सकते हैं और अगर आपको टेक्निकल एनालिसिस के बारे में नॉलेज है

तो आप टेक्निकल चार्ट को पढ़कर स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं साथ ही हम आपको बता देते हैं की टेक्निकल चार्ट को पढ़ने का तरीका प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग होता है तो आपको सबसे अच्छा कौन सा तरीका लगता है आप उसी को फॉलो कर सकते हैं

  • आप चार्ट पर swing trading करने के लिए टेक्निकल indicaters का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • Swing Trading में आप simple moving average, MACD, RSI और EMA जैसे इंडिकेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं

Swing Trading Stock Selection

जब कोई व्यक्ति Swing ट्रेडिंग करने के लिए आता है तो उसके सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह आता है कि तुम ट्रेडिंग कौन से स्टॉक में करनी है तो हम आपको एक तरीका बताते हैं जहां पर आप आसानी से अच्छे से bast swing trading stocks का सिलेक्शन कर सकते हैं

आपको Google पर 52 week high stock nse के बारे में search करना है क्योंकि ज्यादातर 52 week high को cross करने वाले स्टॉक Bulles होते हैं और उनकी कीमत बहुत ही तेजी से बढ़ने की संभावना रहती है

स्विंग ट्रेडिंग में 52 Week के ऊपर Seated करने वाले share में आप टेक्निकल एनालिसिस करके swing trading कर सकते हैं यदि आपको टेक्निकल एनालिसिस करना नहीं आता है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए technical Analysis और Support And Resistance article को पढ़ सकते हो

Swing Trading Meaning FAQ

Swing trade. कितने दिनों के लिए किया जाता है

स्विंग ट्रेडिंग में खरीदे गए किसी भी स्टॉक को हम कम से कम एक दिन और ज्यादा से ज्यादा 30 दिनों तक होल्ड कर सकते हैं तो इस प्रकार हम ज्यादा से ज्यादा स्विंग ट्रेडिंग 30 दिनों तक कर सकते हैं

स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने

Swing ट्रेडिंग के लिए आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके स्विंग ट्रेडिंग के लिए अच्छे स्टॉक चुन सकते हैं

स्विंग ट्रेडिंग क्या होता है

जब आप किसी भी स्टॉक को एक दिन या उससे ज्यादा दिनों के लिए hold करते हैं तो उसे स्विंग ट्रेडिंग कहते हैं

भारत में स्विंग ट्रेडिंग कैसे सीख सकता हूं

यदि आप भारत में स्वयं ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब और गूगल का सहारा लेक लेकर आसानी से फिल्म डबिंग सीख सकते हैं

स्विंग ट्रेडिंग के लिए कितना पैसा चाहिए

आपको स्विंग ट्रेडिंग सिर्फ सीखने के लिए करनी है तो आप ₹5000 से ₹10000 तक के पैसों से आसानी से सीख सकते हैं लेकिन यदि आपको शेयर मार्केट से सिम ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा कमाना है तो आपके पास में काम से कम ₹30000 से ₹50000 तक होने चाहिए

Swing Trading Kya Hai Conclusion

आज के इस Swing Trading क्या है Swing Trading करना सीखे लेख में हमने आपको स्विंग ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है हमने आपको स्विंग ट्रेडिंग क्या है, Swing Trading के फायदे और नुकसान के साथ स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के बारे में भी बताया है

लेकिन यदि आपका अब भी इस Swing Trading क्या है Swing Trading करना सीखे लेख को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप इसे हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं

Leave a Comment