स्टॉप लॉस ऑर्डर क्या होता है | स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं

यदि आप अपने जीवन में स्टॉक मार्केट को आजीविका का साधन बनाना चाहते हैं तो आपका स्टॉपलॉस के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि Stop loss order आपके ट्रेडिंग करियर में बहुत बड़ा लॉस होने से बचाता है

Stop loss order हमेशा आपके पैसों के लिए प्रोटेक्शन का कार्य करता है आज के इस लेख में हम आपको स्टॉपलॉस से संबंधित नीचे दिए हुए सभी सवालों के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं

स्टॉप लॉस क्या होता है, स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं, स्टॉप लॉस कितने प्रकार के होते हैं, स्टॉप लॉस के फायदे क्या है, स्टॉप लॉस के नुकसान क्या है, इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस क्या होता है एंजेल वन में स्टॉप लॉस कैसे लगते हैं जीरोधा में स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं

स्टॉप लॉस ऑर्डर क्या होता है

आपको स्टॉप लॉस ऑर्डर क्या होता है के बारे में अच्छे से जानना है लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है की Stoploss शब्द में ही इस पूरे लेख का सार छिपा हुआ है लेकिन कैसे चलिए हम आपको बताते हैं

हम सबसे पहले Stoploss शब्द को दो भागों में विभाजित करते हैं – Stop+Loss

  1. Stop
  2. Loss

Stop – स्टॉप का मतलब होता है किसी भी वस्तु को रोकना अब यही stop आपके Trading में नुकसान को रोकता है

Loss – लॉस का मतलब होता है नुकसान जो आपको ट्रेडिंग करते समय होता है चलिए अब हम आपको स्टॉपलॉस शब्द के पूरे मतलब को समझते हैं

Stoploss – स्टॉप लॉस का मतलब नुकसान को रोकना होता है जब आप share bazaar में trading करते हैं तब आपको बहुत तेजी से मुनाफा होता है लेकिन यदि मार्केट आपके Analyse 📈 के विरुद्ध जाने लग जाए तो आपको बहुत बड़ा घाटा भी हो सकता है

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब कोई नया व्यक्ति शेयर मार्केट में पहली बार आता है तो वह प्रॉफिट के समय अपने ट्रेड को जल्दी से क्लोज कर देता है लेकिन जब उसको नुकसान होता है तब वह बहुत देर तक उसे होल्ड करके रखता है जिसके कारण उसे बहुत बड़ा लॉस (Big Loss) हो जाता है

इसलिए आपको पहले से ही अपना एक स्टॉपलॉस आर्डर लगा के रखना चाहिए ताकि Stop loss ऑर्डर के कारण आप बहुत बड़ा लॉस होने से बच जाते हैं

Whatsapp Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Telegram Channel 👉यहां क्लिक करें 😍

स्टॉप लॉस ऑर्डर कैसे लगाते हैं

स्टॉप लॉस आर्डर लगाने के लिए आपके पास में किसी भी शेयर के अंदर पहले से पोजीशन होना आवश्यक है मान लेते हैं कि आपके पास में xyz लिमिटेड कंपनी के ₹500 की प्राइस पर 100 शेयर मौजूद है अब आपको इन 100 Shares का ₹490 पर Stop loss order लगाना है

तो स्टॉप लॉस आर्डर लगाने के लिए आपको अपने ब्रोकर के एप्लीकेशन में जाकर SL-M ऑर्डर पर क्लिक करके स्टॉप लॉस आर्डर लगा सकते हैं हम आगे स्टॉपलॉस ऑर्डर कैसे लगाते हैं इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझेंगे

यह भी पढ़े 📚

स्टॉप लॉस आर्डर कितने प्रकार के होते हैं

शेयर बाजार में काम करने वाले ज्यादातर लोगों को स्टॉपलॉस कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में नहीं पता होता है लेकिन हम आपको बता दें की stop loss दो प्रकार के होते हैं

  1. Market Order Stoploss
  2. Limit Order Stoploss

Market Order Stoploss क्या है

मान लेते हैं आपने HDFC Bank के शेयर को ₹1000 के भाव पर 50 क्वांटिटी खरीदी है अब आपको hdfc बैंक में ₹5 का नुकसान उठाना है

तो आपको hdfc बैंक के Sell पर click करना है अब Order Type में जाकर SL-M ऑर्डर पर click करना है जैसे ही आप SL-M ऑर्डर पर क्लिक करते हैं आपके सामने ट्रिगर प्राइस का एक ऑप्शन खुलता है

अब आपके यहां पर HDFC Bank 🏦 के 995 रुपए के भाव को डालकर Order Place कर देना है

इसके बाद जब भी hdfc बैंक का भाव 995 रुपए पर आता है तो आपका stop loss order ऑटोमेटिक आपकी position को close कर देता है जिसके कारण आप शेयर मार्केट में बहुत बड़ा लॉस होने से बच जाते हैं

Limit Order Stoploss क्या है

लिमिट ऑर्डर स्टॉप लॉस market order stop loss के जैसा ही होता है लेकिन इसमें कुछ बिंदु चेंज हो जाता है मान लेते हैं अपने एचडीएफसी बैंक के 50 शेयर ₹1000 के भाव पर खरीद रखे हैं

अब आपको stop loss लगाने के लिए sell ऑर्डर पर click करना है और order type में SL पर click करना है जैसे ही आप SL पर Click करते हैं आपके सामने दो ऑप्शन खुलते हैं

पहला लिमिट प्राइस और दूसरा ट्रिगर प्राइस अब मान लेते हैं आपको ₹5 का stoploss लगाना है तो आपको limit price में 995 का Price डाल देना है

साथ ही आपको triggere price में stoploss और buying price के बीच के संख्या को डालना है ध्यान रहे ट्रिगर प्राइस हमेशा स्टॉप लॉस के थोड़ा सा ऊपर रहना चाहिए

अब यदि आपका Stoploss 995 है तो आपका ट्रिगर प्राइस 996 रुपए होना चाहिए अब जैसे ही hdfc Bank की price 996 रुपए पर आती है तो आपका order exchange पर चला जाएगा और 995 रुपए आने पर ऑटोमेटिक Stoploss hit हो जाएगा

स्टॉप लॉस के फायदे क्या है

जब आप share market में trading करते हैं लेकिन ट्रेडिंग करते समय आप Stoploss order का इस्तेमाल करते हैं तो आप शेयर मार्केट के चुनिंदा लोगों में शामिल हो जाते हैं

क्योंकि Share bazaar में ज्यादातर trading करने वाले लोग stop loss का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिसके कारण उनका बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है चलिए हम आपको स्टॉपलॉस के फायदे के बारे में बताते हैं

  • जब आप स्टॉप लॉस ऑर्डर लगते हैं तो आपको बहुत बड़ा लॉस नहीं होता है
  • Trading करते समय स्क्रीन पर लॉस देखकर कई बार डर लगता है जिसके कारण आप लॉस को लेकर उसे Trade से निकल नहीं पाते हैं इस वजह से आपको बहुत बड़ा लॉस हो जाता है इसलिए आप स्टॉप लॉस ऑर्डर लगाकर बड़ा बड़ा लॉस होने से बच सकते हैं
  • शेयर बाजार में कई बार बहुत ही ज्यादा हलचल रहती है जिसके कारण आपको एक ही मिनट में बहुत बड़ा प्रॉफिट और लॉस देखने को मिल जाता है बाजार की ज्यादा वोलैटिलिटी में आप stop loss order का इस्तेमाल करके हमेशा अपने लॉस को कम कर सकते हैं

स्टॉप लॉस के नुकसान क्या है

हमने आपको stoploss order के फायदे बताएं लेकिन आपको स्टॉपलॉस ऑर्डर के नुकसान के बारे में भी जानना जरूरी है क्योंकि कई बार ट्रेडिंग करते समय स्टॉपलॉस ऑर्डर की वजह से आपको कई सारे नुकसान होते हैं

  • शेयर बाजार में कई बार आपका Stoploss hit होने के बाद में ही मार्केट ऊपर जाता है
  • यदि आप सही जगह पर Stoploss नहीं लगते हैं तो मार्केट हमेशा आपके stoploss को hit करता है जिसके कारण आपको धीरे-धीरे बहुत बड़ा दोस्त हो जाता है
  • Stock market में कई बार मार्केट में बहुत ही तेज हलचल होती है जिसके कारण आपका स्टॉपलॉस ऑर्डर हिट नहीं होता है इस वजह से आपको बहुत बड़ा लॉस हो जाता है इसलिए हमेशा स्टॉप लॉस आर्डर लगाने के बावजूद भी अपने ट्रेड को देखते रहना चाहिए

जीरोधा में स्टॉपलॉस कैसे लगाते हैं

यदि आपके पास में Zerodha kite broker का Demat account है तो आप आसानी से stop loss लगा सकते हैं हमने आपको नीचे एक फोटो के माध्यम से बता रखा है कि आप zerodha में कहां से stoploss लगा सकते हैं

  1. सबसे पहले आपने जिस भी स्टॉक को खरीद रखा है उसके Sell button पर click करना है
  2. Sell बटन पर click करने के बाद में आपको order type में SL पर Click करना है
  3. SL पर Click करने के बाद में आपको वह Price डालनी है जहां पर आप स्टॉपलॉस लेकर निकलना चाहते हैं
  4. स्टॉप लॉस प्राइस डालने के बाद में stoploss trigger price डालनी है याद रखना ट्रिगर प्राइस हमेशा stop loss price से ऊपर रहनी चाहिए
  5. Trigger price डालने के बाद में आप अपने order को Execute कर दीजिए
  6. अब जैसे ही मार्केट आपकी trigger price के पास में आता है तो आपका order exchange में चला जाएगा और जैसे ही आपका stop loss price आता है आप ऑटोमेटिक उसे trade से exit हो जाएंगे

इस तरीके से आप zerodha में स्टॉप लॉस आर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप किसी स्टॉक को Sell करते हैं और फिर उसमें stop loss लगाना चाहते हैं तो आपके ऊपर बताई हुई जानकारी का बिल्कुल उल्टा करना है

एंजेल वन में स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं

आप share bazaar में angel one broker का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर भी stoploss लगाना बहुत ही आसान है आप नीचे दी हुई फोटो के माध्यम से एंजेल वन में स्टॉपलॉस लगाना सीख सकते हैं

  1. सबसे पहले जिस स्टॉक को आप बेचना चाहते हैं उसके sell button पर click करना है
  2. Sell button पर click करने के बाद में आपको stop loss order को चालू(on) करना है
  3. स्टॉप लॉस ऑर्डर को चालू करने के बाद में आपको trigger price और limit price डालनी है
  4. यह सब करने के बाद में आपको sell button पर click करके order को place कर देना है
  5. अब जैसे ही आपके द्वारा खरीदे हुए stock की price आपके stop loss order के पास में आती है तो वह ऑटोमेटिक आपको trade से बाहर निकाल देगा

इस प्रकार आप Angel One Broking का इस्तेमाल करके stop loss order लगा सकते हैं

What is Stop Loss in Hindi

Stop loss Order किसी निश्चित कीमत पर शेयर को खरीदने और बेचने के लिए ब्रोकर को दिया जाता है एक निश्चित कीमत पर खरीदने और बेचने के लिए स्टॉप लॉस आर्डर का इस्तेमाल किया जाता है

Q. इंट्राडे में स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं ?

Ans. जब आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तब आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके किसी भी शेयर में स्टॉप लॉस आर्डर लगा सकते हैं शेयर बाजार के सारे stop loss इंट्राडे के दौरान ही लगते हैं

Q. स्टॉप लॉस आर्डर कितने समय तक चलता है ?

Ans. जब आप ट्रेडिंग करते हैं तब आपके स्टॉपलॉस ऑर्डर सिर्फ एक दिन के लिए चलते हैं लेकिन यदि आप इन्वेस्टिंग में Stoploss लगाना चाहते हैं तो वहां पर आप कुछ दिनों के लिए स्टॉपलॉस ऑर्डर लगाकर रख सकते हैं आप लंबे समय के लिए कही पर भी स्टॉपलॉस आर्डर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं

Q. ट्रेलिंग स्टॉप लॉस क्या है ?

Ans. जब आप किसी Trade के stoploss को profit के साथ में स्टेप बाय स्टेप traling करते हुए चलते हैं उसे ट्रेडिंग की भाषा में traling stoploss कहते हैं ट्रेलिंग स्टॉप लॉस में आपको नुकसान होने की कम संभावना रहती है

Whatsapp Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Telegram Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Stop Loss Order Meaning in hindi Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको स्टॉप लॉस ऑर्डर क्या होता है के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है शेयर बाजार में trading करते वक्त किस प्रकार आप stop loss का इस्तेमाल करके अपने नुकसान को कम कर सकते हैं

साथ ही stop loss कितने प्रकार के होते हैं ऐसे कई सारे सवालों के जवाब हमने आपको आसान भाषा में दिए हैं

आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट♥ करके जरूर बताएं इसके अलावा आप शेयर बाजार में और किस विषय के बारे में जानने के इच्छुक है वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment