इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है : आप शेयर मार्केट में नए है और Intraday Trading के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको intraday trading के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है तो आज के इस लेख में हम आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में बिल्कुल basic से advance lavel तक की जानकारी देने वाले हैं
आज हम आपको बताने वाले हैं कि इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें, इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या है और इंट्राडे ट्रेडिंग का समय क्या है ऐसे ही और और कई सारे टॉपिक के ऊपर हम आज के इस लेख में बात करने वाले हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या क्या है
जब आप share Market से किसी भी कंपनी के share को एक ही दिन में खरीद कर उसी दिन बेच देते हैं तो उसे intraday trading कहते हैं
लेकिन आपको यह पता होना चाहिए की share market में काम करके पैसा कमाने के लिए आपके पास में सबसे पहले एक Demat account होना आवश्यक है यदि आपके पास में डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए लिंक पर क्लिक करके अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं
जब आपका Demat account खुल जाएगा तो आप शेयर मार्केट में trading और investing करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे अब आप market से किसी भी शेयर को खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या है
Share Market में काम करने वाले कई सारे लोग intraday trading के माध्यम से 1 दिन में लाखों रुपए कमा लेते हैं लेकिन कुछ लोग एसे भी होते हैं जो एक ही दिन में अपने लाखों रुपए का नुकसान कर बैठते हैं तो शेयर मार्केट के आपको फायदे और नुकसान दोनों के बारे में विस्तार से पता होना आवश्यक है
इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे क्या है
Intraday trading करने वाले ज्यादातर लोगों को इंट्राडे ट्रेडिंग की सही नॉलेज नहीं होती है क्योंकि जब कोई नया व्यक्ति शेयर मार्केट में काम करने के लिए आता है तो उसको लगता है की ₹5000 से ₹10000 लगाओ और आराम से 1000 से ₹2000 कमा लो जो की बिल्कुल गलत है लेकिन कुछ लोग यहां पर दिन के 40000 से ₹50000 आसानी से कमा लेते हैं चलिए अब हम इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे के बारे में जानते हैं
- Intraday Trading Margin
- Intraday Trading Daily Profit
- Intraday Trading Short Selling
- Intraday Trading Regular Income
- Intraday Trading Analyse
Intraday Trading Margin
जब आप intraday trading करते हो तो आपके यहां पर आपका broker margin देता है यदि आपको मार्जिन के बारे में नहीं पता है तो इसका simple मतलब यह होता है कि अगर आप मार्केट से ₹500 देकर किसी एक शेयर को खरीदने हो लेकिन आप अगर इस शेयर में intraday trading करते हो तो आपको यह शेयर ₹70 से ₹100 के बीच में मिल जाता है
लेकिन अब अगर आपका यह सवाल है कि मुझे कोई ₹500 के शेयर को सिर्फ ₹70 ₹100 में ही क्यों देगा तो इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आप किसी भी शेयर की ज्यादा quantity लेकर अपना प्रॉफिट बढ़ा सकते हैं जिसके कारण आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करते वक्त ज्यादा मार्जिन मिलता है चलिए एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
मान लेते हैं आपके पास में ₹5000 है और अब अगर आपको intraday trading करनी है और अगर इंट्राडे ट्रेडिंग में आप ₹500 के किसी शेयर को खरीदने हो तो आप सिर्फ इस शेयर में 10 quantity ही खरीद पाएंगे लेकिन यदि आप वहीं पर इंट्राडे ट्रेडिंग करते हो तो ₹5000 में आप उसे शेयर की 70 से 80 quantity खरीद सकते हो
यह भी पड़े 📖
Intraday Trading Daily Profit
जब आप intraday trading करते हैं तो आप intraday trading के माध्यम से रोज प्रॉफिट कमा सकते हैं क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको एक ही दिन में किसी भी शेयर को खरीद कर बचना होता है लेकिन कई बार आपके पूरे दिन का भी इंतजार नहीं करना होता है और आप सिर्फ कुछ देर और कुछ मिनट के अंदर ही intraday trading करके पैसा कमा सकते हैं
Intraday Trading Short Selling
यदि आप intraday trading करना चाहते हैं तो आप किसी भी शेयर को खरीद कर ही पैसा कमाई ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप किसी भी शेयर को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं जिसे हम शॉर्ट सेलिंग कहते हैं
Exmpel : जब आप intraday trading करते हैं और आपको लगता है कि एक कंपनी का share price आज गिरने वाली है तो आप उसे कंपनी के शेयर को बेच सकते हैं और जब शाम तक वह शेयर अगर नीचे आ जाता है तो आप उसे खरीद कर अपने profit को Book कर सकते हैं इसे हम Short Selling कहते हैं
Intraday Trading Regular Income
आप share market में नए है लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं और intraday trading को अच्छे से सीख लेते हैं तो आप यहां से अपनी regular income भी जनरेट कर सकते हैं क्योंकि share market में से कई सारे लोग हैं जो कुछ भी नौकरी और बिजनेस नहीं करते हैं
लेकिन फिर भी वह लोग दिन के लाखों रुपए कमाते हैं लेकिन आपको अगर हजारों लाखों रुपए कमाने हैं तो आपको सबसे पहले मार्केट की छोटी से छोटी चीज को सीखने पर फोकस करना चाहिए, नहीं तो आप भी कमाने की जगह उल्टा अपने पैसों को डूबा जोग, इसलिए आप सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा share market के बारे में सीखना शुरू कर दे
Intraday Trading Analyse
जब आप intraday trading करते हैं तो आपको किसी भी शेयर के Fundamental के बारे में जानने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि आपको सिर्फ उसी दिन उसे शेयर को खरीद कर बेचना होता है आपको intraday trading में बस इतना पता लगाना है कि आज यह शेयर ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा
लेकिन अगर आपको intraday trading करनी है तो आपको technical analysis की नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि किसी भी share के ऊपर और नीचे जाने की जानकारी आप technical chart 📈 के माध्यम से लगा सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान क्या है
हमारे द्वारा ऊपर बताए गए intraday trading के फायदे को जानकर आपको ऐसा लग रहा होगा कि intraday trading तो बहुत ही आसान है और अब हम भी इसे करके बहुत सारा पैसा कमाएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अब हम आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं उसके बारे में भी बताते हैं तो चलिए जानते हैं कि intraday trading के नुकसान क्या है
- Intraday Trading Profit or loss
- Intraday Trading Risk
- Intraday Trading Discipline, Practice & Control
Intraday Trading Profit or loss
intraday trading के माध्यम से यदि आप एक दिन में पैसा कमा सकते हैं तो आप एक ही दिन में पैसा डूबा भी सकते हैं क्योंकि आप शेयर मार्केट से रोज प्रॉफिट नहीं कर सकते हैं आपको एक दिन शेयर मार्केट में loss भी जरूर होगा लेकिन आपको एक बात याद रखनी है
आपको 10 में से 7 दिन profit करना है और तीन दिन loss करना है आपको हमेशा अपने प्रॉफिट वाले दिन की संख्या ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश करनी चाहिए और ऐसा तभी होगा जब आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी होगी
Intraday Trading Risk
जब आप share market में निवेश करते हैं और निवेश करने के बाद में यदि कोई शेयर नीचे आ जाता है तो आप उसके फिर से ऊपर आने तक इंतजार कर सकते हैं लेकिन अगर आप intraday trading करते हैं और अगर कोई शेयर यहां पर आपकी खरीदी हुई कीमत से नीचे आ जाता है
लेकिन आप फिर भी नहीं निकलते हैं तो वह शेयर आपका 3:00 बजे के आसपास आपका Broker automatic ही बेच देगा इसलिए intraday trading में बहुत ही ज्यादा रिस्क होता है
तो अगर आप risk लेने से डरते हैं तो आपके लिए intraday trading नहीं है लेकिन अगर आपको डर नहीं लगता है और आप चाहते हो कि मुझे intraday trading करनी है तो फिर आप intraday trading कर सकते है
Read Also 📝
Intraday Trading Discipline, Practice & Control
- Discipline : जब आप intraday trading करते हो तो आपको मार्केट की हर एक अपडेट पर नजर रखनी होती है इसलिए आपको बिल्कुल डिसिप्लिन तरीके से किसी एक जगह पर बैठना है और जिस भी शेयर में आपने पैसा लगाया है उसे शेयर के ऊपर नजर रखनी होती है और जब आपका Traget आ जाता है तो आपको उसमें प्रॉफिट बुक करके निकल जाना है तो इस प्रकार आपको शेयर मार्केट में काम करने के लिए डिसिप्लिन तरीके से रहना होता है
- Control : intraday trading करते वक्त आपको अपने ऊपर कंट्रोल रखना चाहिए क्योंकि intraday trading करते वक्त जब आपको किसी शेयर की कीमत पढ़ते हुए दिखाई देती है तो आपको लगता है कि अगर यह ₹5 और बढ़ जाए तो मेरा प्रॉफिट भी बढ़ जाएगा लेकिन आपको कभी भी लालच नहीं करना है और थोड़ा सा प्रॉफिट लेकर हमेशा मार्केट से निकलने का प्रयास करना है
- Practice : इंट्राडे ट्रेडिंग आपको उन पैसों से करनी चाहिए जिसे आप पूरी तरीके से खोने के लिए तैयार हो जैसे की आप शेयर मार्केट में नहीं है तो आप अपने कुछ पैसों को डिमैट अकाउंट में डालकर मार्केट में प्रैक्टिस करें और मार्केट के behaviour को समझने का प्रयास करें इस तरीके से आप धीरे-धीरे intraday trading की प्रैक्टिस कर सकते हो
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें
जब आपके पास में एक डीमैट अकाउंट होता है तो आप वहां पर किसी भी शेयर में intraday trading कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने ब्रोकर के एप्लीकेशन को खोलना होता है
- सबसे पहले अपने Broker के application को खोलिए
- अब आप उसे application में watchlist पर click करके watchlist में उसे शेयर को add करिए जिसे आप खरीदना चाहते हैं
- अब आप उसे share पर click करके buy button पर click करके जितनी quantity आपको खरीदनी है वह डालकर उसे share को खरीद सकते हैं
- एक बात का ध्यान रखें यदि आपको intraday trading करनी है तो आपको order type मे Intraday और MIS पर ही क्लिक करके रखना है
इस प्रकार आप intraday trading कर सकते हैं लेकिन अब भी यदि आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए शेयर कैसे खरीदे और बेच जानना है तो आप यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हैं जहां पर आपको लाइव इंट्राडे ट्रेडिंग के शेयर को खरीद कर और बेच कर दिखाया जाएगा
Intraday Trading Meaning FAQ
जब आप एक ही दिन में किसी भी शेयर को खरीद कर बेच देते हैं तो उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं
हां आप ₹500 से भी इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं लेकिन ₹500 में इंट्राडे ट्रेडिंग करके आप सिर्फ मार्केट से सीख सकते हो ₹500 से मार्केट से पैसा नहीं कमा सकते हैं
जी हां, आप मोबाइल से भी intraday trading कर सकते हैं मोबाइल से intraday trading करने के लिए आपके पास में एक अच्छा ब्रोकर होना चाहिए उसके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप आसानी से शेयर खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं
जब आप intraday trading करते हैं तो इसमें सभी ब्रोकर के चार्ज लेने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए जीरोधा जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं
तो वहां पर आपकी quantity के हिसाब से intraday trading पर चार्ज लिया जाता है लेकिन वहीं पर अगर आप zerodha में future & optuon trading करते हैं तो वहां पर आपको एक आर्डर के ₹20 देने होते हैं
जब आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हो और यदि आपको प्रॉफिट हो जाता है तो यह प्रॉफिट आपके डिमैट अकाउंट में 1 दिन के बाद आता है
इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको सप्ताह में 5 दिन का समय मिलता है यह समय सोमवार से शुक्रवार तक का होता है जिसमें आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए रोज सुबह 9:15 से 3:30 तक का समय मिलता है
यदि आप फ्री में डे ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.stockpatrika.com को नियमित रूप से फॉलो कर सकते हैं इसके अलावा यूट्यूब से भी अन्य लोगों की सहायता लेकर intraday trading को सीख सकते हैं
जब आप शेयर मार्केट में किसी भी शेयर को एक ही दिन में खरीदने हैं और उसी दिन बेच देते हैं तो इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं यदि आपने इंट्राडे ट्रेडिंग में किसी शेयर को खरीदा है और वहां से उसे शेयर की कीमत बढ़ जाती है तो उसे ट्रेड में आपको फायदा होता है
What is intraday trading in hindi Conclusion
Intraday trading देखने में तो बहुत ही आसान लगती है लेकिन उतनी आसान बिल्कुल भी नहीं है जितना के लोग इसे मान लेते हैं इसलिए यदि आप intraday trading करते हैं तो आपको हमेशा उस पैसे से intraday trading करनी चाहिए जिसे आप पूरी तरीके से खोने के लिए तैयार है,
आज के इस लेख में हमने आपको intraday trading के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं