वार्षिक रिपोर्ट क्या होती है | Annual Report Meaning In Hindi

जब कोई व्यक्ति stock market में पहली बार वार्षिक रिपोर्ट के बारे में सुनता है तो उसे लगता है कि यह बहुत ही जटिल और मुश्किल कार्य होगा, लेकिन जो दिग्गज निवेशक है वह हमें कंपनियों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ने की सलाह देते हैं तो आज के इस blog में हम आपको वार्षिक रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं जैसे वार्षिक रिपोर्ट क्या है, किसी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट कैसे पढ़े, वार्षिक रिपोर्ट क्या होती है, वार्षिक रिपोर्ट कैसे पढ़ते हैं आपको बता दें कि Annual Report को हिंदी में वार्षिक रिपोर्ट कहा जाता है

वार्षिक रिपोर्ट क्या होती है

Share Bazaar में लिस्ट हर एक कंपनी को साल में एक बार लोगों के लिए एक ऐसा दस्तावेज बनाना पड़ता है जिसमें बीते वर्ष का पूरा वार्षिक प्रदर्शन और कंपनी के मैनेजमेंट के द्वारा भविष्य में होने वाली Growth के बारे में बताया जाता है इसे ही हम वार्षिक रिपोर्ट कहते हैं

वार्षिक रिपोर्ट में आपको किसी भी कंपनी की हर साल होने वाली उपलब्धियां के बारे में खुलकर बताया जाता है आप Annual Report के माध्यम से किसी भी कंपनी में 1 साल के भीतर होने वाले वार्षिक प्रदर्शन के बारे में देख सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं भारत का वार्षिक वर्ष (Financial Year) 1 अप्रैल से शुरू होता है और 31 मार्च को खत्म होता है इसलिए आपको किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट किसी भी वर्ष के 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक की देखने को मिलती है

Share Bazaar में निवेश करने से पहले एक सफल निवेशक हमेशा कंपनी के बारे में रिसर्च करता है इस रिसर्च के दौरान उसे निवेशक के लिए किसी भी कंपनी की Annual Report से कंपनी की कई सारी गुप्त जानकारी के बारे में पता चलता है इसलिए एक सफल निवेशक के लिए वार्षिक रिपोर्ट बहुत ही फायदेमंद होती है

Whatsapp Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Telegram Channel 👉यहां क्लिक करें 😍

वार्षिक रिपोर्ट में क्या होता है

जब आप किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट देखते हैं तो आपको इस रिपोर्ट में 1 साल के दौरान होने वाले कंपनी के समस्त कार्यों के बारे में बताया जाता है आपको शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियों की ज्यादातर वार्षिक रिपोर्ट में नौ प्रकार की रिपोर्ट देखने को मिलती है

Annual Report Information Hindi English
1General corporate informationसामान्य कॉर्पोरेट जानकारी
2Operating and financial reviewपरिचालन और वित्तीय समीक्षा
3Accounting policiesलेखांकन नीतियां
4Corporate governance information कॉर्पोरेट प्रशासन की जानकारी
5Chairmen statements अध्यक्षों के बयान
6Auditor’s reportऑडिटर की रिपोर्ट
7Financial statements ( Balancesheet , Income Statement , Cash Flow Statement)वित्तीय विवरण (बैलेंसशीट, आय विवरण, नकदी प्रवाह विवरण)
8Notes to the financial statementsवित्तीय विवरणों पर नोट्स
9Director’s Reportनिदेशक की रिपोर्ट
वार्षिक रिपोर्ट की पूरी जानकारी

हमारे द्वारा बताई हुई, एक टेबल के माध्यम से वार्षिक रिपोर्ट में शामिल जानकारी के अलावा भी कई सारी कंपनियां अलग-अलग अपने व्यापार के अनुसार अपने अन्य कार्यों को भी Annual Report रिपोर्ट में शामिल करती है लेकिन ज्यादातर वार्षिक रिपोर्ट में आपको हमारे द्वारा बताई हुई समस्त जानकारी देखने को मिलती है

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट कैसे पढ़े

किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ने के लिए आपको उसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जिस भी वर्ष की आप Annual Report पढ़ना चाहते हैं उसे वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट को PDF के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं एक बार वार्षिक रिपोर्ट डाउनलोड होने के बाद आप उसे खोलकर उसे कंपनी के द्वारा 1 साल के भीतर किए गए समस्त कार्यों के बारे में पढ़ सकते हैं

Also Read 📚

वार्षिक रिपोर्ट कहां पर मिलता है

किसी भी कंपनी की Annual Report को देखने के लिए आपके पास में तीन तरीके होते हैं इन तीनों तरीकों का इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी की पिछले कई सालों की वार्षिक रिपोर्ट को डाउनलोड करके देख सकते हैं इसके अलावा आज के समय में आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट को डाउनलोड करके देख सकते हैं आप किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट इन तीन तरीकों से देख सकते हैं

1NSE (National Stock Exchange)Annual Report Download – Click
2BSE ( Bombay Stock Exchange )Annual Report Download – Click
3Company’s Website Annual Report Download – Click
वार्षिक रिपोर्ट डाउनलोड करने के तरीके

हमारे द्वारा बताए गए इम तीन तरीकों का इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी की Annual Report को डाउनलोड कर सकते हैं जिस भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट आप पढ़ना चाहते हैं आप उसे कंपनी की website पर जाकर भी पिछले वर्ष या पिछले कई वर्षों की वार्षिक रिपोर्ट को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं

वार्षिक रिपोर्ट के उद्देश्य क्या है

Share Bazaar में लिस्ट किसी भी कंपनी के द्वारा हर साल वार्षिक रिपोर्ट को इसलिए जारी किया जाता है क्योंकि share market में लिस्ट कंपनियों के अंदर खुदरा निवेशकों की भी हिस्सेदारी होती है जिसके कारण अगर किसी व्यक्ति के पास किसी कंपनी का एक शेयर भी है

तो उसे भी पूरा हक मिलता है कि वह उसे कंपनी के पूरे वर्ष के दौरान किए गए कार्यों के बारे में जान सकता है इसी कारण से किसी भी कंपनी को हर साल अपनी वार्षिक रिपोर्ट के दस्तावेज को खुदरा निवेशक (retail investor) के लिए लेकर आना पड़ता है

What is Annual Report in hindi FAQ

भारत में वार्षिक रिपोर्ट क्या है

भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियों के द्वारा हर साल एक दस्तावेज को लोगों के सामने पेश किया जाता है जिसको वार्षिक रिपोर्ट कहते है इस वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी के द्वारा 1 साल के भीतर किए गए सभी कार्यों की जानकारी शामिल होती है

वार्षिक रिपोर्ट से क्या समझते हैं ?

जब भी कोई खुदरा निवेशक किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट को देखा है तो वह निवेदक उसे कंपनी के भविष्य के idea और उसे कंपनी के द्वारा किए गए समस्त कार्यों को वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से समझ सकता है इस प्रकार कोई भी व्यक्ति वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से कंपनी की समस्त गुप्त जानकारी के बारे में पढ़कर समझ सकता है

वार्षिक रिपोर्ट का उद्देश्य क्या है

किसी भी कंपनी के द्वारा जारी की जाने वाली वार्षिक रिपोर्ट का सबसे बड़ा उद्देश्य खुदरा निवेशकों को उसे कंपनी के अंदर 1 वर्ष के भीतर होने वाले समस्त कार्यों के बारे में बताना होता है, जब भी कोई कंपनी share market में लिस्ट होती है तो वह कंपनी एक मालिक की नहीं रहती है, बल्कि उन सभी लोगों की हो जाती है जिसके पास में उसका एक भी शेयर होता है इसलिए खुदरा निवेशकों के लिए वार्षिक रिपोर्ट जारी की जाती है

वार्षिक रिपोर्ट क्या है निष्कर्ष

किसी भी कंपनी के द्वारा जारी किए जाने वाला एक ऐसा दस्तावेज जिसके अंदर उसे कंपनी के द्वारा 1 साल के भीतर की गई समस्त कार्यों की श्रेणी होती है उसे वार्षिक रिपोर्ट कहते हैं आप Annual Report के माध्यम से किसी भी कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी जुठा सकते हैं

Whatsapp Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Telegram Channel 👉यहां क्लिक करें 😍

तो इस प्रकार आज हमने आपको वार्षिक रिपोर्ट क्या होती है के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है यदि आपको हमारे द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पर लिखा गया लेख पसंद आया है और अब आपको आगे किस विषय के बारे में जानना है वह सभी कमेंट ♥ करके जरूर बताएं

1 thought on “वार्षिक रिपोर्ट क्या होती है | Annual Report Meaning In Hindi”

Leave a Comment