Pe Ratio क्या है : Pe ratio का मतलब Price to Eraning Ratio है पे रेशों आपको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते समय ₹1 कमाने के लिए शेयर के रूप में चुकाने वाली कीमत के बारे में बताता है शेयर मार्केट में किसी भी अच्छी कंपनी के फंडामेंटल अच्छे pe ratio से साबित होती है साथ ही आपको पीई रेशों एक ही सेक्टर में काम करने वाली दो अलग-अलग कंपनियों के बारे में भी बताता है
पे रेशों के माध्यम से आप किसी भी सेक्टर की सैकड़ो कंपनियों में से कौन सी कंपनी का शेयर आपको सस्ते में मिल रहा है उसके बारे में बताता है, चलिए अब हम आपको पे रेशों क्या है को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
Pe Ratio क्या है
एक अच्छा निवेशक किसी भी कंपनी के पे रेशों को देखे बगैर उसमें निवेश नहीं करता है पे रेशों एक ऐसी Fundamental analysis है जिसके माध्यम से किसी भी कंपनी के अंदर होने वाली Growth के बारे में आसानी से जाना जा सकता है साथ ही Pe Ratio आपको यह बताता है
कि एक ही Sector में काम करने वाली दो अलग-अलग कंपनियों में से किस कंपनी में Investing करना सस्ता है share bazaar में काम करने वाले दिग्गज निवेशकों का कहना है कि किसी भी कंपनी में बिना pe ratio को देखें निवेश नहीं करना चाहिए
चलिए पीई रेशों क्या होता है को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
पे रेशों उदाहरण : जब आप किसी भी कंपनी में निवेश करते हैं तब पीई रेशों आपको उसे कंपनी को होने वाली prise to Eraning ratio के बारे में बताता है मान लेते हैं कि आप एक XYZ नाम की कंपनी जो रिन्यूएबल एनर्जी कि sector में काम करती है आप उसके एक शेयर को ₹200 देकर खरीद रहे हैं
Whatsapp Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Telegram Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
पे रेशों कैसे कैलकुलेट करते हैं
शेयर बाजार में आने वाले नए लोगों को पीई रेशों कैलकुलेट करना बहुत ही मुश्किल काम लगता है जबकि कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि हमारी तो गणित बहुत ही कमजोर है और हम कभी भी किसी भी कंपनी का Pe Ratio Calculation नहीं कर सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है
हम आपको एक आसान तरीका बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी कंपनी के Pe Ratio को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं
आप किसी भी कंपनी का pe ratio निकाल सकते हैं इसके लिए आपको उसे कंपनी के Current share price को उसकी Erening Per Share (EPS) से डिवाइड करना होता है
Pe Ratio = Current Share Price/Erening Per Share
अब यदि आपको किसी XYZ लिमिटेड कंपनी की Pe ratio निकालना है तो आपको उसकी Current share price (CSP) से Erening Per Share (EPS) को डिवाइड करना है अब मान लेते हैं इस कंपनी का अभी शेयर प्राइस ₹200 चल रहा है और उसका EPS ₹20 है तो चलिए अब इसका Pe ratio निकालते हैं
Xyx Company Pe Ratio = 200 / 20 = 10
XYZ लिमिटेड कंपनी का पे रेशों 10 होगा, इस प्रकार आप किसी भी कंपनी के पीई रेशों को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं
यह भी पड़े 📚
Pe Ratio कैसे चेक करें
हमने आपको pe ratio निकालने का फार्मूला बताया है यदि आप इससे pe ratio निकाल पाते हैं तो बहुत अच्छी बात है
लेकिन यदि आप चाहते हो कि मुझे किसी भी कंपनी का पीई रेशों नहीं निकालना पड़े और मैं इंटरनेट पर किसी भी कंपनी के pe ratio को देख सकूं,
तो इसका भी हल हमारे पास में है यदि आपको किसी भी कंपनी के pe ratio को देखना है तो आप हमारे द्वारा बताई हुई नीचे website पर क्लिक करके आसानी से pe रेशों देख सकते हैं
Free Pe Ratio Check 🔗 Click
पे रेशों कितना होना चाहिए
किसी भी कंपनी के पीई रेशों को हम एक मान कर नहीं चल सकते हैं क्योंकि पे रेशों अलग-अलग sector की कंपनियों का अलग-अलग होता है पीई रेशों का कोई निश्चित नंबर नहीं होता है
जैसे कि एक कंपनी सॉफ्टवेयर बनाती है और दूसरी कंपनी स्टील बनाती है तो आप इन दोनों कंपनियों के pe ratio को कंपेयर नहीं कर सकते हैं Pe ratio से निकलते समय एक बात का ध्यान रखना है की अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली दो अलग-अलग कंपनियों के पीई रेशों को नहीं निकलना है बल्कि आपको एक ही sector में काम करने वाली दो अलग-अलग कंपनियों की pe ratio को निकालना है
पे रेशों का महत्व
शेयर मार्केट में आने वाले नए लोगों को ऐसा लगता है कि यदि हम किसी भी कंपनी के पीई रेशों को नहीं देखेंगे तो इससे हमारे निवेश पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आप किसी कंपनी के पीई रेशों को अच्छे से देखते हैं तो इसका आपके निवेश किए हुए पैसे पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है चलिए इस एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं
Exmpel : मान लेते हैं कि आपको एक ऐसी प्रॉपर्टी खरीदनी है जहां से आपको किराए के माध्यम से पैसे कमाने हैं तो अब आपके सामने दो ऑप्शन है आपको अपने बाजार में सड़क किनारे दो दुकान बिकाऊ मिलती है जिसमें एक दुकान की कीमत ₹50 लाख होती है और दूसरी दुकान की कीमत ₹60 लाख होती है
तो अब आपको पैसे देखकर ऐसा लग रहा होगा कि जो 50 लाख रुपए वाली दुकान है वह दूसरी दुकान के मुकाबले सस्ती है तो मैं उसे खरीदना ही पसंद करूंगा लेकिन यदि आप गहराई में जाते हैं और थोड़ा सोचते हैं
तब आपको पता चलता है की जो ₹50 लाख वाली दुकान है वह आपको महीने का सिर्फ ₹100000 का किराया देगी लेकिन जो ₹60 लख रुपए वाली दुकान है वह आपको हर महीने डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा काम किराया कम कर देंगे तो अब आप ही बताइए कि आपके लिए फायदे का सौदा कौन सा है
पीई रेशों के प्रकार
एक अच्छी कंपनी में invest करने के लिए उसका pe ratio देखना बहुत जरूरी है किसी भी कंपनी के pe ratio को देखते समय आपको उसे कंपनी के pe ratio को दो प्रकार से देखना चाहिए क्योंकि pe ratio दो प्रकार के होते हैं
- पिछला पीई रेशों : आपको किसी भी कंपनी का pe ratio देखते समय उसके पिछले 1 साल के पीई रेशों को देखना है यदि वह pe ratio आपको सही दिखता है तो अब आपको दूसरा तरीके से उसे कंपनी के pe ratio को देखना है
- फारवर्ड पीई रेशों : जब किसी भी कंपनी के बीते 1 साल के pe ratio को देख लेते हैं उसके बाद में आपको उसे कंपनी के अगले 1 साल के pe ratio के बारे में पता लगाना है माना कि अगले 1 साल का pe ratio निकालने के लिए आपके पास में आंकड़े नहीं होते हैं लेकिन कई सारी ब्रोकरेज फर्म और म्युचुअल फंड हाउस कई सारी अच्छी कंपनियों के पे रेशों का अनुमान करके देते हैं
Pe Ratio Meaning in hindi निष्कर्ष
आज के इस blog पर हमने आपको pe ratio क्या होता है pe ratio कैसे निकालते हैं जैसे कई सारे सवालों का जवाब आसान भाषा में देने का प्रयास किया है हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ pe ratio क्या होता है लेख पसंद आया होगा यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट ♥ करके जरूर बताएं
Whatsapp Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |
Telegram Channel 👉 | यहां क्लिक करें 😍 |