India Vix Kya Hai | पैसे कैसे कमाए

India Vix Kya Hai : आप share market में नियमित रूप से कार्य करते हैं तो आपने कभी ना कभी india vix के बारे में जरूर सुना होगा, india vix शेयर मार्केट का Calculator है जो share market में लोगों के द्वारा share को खरीदे और बेचे जाने के लालच (greed) और डर (fear) का कैलकुलेशन करता है आप india vix के माध्यम से market की वह volatile के बारे में पता लगा सकते हैं

आज के इस लेख में हम आपको india vix की संपूर्ण जानकारी जैसे कि इंडिया विक्स क्या है, इंडिया विक्स कैसे काम करता है, volatility index क्या है, india vix से पैसे कैसे कमाए, india vix trading strategy, इंडिया विक्स कहां देखें, India vix indicater, india vix calculator, india vix से nifty pradction कैसे करें, ऐसे ही कई सारे बिंदुओं के बारे में हम विस्तार से बात करने वाले हैं

India Vix Kya Hai

शेयर मार्केट में India Vix एक ऐसा indicater है जो share market की volatility को दर्शाता है जैसे कि आपको India Vix नाम से ही पता चलता है की यह india का volatility index है india vix को fear index भी कहते हैं क्योंकि india vix के माध्यम से बाजार में डर के माहौल का पता लग जाता है

आप जब शेयर मार्केट में लोगों के अंदर सबसे ज्यादा डर रहता है तो india vix बहुत ज्यादा ऊपर (Up) होता है और जब share market में लोगों की हलचल सामान्य रहती है तो india vix भी सामान्य रहता है india vix आपको कम समय में share market मे आने वाली volatility के बारे में बताता है

” जब Market गिरता है तो India Vix बढ़ता है “

” जब Market बढ़ता ह है तो India Vix गिरता है “

India Vix Myth

Share market में कुछ लोगों का india vix को लेकर सबसे बड़ा भ्रम यह रहता है कि india vix यह pradction कर लेता है की मार्केट में अगले महीने में या अगले 5 महीना में क्या होने वाला है जो की बिल्कुल गलत धारणा है आपको एक बात हमेशा ध्यान रखती है कि india vix सिर्फ अगले कुछ दिनों में आने वाली मार्केट की volatility के बारे में बताता है

Whatsapp Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Telegram Channel 👉यहां क्लिक करें 😍

India Vix Production

जब india vix 15 से 20 के बीच में चलता है तो यह एक सामान्य रेंज मानी जाती है यहां पर share market में ज्यादा बड़े Move नहीं आते हैं जब india vix 25 से ऊपर जाने लगता है तब समझ जाना चाहिए कि यहां से मार्केट अब कुछ बहुत बड़ा Game करने वाला है

जब india vix 14 से नीचे आता है तब समझ जाना चाहिए कि अब यहां पर sideways market आने वाला है यदि आप share market में नियमित रूप से active रहते हैं तो आपको पता होगा कि जब March 2020 में माहामारी आई थी तो वहां पर india vix 86 रुपए के आसपास trade कर रहा था जो की बहुत ही ज्यादा fear को दर्शात हे

India Vix – Volatility Index

India Vix Chart

Also Read 📚

  1. Scalping Trading Meaning in Hindi
  2. Ebdita Meaning in hindi
  3. Fii और Dii क्या है

India vix History

भारतीय शेयर बाजार में India vix को अप्रैल 2008 में लाया गया था इस समय शेयर बाजार में बहुत ही ज्यादा वोलैटिलिटी मौजूद थी क्योंकि पूरी दुनिया के मार्केट में इस समय डर का माहौल था इसी के चलते India vix को इंडियन शेयर मार्केट में India vix के नाम से उतर गया था

India Vix Investemeant

जब भारतीय शेयर बाजार में India vix बहुत ज्यादा high रहता है मान लेते हैं जब India vix बहुत ज्यादा लगभग ₹80 के ऊपर रहता है तब आपको मार्केट में long term investing की अपॉर्चुनिटी को फाइंड करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि इस समय सभी लोग डरे हुए रहते हैं लेकिन आपको इस समय बिना डरे अच्छे stock में निवेश करना चाहिए

India Vix Range

India vix कैलकुलेटर ₹1 से ₹100 के बीच में चलता है लेकिन इसमें कुछ मुख्य बिंदु पर मार्केट कि Volatility के बारे में पता लगाया जाता है चलिए हम आपको बताते हैं की India vix की किस नंबर पर क्या रेंज रहती है

  • जब India vix ₹15 से ₹20 के बीच में चलता है तो यह एक Normal Market माना जाता है
  • India vix जब ₹15 या इससे नीचे ट्रेड करता है तो इस समय यह बहुत ही ज्यादा Low माना जाता है
  • जब India vix ₹20 से ऊपर रहता है तो इस समय India vix काफी ज्यादा High माना जाता है

India Vix

India Vix India Vix Range
0-15Very Low
15-20Average
20-100High
India Vix Maximum and Minimum Range

India Vix Option Trading

यदि मार्केट गिर रहा है और इसके साथ में India vix भी गिर रहा है तो समझ जाना चाहिए कि अब मार्केट किसी Support को तोड़कर सभी को brack करके सभी को trap करने वाला है ऐसे समय में मार्केट में option trading करने वालों को सतर्क रहना चाहिए

जब मार्केट बढ़ता है और इसके साथ में India vix भी बढ़ता है तो समझ जाना चाहिए कि बढ़ते हुए मार्केट में अब दम नहीं है और अब यह मार्केट कहीं पर भी Resistance को तोड़कर लोगों को trap करके तेजी से नीचे गिर सकता है

Vix is LowOption Premium is low
Vix is HighOption Premium is high

जब India vix ₹15 के नीचे रहता है तो option का Premium हमें बहुत ही काम देखने को मिलता है

India vix जब ₹15 से ₹20 के बीच में रहता है तो option का premium ठीक-ठीक ₹250 से ₹300 (Itm) देखने को मिलता है

जब India vix ₹30 के ऊपर जाने लगता है तो option का premium बहुत ज्यादा बढ़ जाता है

India vix की वजह से जब option premium कम रहता है तो यह समय option buyers के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है

जब India vix बहुत कम रहता है तो Option Seller को हमेशा संभाल कर trade करना चाहिए

India Vix Hindi FAQ

India Vix क्या है?

भारतीय शेयर मार्केट का India Vix एक ऐसा tool है जो शेयर मार्केट के दिशा निर्धारित करने का काम करता है

India Vix कैसे काम करता है?

Share market मे India vix लोगों के डर और लालच को एक कैलकुलेटर के माध्यम से दर्शाने का कार्य करता है, India vix share bazaar के उतार-चढ़ाव पर कार्य करता है

India vix का चार्ट कैसे देखते हैं ?

आपके पास में जिस भी ब्रोकर का अकाउंट है आप उसके पास में जाकर India vix का चार्ट देख सकते हैं

इंडिया वीआईएक्स मतलब क्या है?

शेयर मार्केट मे india vix डर और लालच का प्रदर्शन करता है India vix शेयर मार्केट का वोलैटिलिटी इंडेक्स है

India Vix Meaning in hindi Conclusion

India vix के बारे में आपको ज्यादातर इंटरनेट के ऊपर जानने को नहीं मिलता है लेकिन फिर भी हमने आपके लिए काफी ज्यादा रिसर्च करके India vix के ऊपर अच्छा लेख लिखने का प्रयास किया है तो यदि आपको आज हमारे द्वारा लिखा गया India Vix Kya Hai लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और यदि आपका इस India Vix Kya Hai लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं

Whatsapp Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Telegram Channel 👉यहां क्लिक करें 😍

4 thoughts on “India Vix Kya Hai | पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment