वैल्यू इन्वेस्टिंग क्या होती है – शेयर बाजार में निवेश करने के कई सारे तरीके हैं लेकिन वैल्यू इन्वेस्टिंग एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप इन्वेस्टिंग करके कई गुना रिटर्न बना सकते हैं
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक वैल्यू इन्वेस्टिंग को बहुत ज्यादा अच्छा मानते हैं वैल्यू इन्वेस्टिंग के माध्यम से आप लंबे समय के दौरान अपने investment पर अच्छा मुनाफा कमाते हैं
आज आज के इस लेख में हम आपको Value Investing क्या होती है से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं
वैल्यू इन्वेस्टिंग कैसे करें, वैल्यू इन्वेस्टिंग क्या है, Value Investing in hindi, What is value in hindi, मूल्य निवेश क्या है, वैल्यू इन्वेस्टिंग की परिभाषा, Value Investing meaning in hindi
वैल्यू इन्वेस्टिंग क्या होती है
जब आप किसी वस्तु के महंगे होते हुए भी उसे सस्ते में खरीद लेते हैं जैसे आप बाजार में किसी दुकान पर डिस्काउंट चलता है तब वहां से ना चाहते हुए भी बहुत सारी चीज खरीद लेते हैं
इसके अलावा आपने आज की डिजिटल दुनिया में बहुत सारी वस्तुओं पर Discount चलते हुए देखा होगा जिसके कारण आप उन वस्तुओं को खरीद लेते हैं चलिए वैल्यू इन्वेस्टिंग को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
वैल्यू इन्वेस्टिंग उदाहरण
मान लेते हैं आपको reliance कंपनी के शेयर में निवेश करना है लेकिन अभी के समय में रिलायंस का शेयर बहुत ज्यादा महंगी कीमत पर मिल रहा है
लेकिन अब आपको रिलायंस के शेयर को एक अच्छे खासे डिस्काउंट पर खरीदना है जिसके लिए आप इंतजार करते हैं अब मान लेते हैं कुछ समय बाद रिलायंस कंपनी से संबंधित एक ऐसी news आती है जिसके करण रिलायंस का शेयर बहुत ही तेजी से गिरना शुरू हो जाता है और वहां तक आ जाता है जिस कीमत का आप इंतजार कर रहे थे
अब जैसे ही reliance का शेयर undervalued हो जाता है आप रिलायंस के शेयर में निवेश कर देते हैं तो इस प्रकार जब भी किसी कंपनी का शेयर undervalued हो जाता है
तब उसमें किए जाने वाले निवेश को वैल्यू इन्वेस्टिंग कहते हैं चलिए हम आपको Value Investing से संबंधित कुछ और महत्वपूर्ण बातें बताते हैं
यह भी पढ़े 📚
वैल्यू इन्वेस्टिंग की परिभाषा
Value Investing शब्द दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जिसमें value का मतलब उसे कंपनी के intrinsic value को दर्शाती है
Intrinsic value का मतलब कंपनी के भविष्य में बढ़ने की संभावना और कंपनी कि फ्यूचर ग्रोथ के बारे में दर्शाती है लेकिन आपको वैल्यू इन्वेस्टिंग को समझने के लिए सबसे पहले Share की Value Investing को समझाना पड़ेगा
intrinsic value kya hoti hai
जब आप किसी कंपनी के शेयर को buy करते हैं तब आप उसे शेयर को मार्केट प्राइस के हिसाब से खरीदते हैं लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि हर एक शेयर की intrinsic value होती है
जिसके कारण आपको हमेशा किसी भी शेयर को तभी buy करना चाहिए जब वह अपनी intrinsic value के नीचे trade कर रहा हो चलिए intrinsic value को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
Intrinsic value in hindi
मान लेते हैं किसी शेयर की intrinsic value ₹50 है लेकिन आपको यह शेयर मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से 75 रुपए का मिल रहा है जिसके कारण आप इस शेहर में निवेश करते हैं तो ऐसा करके आप एक overvalued stock में निवेश करते हैं
अब मान लेते हैं यह कंपनी कभी किसी नेगेटिव न्यूज़ का सामना करती है जिसके कारण आपको इस कंपनी का price ₹50 से नीचे ₹40 या 45 रुपए के आसपास मिलता है
तो अब आप इस कंपनी में निवेश करते हैं तो आपके द्वारा किया गया निवेश एक प्रकार का Value Investing investment माना जाएगा
Undervalued Stock Kya hota hai
जब आप किसी कंपनी के इंटरेस्टिंग वैल्यू के नीचे निवेश करते हैं तब इस निवेश को Undervalued stock में किया गया निवेश माना जाता है क्योंकि इस समय पर आपको किसी भी कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर मिलते हैं
जिसके कारण इन्हें अंडरवर्ल्ड स्टॉक कहते हैं undervalued stock में नुकसान होने की संभावना बहुत कम होती है साथ ही undervalued के समय आपको किसी भी शेयर में निवेश करने का मौका मिलता है इस समय आप ₹500 में मिलने वाले शेयर को ₹300 में खरीद सकते हैं
Long term intrinsic value hindi
आपने कई बार शेयर बाजार में Intrinsic value से कई गुना ऊपर trade करने वाले share को देखा होगा, ऐसे स्टॉक कम समय के दौरान अपनी Value Investing से काफी ऊपर होते हैं जिसके कारण इस समय कोई व्यक्ति invesr करता है
तो यह बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन यदि आप लंबे समय के दौरान किसी कंपनी के market capitalized को देखते हैं तो वह Intrinsic value के अनुसार ही चलता है,
कम समय के दौरान stock का मार्केट केपीटलाइजेशन बहुत ज्यादा हो सकता है लेकिन लंबे समय के दौरान कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन Intrinsic value को फॉलो करता है
वैल्यू इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी
Share Bazaar के माध्यम से करोड़पति बनने वाले कई सारे लोगों ने Value Investing के माध्यम से निवेश करके अरबो खरबो रुपए कमाए हैं
आज भी दिग्गज निवेशक वैल्यू इन्वेस्टिंग के माध्यम से निवेश करने की सलाह देते हैं Value Investing से अरबपति बनने वाले निवेशकों के नाम नीचे दिए गए हैं
- वारेन बुफेट
- रामदेव अग्रवाल
- विजय केडिया
- राधा कृष्ण दमानी
- चार्ली मगर
वारेन बुफेट के शब्द
“Value Investing Is Simple But Not Easy “
दुनिया के सबसे महान Investor वारेन बफेट ने कहा है की वैल्यू इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी बहुत ही सिंपल है लेकिन वैल्यू इन्वेस्टिंग को पूरे नियमों के साथ में फॉलो करना बहुत ही मुश्किल है
क्योंकि Value Investing में जब सभी लोग डरे हुए रहते हैं तब आपको किसी undervalued stock में रिस्क लेकर उसे खरीदना पड़ता है जो कि ज्यादातर इन्वेस्टर से नहीं हो पता है जिसके कारण वैल्यू इन्वेस्टिंग करने की हिम्मत सिर्फ कुछ लोगों के अंदर ही होती है
Value Investing Strategy in hindi
Value Investing स्ट्रेटजी बहुत ही आसान है लेकिन जब आप रियल मार्केट में इस स्ट्रेटजी को फॉलो करते हैं तब आपके सामने कई सारे challenge आते हैं हमने आपको वैल्यू इन्वेस्टिंग में आने वाले मुख्य चैलेंज के बारे में नीचे बता रखा है
Value Investing Rules | वैल्यू इन्वेस्टिंग के नियम | |||
Patience | धैर्य | |||
Discipline | अनुशासन | |||
Hard Work | हिम्मत | |||
Courage | हिम्मत |
What is Value Investing in hindi
Q. वैल्यू इन्वेस्टिंग के नियम क्या है ?
And. जब आप किसी कंपनी में वैल्यू इन्वेस्टिंग करते हैं तब आपको वैल्यू इन्वेस्टिंग के सभी नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि आप एक भी नियम को तोड़ते हैं तो Value Investing करने का कोई फायदा नहीं है
Q. वैल्यू इन्वेस्टिंग के लिए अच्छी पुस्तक ?
And. हमने आपको विश्व की सबसे प्रसिद्ध वैल्यू इन्वेस्टिंग से संबंधित पांच किताबो के बारे में बताया है इन बुक्स को पढ़कर Value Investing के बारे में और गहराई से जान सकते हैं
- दी इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
- वारेन बुफेट अकाउंट बुक
- वैल्यू इन्वेस्टिंग
- दी वारेन बुफेट वे
- सिक्योरिटी एनालिसिस आँन वॉल स्ट्रीट
Q. वैल्यू इन्वेस्टिंग क्या होता है ?
Ans. जब किसी undervalued share को discount पर लिया जाता है उसे वैल्यू इन्वेस्टिंग कहते हैं
Value Investing Meaning In Hindi Conclusion
आज केे इस लेख में हमने आपको Value Investing से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे वैल्यू इन्वेस्टिंग क्या होती है वैल्यू इन्वेस्टिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कई सारे सवालों के जवाब आसान भाषा में दिए हैं
यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया Value Investing क्या होती है लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट ♥ करके जरूर बताएं साथ ही आप शेयर बाजार से संबंध किस विषय के बारे में जानने की इच्छुक है वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं