बोनस शेयर क्या होता है | Bonus Shares Meaning in Hindi

बोनस शेयर क्या होता है – शेयर मार्केट में कई सारी कंपनियां है जो अपने शेयरधारकों को कई बार बोनस शेयर प्रदान करती हैं बोनस शेयर का मतलब होता है कि जिस कंपनी के शेयर आपने खरीद रखे हैं उन शेयर पर कंपनी कभी-कभी आपको फ्री में शेयर देती है उसे ही बोनस शेयर कहते हैं

आज के इस लेख में हम आपको बोनस शेयर क्या है बोनस शेयर के फायदे क्या होते हैं कंपनी आपको बोनस शेयर क्यों देती है बोनस शेयर कैसे मिलते हैं ऐसे कई सारे सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं

बोनस शेयर क्या होता है

Share Market में जब कोई कंपनी मुनाफा कमाती है तो वह कंपनी इस मुनाफे के एक हिस्से को डिविडेंड के माध्यम से अपने शेयर होल्डर्स के बीच में बाढ़ देती है और बचे हुए प्रॉफिट को वह अपने पास रख लेती है जिसे Retained Earnings कहते हैं

जब कोई कंपनी लगातार मुनाफा कमाती है और अपनी Retained Earnings इनकम को बढ़ाती रहती है लेकिन एक समय के बाद में जब कंपनी को लगता है कि उसकी Retained Earnings बढ़ चुकी है तो कंपनी इस कमाई को शेयर में बदलकर अपने शेयर होल्डर्स के बीच में बांट देती है इन शेयर को ही bonus Shares कहते हैं

Whatsapp Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Telegram Channel 👉यहां क्लिक करें 😍

बोनस शेयर कैसे प्राप्त करें

यदि आपको भी शेयर मार्केट में ऐसी कंपनियों के शेयर खरीदने हैं जो लगातार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर प्रदान करती है तो इसके लिए आप moneycontrol.com पर जाकर आने वाले समय में बोनस शेयर प्रदान करने वाली कंपनियों के नाम को देख सकते हैं अब यदि आपको किसी कंपनी के बोनस शेयर का हिस्सा बनना है

तो इसके लिए आपको उसे कंपनी के शेयर को पहले से खरीद कर रखना होता है क्योंकि बोनस शेयर देने से पहले कोई भी कंपनी 2 तारीख लोगों के सामने रखती है जिसका नाम है Record Date, Ex-Bonus Date

Ex-Bonus Date

जब भी कोई कंपनी बोनस शेयर देती है तो वह एक तारीख सुनती है कि जिस व्यक्ति के पास में ex bonus date से पहले शेयर मौजूद होंगे उन सभी लोगों को बोनस शेयर दिया जाएगा तो यदि आपको किसी कंपनी के बोनस शेयर का हिस्सा बनना है तो आपको उसे कंपनी के शेयर ex-Bonus date से एक दिन पहले खरीद कर रखना होता है

यह भी पढ़े 📚

Bonus Shares Ratio in Hindi

शेयर बाजार में जब भी कोई कंपनी बोनस शेयर देती है तो वह लोगों को सीधे तरीके से नहीं बताती है कि वह आपको एक के बदले दो शेयर या एक के बदले 5 शेयर देने वाले हैं वह कंपनी हमेशा अनुपात (ratio) में बात करती है चलिए हम आपको बोनस शेयर रेशों को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं

Exmpel – मान लेते हैं कि एक व्यक्ति के पास में xyz नाम की कंपनी के ₹10 के भाव से 100 shares मौजूद है और अब कंपनी ने 2.1 का बोनस शेयर देने का फैसला किया है तो अब आपके पास मौजूद प्रत्येक 1 शहर के ऊपर कंपनी आपको दो शेयर फ्री में देने वाली है लेकिन यहां पर आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि जब कंपनी फ्री में शेयर देती है तो आपकी निवेश की हुई पूंजी पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है चलिए हम आपको इस एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं

Bonus Shares Exmpel

मान लेते हैं आपके पास में एक xyz कंपनी के 10 शेयर मौजूद है इस कंपनी में आपके प्रत्येक शेयर की कीमत ₹100 है मतलब की आपके पास में इस कंपनी के ₹10000 के शेयर है लेकिन कुछ समय पश्चात जब यह कंपनी 2:1 बोनस शेयर देना शुरू करती है

तो अब आपके पास मौजूद प्रत्येक शेयर के ऊपर दो share आपको फ्री में मिलने वाले हैं तो पहले आपके पास में xyz कंपनी के 100 शेयर मौजूद थे लेकिन अब आपके पास में 200 शेयर मौजूद है लेकिन जहां पर पहले xyz कंपनी के एक शेयर की कीमत ₹100 थी वहीं पर अब यह दो गुना कम होकर ₹50 रह गई है

मतलब की आपके पास में अब भी इस कंपनी के ₹10000 के Share ही मौजूद है लेकिन बोनस शेयर से बस पहले आपके पास में 100 शेयर थे और अब आपके पास में 200 शेयर हो गए हैं

बोनस शेयर के फायदे

शेयर बाजार में कई सारे लोगों को ऐसा लगता है कि किसी भी कंपनी से बोनस शेयर लेना बहुत ही झंझट भरा काम है क्योंकि इससे हमारे निवेश किए हुए पैसे पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन यदि अपने लंबे समय के लिए निवेश करना है तो बोनस शेयर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं

  • बोनस शेयर देने वाली कंपनियों के शेयर अगले कुछ महीना और सालों के अंदर बहुत ही तेजी से बढ़ते हैं
  • शेयर मार्केट के इतिहास में बोनस शेयर देने वाली कंपनियों को अच्छी कंपनियों माना जाता है
  • दिग्गज निवेशकों का कहना है कि शेयर मार्केट में वही कंपनी बोनस शेयर देती है जो मुनाफा कमा रही होती है

कंपनियां बोनस शेयर क्यों देती है

शेयर बाजार में हर महीने कई सारी कंपनियां Bonus Share देती है इनमें से कुछ कंपनियां अपने प्रॉफिट के पैसों से निवेशकों को बोनस शेयर देती है लेकिन वहीं पर कुछ कंपनियां इसलिए Bonus Share देती है क्योंकि उनके जो शेयर प्राइस होती है वह बहुत ही ज्यादा होती है चलिए इस एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं

Exmpel – मान लेते हैं आपको xyz कंपनी के शेयर खरीदने हैं लेकिन उसे कंपनी के शेयर की कीमत बहुत ज्यादा महंगी है यही वजह है जिसके कारण कई सारी कंपनियां अपनी Share Price को कम करने के लिए बोनस शेयर लोगों को देती है जिसकी वजह से उसके शेयर की कीमत कम हो जाती है और छोटे-छोटे निवेशक भी उसे शेयर को खरीदने के लिए आकर्षित होते हैं

Bonus Share Meaning in hindi FAQ

बोनस शेर क्या है?

शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों के द्वारा अपने निवेशकों को जब फ्री में शेयर दिए जाते हैं तो उसे बोनस शेयर कहते हैं

कौन सी कंपनी बोनस शेयर देती है ?

शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का कोई भी फिक्स टाइम नहीं होता है कोई भी कंपनी जब चाहे बोनस शेयर दे सकती है

बोनस शेयर कैसे खरीदें ?

जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करते हैं और यदि वह कंपनी आपको भविष्य में आपके खरीदे हुए शेयरों के ऊपर बोनस शेयर देती है तब आपको अपने बोनस शेयर पोर्टफोलियो में मिल जाते हैं आप कभी भी बोनस शेयर को खरीद नहीं सकते हैं यह आपको एक उपहार के तौर पर मिलते हैं

Bonus Share Kya hota hai Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको बोनस शेयर से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है आप जब भी किसी कंपनी में निवेश करते हैं और जब भविष्य में वह कंपनी अच्छा मुनाफा कमाती है तो वह अपने निवेशकों को बोनस शेयर के माध्यम से उपहार देती है कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले फ्री के शेयर को ही बोनस शेयर कहते हैं

Whatsapp Channel 👉यहां क्लिक करें 😍
Telegram Channel 👉यहां क्लिक करें 😍

इसके अलावा आप किसी भी कंपनी के बोनस शेयर दिए जाने से पहले उसे कंपनी के शेयर को कैसे खरीद सकते हैं, उसके बारे में भी विस्तार से बताया है आपको यदि हमारे द्वारा लिखा गया बोनस शेयर क्या होता है लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट ♥ करके जरूर बताएं इसके अलावा आप हमसे और शेयर बाजार से संबंधित क्या सीखना चाहते हैं उसके बारे में भी कमेंट करके बताएं

Leave a Comment