शेयर बाजार कब खुलता है : नमस्कार डियर पाठक कई सारे नए लोगों का सवाल होता है कि Share Market Kitne Baje Open Hota Hai और यह सवाल सही भी है क्योंकि stock market में निवेशकों को बाजार कब खुलता है और कब बंद होता है इसका समय पता होना चाहिए ताकि वह सुचारु रुप से लेन-देन कर सकें।
आपको बता दें कि अगर आप share bazaar में Invest करते हैं या करना चाहते हैं, तो आपको share market के खुलने और बंद होने का समय अवश्य पता होना चाहिए, क्योंकि stock market खुलने और बंद होने का समय अलग-अलग index और Distance Time और क्षेत्र के अलग-अलग देशों के लिए अलग होता है। stock market में सिर्फ कुछ अवकाश और शनिवार, रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन Share Market Opan रहता है, इसलिए अगर कोई investear stock market time table को नहीं follow करता या नहीं जानता हैं उसके लिए stock market में पैसा बनाना बहुत मुश्किल है।
शेयर बाजार कब खुलता है
Share Market Open Or Close Time India – शेयर मार्केट के खुलने का समय सुबह 9.15 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक होता है। इस समय अवधि के दौरान share market में निरंतर रूप से trading or investing चलती है, और जब भी buy price or sell price बराबर होती है तब दो लोगों का शेयर मार्केट में लेनदेन पूरा हो जाता है।
चलिए अब हम आपको शेयर बाजार कब खुलता है कब बंद होता है इसको थोड़ा विस्तार से समझते हैं, और भारत के प्रमुख दो stock exchange (BSE) Bombay Stock Exchange और (NSE) National Stock Exchange का stock market में खुलने और बंद होने का समय देखेंगे।
Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange का share market में समय pre open market के साथ शुरू होता है। आपको बता देगी pre-open market 15 मिनट का होता है। इस टाइम के दौरान 9:01 से 9:07 तक लोग अपना order placed करते हैं उसी हिसाब से share market Gap-Up और Gap-Down opan होता है यदि लोग ज्यादा sell side में order लगाते हैं
तो share bazaar Gap-Down open होता है और यदि लोग ज्यादा Buy Side में order लगाते हैं तो share market gup-up open होता है इन सभी लोगों के द्वारा लगाए हुए ऑर्डर 9:15 पर जैसे ही मार्केट खुलता है पहले ही एक और दो सेकंड के अंदर ही उनका ऑर्डर एग्जीक्यूट हो जाता है
शेयर मार्केट के समय सारणी
हमने आपके संपूर्ण शेयर मार्केट की समय सारणी को एक आसान टेबल के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है इस टेबल के माध्यम से आप शेयर मार्केट के पूरे समय सारणी को जान सकते हैं
Share Bazaar Timing | Share Market Time Table |
Opening Time | 9:00 – 3:30 |
Pre Opening | 9:00 – 9:15 |
Closing Time | 3:30 |
Weekly Timing | Monday to Friday |
यह भी पड़े 📚
- शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलते हैं
- India Vix Kya Hai | पैसे कैसे कमाए
- Share Kaise Kharide Jaate Hain | शेयर कैसे बेचे जाते हैं
अब आपको बता दें कि सेशन तीनों क्षेत्रों में बटा हुआ है
Share bazaar खुलने के पूरे टाइम को तीन हिस्सों में बांटा गया है।
- पहला सेशन
डियर पाठक 9:00 बजे से 9:08 बजे तक इस के समय को ऑर्डर एंट्री सेशन के रूप में जाना जाता है, इस टाइम के दौरान investors को स्टॉक खरीदने और बेचने का आर्डर देने की परमिशन होती है। और इस समय investear order में बदलाव या फिर कैंसिल भी कर सकते हैं।
2. दूसरा सेशन
दूसरा सेशन सुबह 9:08 बजे से 9:12 बजे तक होता है और इस season का उपयोग ऑर्डर मैचिंग और रेगुलर सेशन की शुरुआती Price की कैलकुलेशन करने के लिए किया जाता है। investear को इस टाइम पीरियड के दौरान अपने आर्डर को मॉडिफाई या फिर कैंसिल करने की परमिशन नहीं होती है। इस समय के दौरान इन्वेस्टर न तो खरीद सकते हैं और न ही बेच सकते हैं।
3. तीसरा सेशन
तीसरा सेशन सुबह 9:12 बजे से 9:15 बजे तक होता है। फ्री ओपनिंग सेशन को बिना किसी प्रॉब्लम के रेगुलर सेशन में बदलने के लिए, इस टाइम को बफर पीरियड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
अभी शेयर मार्केट का समय और भी बढ़ सकता है हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि कितने बजे से कितने बजे तक टाइम बढ़ेगा लेकिन जैसे ही कोई ऑफिशियल इनपुट हमें मिलेगा हम आपको जरूर सूचित करेंगे
जब स्टॉक के टाइम टेबल की बात आती है तो इसे trading sessions कहते हैं। क्योंकि इस समय ज्यादातर खरीद और बिक्री होती। इसलिए यह स्टॉक मार्केट का मुख्य ट्रेडिंग समय है। कंटीन्यूअस ट्रेडिंग सेशन सुबह 9:15 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक होता है। इस टाइम के दौरान लगातार trading चलती है। और जब भी buy price और sell price इक्वल हो जाते हैं तो लेनदेन कंप्लीट हो जाता है।
इस ट्रेडिंग सेशन के कुछ जरूरी पॉइंट्स
आपको बता दें कि shares के closeing की कैलकुलेशन दोपहर 3:00 बजे से लेकर 3:30 बजे के बीच स्टॉक की कीमतों में होने वाले बदलाव के रूप में की जाती है।
BSE or NSE के लिए क्लोजिंग प्राइस की कैलकुलेशन लास्ट के 30 मिनट या दोपहर 3:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक के मध्य स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक के weighted average के रूप में की जाती है।
- Post closing session – दोपहर 3:40 बजे से शाम 4:00 बजे के मध्य होता है। इस सेशन में investears को क्लोजिंग प्राइस पर स्टॉक्स खरीदने पर बेचने की अनुमति दी जाती है, यदि कोई खरीददार या फिर सेलर मौजूद हो तो निवेशक क्लोजिंग प्राइस पर ट्रेड कर पाएंगे
- Block deal time – बड़े trader’s के एग्जिक्युशन की फैसिलिटी के लिए एक अलग ट्रेडिंग विंडो अवेलेबल है। सुबह के समय ब्लॉक डील विंडो का टाइम 8:45 बजे से 9:00 बजे तक होता है और वही दोपहर में इसका समय 2:05 से 2:20 बजे तक होता है।
शेयर बाजार कितने बजे खुलता है FAQ
भारतीय शेयर बाजार पूरे साल में सिर्फ कुछ जरूरी अवकाश को छोड़कर और हर सत्य शनिवार और रविवार की छुट्टी को छोड़कर प्रत्येक दिन खुला रहता है शेयर बाजार प्रत्येक सप्ताह के 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है
आपको शेयर बाजार हर साल जरूरी अवकाश के दिन बंद देखने को मिलता है इसके अलावा शेयर बाजार हर सप्ताह शनिवार और रविवार को बंद रहता है
आपको शेयर बाजार पूरे दिन खुला नहीं मिलता है यहां पर आपको हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक का समय मिलता है इन पांच दिनों के भीतर आपके पास में प्रतिदिन 9:15 से 3:30 तक का समय किसी भी कंपनी के शेर को खरीदने और बेचने का मिलता है
Share Bazaar. हर सप्ताह शनिवार और रविवार को छोड़कर पूरे सप्ताह खुला रहता है शेयर मार्केट आपको सोमवार से शुक्रवार तक खुला हुआ मिलता है
शेयर बाजार प्रतिदिन 9:00 खुलता है और शाम तक 3:30 पर बंद हो जाता है
अब आपको stock market का timing पता है, इसलिए अब आप टाइमिंग के बारे में निश्चित हो जाइए और स्टॉक मार्केट में खूब पैसा कमाइए यही हमारी शुभकामनाएं हैं
हम आशा करते हैं की आज का लेख शेयर बाजार कब खुलता है आपको बहुत अच्छा लगा होगा, इस लेख को लेकर आप अपना अनुभव कमेंट करके हमारे साथ में साझा कर सकते हैं