नमस्कार डियर पाठक आज के लेख में हम जानेंगे कि Share Kaise Kharide Jaate Hain और शेयर कैसे बेचे जाते हैं। क्योंकि आपने स्टॉक मार्केट के बारे में तो जान लिया अब आपको यह भी जानना जरूरी है, कि आखिर शेयर कैसे खरीदे जाते हैं, और किस तरह बेचे जाते हैं।
तो आज हम आर्टिकल के माध्यम से आपके सवाल का जवाब देंगे और आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आपको क्या करना है तो आप अंत तक अवश्य पढ़े इस आर्टिकल को।
Share Kaise Kharide Jaate Hain :- आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से शेयर खरीदना बहुत ही सिंपल कार्य है। शेयर खरीदने और बेचने के लिए बस आपको डीमेट या ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है। और वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर निवेशकों को डिमैट अकाउंट की सुविधा प्रोवाइड करवाते हैं।
डियर पाठक आप घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से आसानी से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास इन डॉक्युमेंट्स होना आवश्यक है –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड और
- बैंक अकाउंट
उसके लिए मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर्स मौजूद है जैसे Angel One, Zerodha, Upstox आदि डिमैट अकाउंट खोलने में डिमैट अकाउंट के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए इस लेख को पढ़ सकते हैं।
चलिए जानते हैं शेयर कैसे खरीदे जाते हैं।
डियर पाठक अब आपने डिमैट अकाउंट खोल लिया है तो अब बारी है, शेयर खरीदने की शेयर खरीदने के लिए आपको इन स्टेप्स के माध्यम से आगे बढ़ना होगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं कि आखिर शेयर कैसे खरीदते हैं।
पहला स्टेप
डियर पाठक सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ट्रेडिंग एप में यूजर आईडी (User Id) और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा उसके बाद
दूसरा स्टेप
अब आपको शेयर खरीदने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस ऐड करना होगा और हां ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस ऐड करने की प्रक्रिया लगभग सभी स्टॉक ब्रोकर्स में समान रूप से ही होती है।
डियर पाठक Add Funds पर क्लिक करके आप आराम से ऑनलाइन अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे ऐड कर सकते हैं। और इसके लिए आप कोई सा भी मेथड अपना सकते हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, UPI जैसे कि Paytm, Phone Pe, आदि का उपयोग करके अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं।
और पेमेंट ऐड हो जाने के बाद आपको आपके ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस दिखाई देने लगेगा जिससे आप ट्रेडिंग कर पाओगे।
तीसरा स्टेप
अब तीसरा स्टेप यह है, कि आपको शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर के मोबाइल एप्लीकेशन में जाना होगा फिर सर्च बार में उस स्टॉक को सर्च करना है जिसे आप खरीदना चाहते हैं। जैसे ही आप आपके द्वारा चुने गए स्टॉक के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपको उस स्टॉक की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसमें उस स्टॉक की कीमत, चार्ट, वॉल्यूम इत्यादि।
अब आपको डिस्प्ले पर Buy और Sell के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, अब आपको स्टोर खरीदने के लिए Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहां पर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिन में कुछ इंफॉर्मेशन डालनी है जो नीचे निम्नलिखित है।
- अब आपको यहां पर स्टॉक एक्सचेंज सेलेक्ट करना है तो आप NSE और BSE कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको long-term चुनना होगा।
- और अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आपको इंट्राडे ऑप्शन चुनना होगा। इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको मार्जिन मिल जाता है लेकिन डिलीवरी ट्रेडिंग में नहीं मिलता है।
- जितने शेयर्स आपको खरीदने हैं उनकी मात्रा आपको क्वांटिटी वाले कॉलम में डालनी होगी।
- प्राइस वाले कॉलम में आपको वह कीमत डालनी है जिस पर आप उस शेयर को खरीदना चाहते हैं।
- हालांकि आप करंट मार्केट प्राइस पर भी अपने ऑर्डर को एग्जीक्यूट कर सकते हैं।
- इसके बाद में बस आपको Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आर्डर को कंप्लीट कर देना।
- इसके बाद जैसे ही शेयर आपके द्वारा डाली गई प्राइस पर पहुंचेगा आपका Buy ऑर्डर कंप्लीट हो जाएगा।
बस इतनी सिंपल चीज आपको सीखनी है और आप शेर को खरीदना सीख जाएंगे हालांकि शुरुआती समय में थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा लेकिन आप जब लगातार इन चीजों को दोहराएंगे तो आप इन चीजों में महारत हासिल कर लेंगे।
डियर पाठक अब बात आती है कि हमने शेयर खरीदना सीख लिया हम शेयर को बेचना कैसे। तो आपको बता दें कि जिस प्रकार से हमने शेयर खरीदें उसी प्रकार शेयर बेचने की प्रक्रिया भी लगभग समान हैं।
पहला स्टेप
आपको अपने डिमैट अकाउंट में यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है।
दूसरा स्टेप
लॉगिन करने के बाद आपको अपने होल्डिंग या पोजीशन वाले सेक्शन में जाना है, फिर आप जिस भी शेयर को बेचना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए।
- आपको यहां पर स्टॉक एक्सचेंज सेलेक्ट करना है, तो आप NSE और BSE कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
- जितने शेयर सेल करने हैं उनकी मात्रा आपको क्वांटिटी (Quantity) वाले कॉलम में भरनी है।
- फिर आपको Price वाले कॉलम में वह कीमत डालनी है जिस पर आप उस शेयर को बेचना चाहते हैं।
- आप मार्केट रेट पर भी शेयर को सेल कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको Sell वाले बटन पर क्लिक करके अपने आर्डर को प्लेस कर देना है।
चेतावनी 🔴
अगर आप स्टॉक मार्केट में नयें हो तो हमारी सलाह यह है, कि आप पहले मार्केट को अच्छी तरह से समझिए यहां पर उम्मीद से नहीं मेहनत से काम चलता है। अगर आप भी यहां पर केवल उम्मीद के भरोसे आए हैं कि पैसे लगाएंगे और पैसे कमाएंगे तो आपको हम बता दें कि आप बिल्कुल गलत है और इस तरह की धारणा आपको रखनी भी नहीं चाहिए। इसलिए आपको जानना चाहिए कि
आपको मार्केट में क्या नहीं करना चाहिए और शेयर खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन सी कंपनी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने लायक है, कैसे आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकते हैं, और आप कैसे चार्ट की मदद से स्टॉक के परफॉर्मेंस को देख पाएंगे, फंडामेंटल एनालिसिस टेक्निकल एनालिसिस बहुत सारी चीजें सीखनी पड़ती है।
शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे बढ़िया लेख।
. शेयर मार्केट के नियम जानिए
. स्टॉक मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स जान लीजिए कभी नहीं होगा नुकसान
. फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ।
. टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें।
. क्या होती है मार्जिन ट्रेडिंग।
. डिलीवरी ट्रेडिंग क्या होती है।
स्टॉक मार्केट का संपूर्ण ज्ञान यहां पर है – स्टॉक मार्केट ज्ञान
डियर पाठक शेयर खरीदना और बेचना बहुत ही आसान कार्य, इसे आप बहुत जल्द सीख जाते हैं लेकिन असली कार्य तो आपको ट्रेडिंग करना सीखना है कि किस प्रकार आप मार्केट में अपने आप को स्थापित कर पाएंगे। इसलिए आप हमारी सलाह मानिए जब तक आप स्टॉक मार्केट के बारे में सीख नहीं जाते तब तक आप छोटे-छोटे एक्सपिरिमेंट करिए क्योंकि जितना ज्यादा आप एक्सपेरिमेंट करेंगे उतना ज्यादा आप सीखेंगे।
आपको शुरुआती समय में इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करनी है अगर आप करते भी हैं तो एक ऐसा स्टॉक चुने जो बहुत कम वोलेटाइल है। क्योंकि इससे आपके पैसे लॉस होने के चांस कम हो जाते हैं। और आप किसी भी टिप्स देने वाले लोगों की राय ना लें वरना बहुत पछताएंगे।
आशा करते हैं आज का लेख Share Kaise Kharide Jaate Hain आपको पसंद आया होगा और अधिक इंफॉर्मेशन के लिए आप नीचे दी गई इस वीडियो को देख सकते हैं।