पेपर ट्रेडिंग कैसे करें : Paper Trading के बारे में आपको विस्तार से बताने से पहले हम आपको आपके बचपन की एक याद दिलाते हैं जब आप छोटे थे तो आपको याद होगा कि आपने एक ही हिंदी के शब्द को लिखने के लिए और गणित के पहाड़ों को याद करने के लिए आपने बहुत सारे पेपर पर रफ कार्य किया होगा तब जाकर आपको वह पहाड़े और हिंदी के शब्द याद हुए होंगे
इसी प्रकार शेयर बाजार में भी यदि आपको Trading और investing करनी है तो आप रफ कार्य करने के लिए paper trading app का सहारा ले सकते हैं और आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं की पेपर ट्रेडिंग कैसे करें, पेपर ट्रेडिंग क्या है, पेपर ट्रेडिंग कहां पर करें, लाइव मार्केट में पेपर ट्रेडिंग कैसे करें, ट्रेडिंगव्यू में पेपर ट्रेडिंग कैसे करें, पेपर ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान, पेपर ट्रेडिंग एप और ऐसे ही Paper trading को लेकर कई सारे सवालों के जवाब आपको आज के इस लेख में मिलने वाले हैं
पेपर ट्रेडिंग कैसे करें
आज के समय में कोई भी व्यक्ति share market में आता है अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड से Demat account खोलता है और दूसरे दिन से ही डिमैट अकाउंट में पैसे add करके trading शुरू कर देता है लेकिन क्या आपको लगता है की share bazaar में काम करना बिल्कुल आसान है यदि आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल गलत है
क्योंकि share market में trading और investing करने वाले 95% लोग loss करते हैं और 5% लोग ही profit कर पाते हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जहां पर आप Virtual Money का इस्तेमाल करके paper trading कर सकते हैं और समय के साथ में बिना अपने पैसों का नुकसान किया आसानी से शेयर मार्केट सीख सकते हैं
यह भी रहे 📖
- Bank Nifty Kya Hai
- Stoploss kya hai | स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं
- Nifty 50 Kya Hai | निफ्टी 50 में कौन-कौन से शेयर आते हैं
पेपर ट्रेडिंग क्या है
शेयर मार्केट में trading और Investing करने के लिए paper trading एक ऐसा जरिया है जहां पर आप वर्चुअल मनी के साथ में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हैं पेपर ट्रेडिंग करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी Website और application बने हुए हैं
इन application का इस्तेमाल करके आप अपना एक अकाउंट बनाकर आसानी से पेपर ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं Paper Trading account बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है
पेपर ट्रेडिंग कहां पर करें
Paper trading करने के लिए इंटरनेट पर कई सारी application और website है जिनका इस्तेमाल करके आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन इनमें से बहुत सारी एप्लीकेशन और वेबसाइट है जो अच्छे से कार्य नहीं करती है और आपका paper trading experience बहुत ही खराब कर सकती है
लेकिन आप भूल रहे हैं कि आप stockpatrika.com पर आए हैं और यहां पर आपको बिल्कुल genuine जानकारी मिलने वाली है तो हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन का नाम बताने वाले हैं जो आपके लिए बिल्कुल फ्री है और वहां पर आप लाइव मार्केट में पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं
सबसे पहले हम आपको उन paper trading application और वेबसाइट का नाम बताते हैं जहां पर आपका एक्सपीरियंस ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है
- Hedged
- Neostox
- Stockpe
- Trinkerr
- Trading View
- Money Bhai
- Stock Market Simulator
- Dalal Street
- Investopedia
इन सभी वेबसाइट और एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप Paper trading तो कर सकते हो लेकिन यहां पर आपको पेपर ट्रेडिंग करने में इतना मजा नहीं आने वाला है इन सभी एप्लीकेशन और वेबसाइट पर आपको पेपर ट्रेडिंग करने के लिए ज्यादा फीचर्स देखने को नहीं मिलने वाले हैं
तो चलिए कुछ अच्छे platform जहां पर आपका पेपर ट्रेडिंग करने का एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा हो सकता है उनके बारे में बात करते हैं
Also Read 📚
- Fii Dii Kya hota Hai
- बजट क्या है? बजट की परिभाषा और प्रकार की संपूर्ण जानकारी
- शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलते हैं
Best Paper Trading App
यदि आपको बेस्ट पेपर ट्रेडिंग का एक्सपीरियंस लेना है तो आपके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी Paid Website और एप्लीकेशन भी अवेलेबल है जहां पर आप कुछ Fees देकर अच्छे फीचर के साथ में पेपर ट्रेडिंग करने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं लेकिन
आपको पैसे देकर पेपर ट्रेडिंग करने में भलाई नहीं दिखती है तो हम आपके लिए अच्छे फीचर के साथ पेपर ट्रेडिंग करने के लिए कुछ एप्लीकेशन लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में पेपर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं
Paper Trading app Free
हमने आपको नीचे कुछ भारत के Bast Trading Platform के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से फुल फीचर्स के साथ में किसी भी प्रकार की Trading और investing कर सकते हैं साथ ही यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बिल्कुल फ्री है
- Sensibull Virtual Trading App
- FrontPage Paper Trading App
Sensibull Virtual Trading App
Sensibull Virtual trading app यह बहुत ही आसान एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पेपर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं Sensibull Virtual ट्रेडिंग एप में आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं
Virtual trading app Sensibull एप्लीकेशन पर आपको अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करना है और आप आसानी से अपनी paper trading की Journey शुरू कर सकते हो
- Sensibull Virtual ट्रेडिंग एप में आपको एक करोड रुपए का वर्चुअल फंड मिलता है
- यहां पर आपको बहुत ही ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं
- यह ट्रेडिंग एप्लीकेशन रियल टाइम में अपडेट होता है
FrontPage Paper Trading App
FrontPage Virtual trading app इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है यदि आप share market में नहीं है तो आपके लिए हमारा सुझाव यही रहेगा की आप FrontPage एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करें
क्योंकि यहां पर आपको एक ऐसी community मिलती है जहां पर आपको शेयर मार्केट के बारे में और भी ज्यादा सीखने को मिलता है यहां पर आप पेपर ट्रेडिंग की शुरुआत Real Time Price के साथ में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना शुरू कर सकते हैं
- FrontPage पेज एप्लीकेशन का 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं
- यहां पर आपको पेपर ट्रेडिंग के साथ में जिस स्टॉक को आप खरीदना चाहते हो उसके बारे में News और सारी अपडेट भी मिलती है
- FrontPage पर आपको एक ऐसा शेयर मार्केट कम्युनिटी देखने को मिलती है जिसके साथ में आप बात कर सकते हैं और अपने आइडिया को शेयर भी कर सकते हैं
- यहां पर आपको शेयर मार्केट का सभी प्रकार का Data और News देखने को मिल जाती है
पेपर ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान
जब किसी चीज के बहुत सारे फायदे होते हैं तो उसके नुकसान भी बहुत सारे होते हैं उसी प्रकार Paper trading के भी फायदे हैं लेकिन नुकसान भी है चलिए हम आपको पेपर ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में विस्तार से बताते हैं
पेपर ट्रेडिंग के फायदे
- आप अपनी किसी भी strategies को back test करने के लिए पेपर ट्रेडिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं
- पेपर ट्रेडिंग आप बिना अपने पैसों का loss करे बगैर भी कर सकते हो
- Paper Trading में आपको मार्केट की साइकोलॉजी समझने में मदद मिलती है
- आपको पेपर ट्रेडिंग कैसे करनी है जिससे मनो कि आप अपनी Real price से ट्रेड कर रहे हो
- यदि आप पेपर ट्रेडिंग पूरे rules और Discipline के साथ में करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है
पेपर ट्रेडिंग के नुकसान
- पेपर ट्रेनिंग में आपको अनलिमिटेड Capital मिलता है जिसके कारण आपके psychology बिगड़ जाती है और आप overtrading करने लगते हैं
- पेपर ट्रेडिंग करते समय ज्यादातर लोग अपने Rules को follow नहीं करते हैं किसके करण फोन को emotional नहीं आते हैं
- जब कोई व्यक्ति पेपर ट्रेडिंग करता है और उसे प्रॉफिट हो जाता है तो वह सोचता है कि यार अभी अगर असली पैसा लगा देता तो मुझे सच में प्रॉफिट हो जाता हूं जिसके कारण आने वाले टाइम में ऐसे लोगों की साइकोलॉजी पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ता है
- पेपर ट्रेडिंग करते समय ज्यादातर लोग अपने emotion पर कंट्रोल नहीं रख पाते हैं और वह ट्रेड में बैठे ही रहते हैं चाहे वह प्रॉफिट में हो या लॉस में हो
- जब आप बिना किसी डिसिप्लिन और रुस के साथ में पेपर ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही नुकसानदायक हो सकती है
लाइव मार्केट में पेपर ट्रेडिंग कैसे करें
Live Market में paper trading करने के लिए आपको अच्छे एप्लीकेशन और वेबसाइट की जरूरत है इसके लिए आप हमारे द्वारा सुझाए गए दो पेपर ट्रेडिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आपको लाइव मार्केट में इक्विटी और ऑप्शन ट्रेडिंग दोनों करने का Option मिलता है
- FrontPage
- Sensibull
Trading View में पेपर ट्रेडिंग कैसे करें
Trading View मे पेपर ट्रेडिंग करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है उसके बाद में आप यहां पर अपनी ईमेल का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं और अकाउंट बन जाने के बाद में आप यहां से अपना पेपर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं
- Trading View में दुनिया के किसी भी मार्केट में पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं
- यहां पर आपको $100000 का वर्चुअल मनी मिलता है
- Trading view में आप बिटकॉइन और दुनिया के किसी भी प्रकार के स्टॉक में पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं
Paper Trading Meaning In hindi FAQ
आप अपनी जेब से ₹1 भी खर्च किए बिना वर्चुअल पैसे का इस्तेमाल करके जो trading और investing करते हैं उसे पेपर ट्रेडिंग कहते हैं
जी हां आप पेपर ट्रेडिंग बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं इसके लिए आप play Store पर Frontpage एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं
आप हमारे द्वारा ऊपर सुजाए गए किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पेपर ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं यहां पर आप अपना असली का पैसा लगाए बगैर शेयर बाजार को सीख सकते हैं
आप ऊपर दिए गए किसी भी एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पेपर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं यदि आपको मार्केट की थोड़ी बहुत भी नॉलेज है तो आप पेपर ट्रेडिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी स्टॉक को बिना अपना पैसा लगाए खरीद और बेच सकते हैं
आप जीरोधा में किसी भी प्रकार के पेपर ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं
आप Frontpage को डाउनलोड करके आप यहां पर इक्विटी ट्रेडिंग के साथ में ऑप्शन ट्रेडिंग भी कर सकते हैं
फोन से पेपर ट्रेडिंग करने के लिए आप हमारे द्वारा ऊपर सुझाए गए किसी भी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल से पेपर ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं
इंडिया में बेस्ट पेपर ट्रेडिंग एप्लीकेशन मे आपके लिए frontpage एप्लीकेशन सबसे बढ़िया एप्लीकेशन रहने वाला है
Paper Trading hindi Conclusion
आज किस लेख में हमने आपको paper trading के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है इसलिए हमने आपको पेपर ट्रेडिंग के बारे में हर प्रकार की छोटी से लेकर बड़ी चीज और paper trading के फायदे और नुकसान सभी के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है
यदि फिर भी आपका पेपर ट्रेडिंग कैसे करें लेख को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल और सुझाव है तो आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं