आय विवरण क्या होता है | Income Statement Kya hai

शेयर बाजार में लिस्ट प्रत्येक कंपनी को हर साल income statement लोगों के सामने रखना होता है इनकम स्टेटमेंट के माध्यम से कंपनी 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के भीतर होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताती है

Income statement को फाइनेंशियल स्टेटमेंट भी कहते हैं क्योंकि इसमें कंपनी का 1 साल के भीतर होने वाले प्रॉफिट, रेवेन्यू और खर्च को विस्तार से बताया जाता है चलिए इनकम स्टेटमेंट क्या होता है इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं

इनकम स्टेटमेंट क्या है आय विवरण क्या होता है इनकम स्टेटमेंट कैसे बनता है आय विवरण की परिभाषा what is income statement in hindi, income statement kya hota hai, income statement meaning in hindi, इनकम स्टेटमेंट में क्या होता है

आय विवरण क्या होता है

जब कोई कंपनी अपने खर्च, आय और फायदे और नुकसान को एक फाइल के माध्यम से लोगों के सामने रखती है उसे income statement या आई विवरण कहते हैं

Share Bazaar में लिस्ट प्रत्येक कंपनी 3 महीने, 6 महीने या 1 साल के भीतर इनकम स्टेटमेंट लोगों के सामने पेश करती है

Income statement के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कंपनी का प्रॉफिट – लॉस देख सकता है इनकम स्टेटमेंट को कंपनी एनुअल रिपोर्ट के माध्यम से पेश करती है |

इनकम स्टेटमेंट में क्या होता है

शेयर बाजार में लिस्ट कोई भी कंपनी इनकम स्टेटमेंट के माध्यम से दो बातो के बारे में बताती हैं

  1. Revenue
  2. Expenses

1. Revenue – जब कोई कंपनी एक साल के भीतर प्रोडक्ट बेचकर जो पैसा कमाती है उसे रेवेन्यू कहते हैं और इस रेवेन्यू को इनकम स्टेटमेंट के अंदर शामिल किया जाता है क्योंकि किसी भी कंपनी का रेवेन्यू उसे कंपनी की ग्रोथ को दर्शाता है

2. Expenses – यह कंपनी का खर्चा होता है एक्सपेंस के माध्यम से कोई भी कंपनी 1 साल के अंदर होने वाले सभी खर्चों को income statement में शामिल करती है क्योंकि कंपनी को प्रोडक्ट बनाने से लेकर मार्केट में प्रोडक्ट बेचने तक कई प्रकार के खर्च उठाने पड़ते हैं और उन सभी खर्चों को कंपनी में इनकम स्टेटमेंट में बताती है

इनकम स्टेटमेंट कैलकुलेटर

किसी भी कंपनी का income statement देखकर वह प्रॉफिटेबल है या नहीं है इसका पता लगाने के लिए आप नीचे दिए हुए फार्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं

Revenue – Expenses = Profit/Loss

किसी भी कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी चेक करने के लिए आपको उसे कंपनी के 1 साल के भीतर होने वाले रिवेन्यू को expenses से माइनस कर देना है इसके बाद में जो भी रिजल्ट सामने आता है वह उसे कंपनी की आय (income) को दर्शाdyता है

Exmpel – मान लेते हैं एक XYZ कंपनी 1 साल के दौरान ₹100000 का रेवेन्यू जेनरेट करती है इसके साथ ही यह कंपनी एक लाख रूपए कमाने के लिए ₹60000 का एक्सपेंस यानी खर्च करती है चलिए अब ऊपर दिए हुए फार्मूले के अनुसार इस कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को निकलते हैं

100000 – 60000 = 40000

इनकम स्टेटमेंट फार्मूले के अनुसार xyz कंपनी 1 साल में एक लाख रुपए कमाती है और इस 1 लाख को कमाने के लिए वह ₹60000 का खर्च करती है

लेकिन साल के अंत में यह कंपनी ₹40000 का मुनाफा कमाती है इस प्रकार xyz कंपनी एक प्रॉफिटेबल कंपनी है अब आप इसी फार्मूले का इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी का पता लगा सकते हैं

यह भी पढ़े 📚

इनकम स्टेटमेंट कैसे बनता है

भारत में काम करने वाली ज्यादातर कंपनियां इनकम स्टेटमेंट बनाने के लिए एकल चरण प्रारूप का इस्तेमाल करती है जिसके अंदर कंपनी का 1 साल के भीतर होने वाले रेवेन्यू और एक्सपेंस को माइनस करके नेट प्रॉफिट को दर्शाया जाता है चलिए income statement के single step format को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं

Income Statement Exmpel – कोई भी कंपनी फाइनेंशियल स्टेटमेंट को बनाते समय सबसे पहले 1 साल के दौरान होने वाली आय को Income statement में लिखती है

इसके बाद कंपनी का 1 साल के दौरान होने वाले खर्च को revenue से माइनस किया जाता है इसके बाद में जो भी संख्या आती है वह उसे कंपनी का 1 साल के दौरान होने वाला प्रॉफिट और नुकसान होता है

मान लेते हैं एक कंपनी 1 साल के दौरान 1000 करोड रुपए कमाती है लेकिन 1000 करोड़ कमाने के लिए यह कंपनी 600 करोड रुपए का खर्च कर देती है जिसके कारण रेवेन्यू से खर्चे को माइनस करने पर इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 400 करोड रुपए आता है

इस कंपनी के 600 करोड़ खर्च के अंदर प्रोडक्ट को बनाने से लेकर product बेचने तक का खर्चा और कंपनी के प्रॉफिट पर लगने वाले Tex को शामिल किया जाता है

आय विवरण कैसे देखते हैं

किसी भी कंपनी का income statement देखना बहुत ही आसान है आप जिस भी कंपनी का इनकम स्टेटमेंट देखना चाहते हैं आपको उसे कंपनी की website पर जाकर उसका इनकम स्टेटमेंट देख सकते हैं

यदि आपको किसी कंपनी की वेबसाइट नहीं मिलती है तो आप Google पर उसे कंपनी का नाम लिखकर उसके आगे income statement लिख दीजिए और जैसे ही आप Search करते हैं बहुत सारी सीटे आपको उसे कंपनी का इनकम स्टेटमेंट बता देती है

मान लेते हैं आपको reliance कंपनी का income statement देखना है तो आपको google पर जाकर रिलायंस इनकम स्टेटमेंट लिखना है इसके बाद में आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट ओपन हो जाएगी जहां पर आप रिलायंस कंपनी का इनकम स्टेटमेंट डाउनलोड करके देख सकते हैं

What is Income Statement in Hindi

Q. इनकम स्टेटमेंट क्यों देखते हैं?

Ans. किसी भी कंपनी का income statement इसलिए देखा जाता है क्योंकि इनकम स्टेटमेंट के माध्यम से उसे कंपनी के अंदर होने वाली Growths के बारे में देखा जाता है साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए कितना खर्च करती है और हर साल कितना प्रॉफिट कामाती है ऐसी और कई सारी चीजों को देखने के लिए इनकम स्टेटमेंट देखा जाता है

Q. इनकम स्टेटमेंट कब आता है ?

Ans. जब कोई कंपनी इनकम स्टेटमेंट लाती है तो वह 3 महीने, 6 महीने या फिर 1 साल के भीतर Annual Report के माध्यम से income statement लेकर आती है किसी भी कंपनी का फाइनेंशियल Year 1 अप्रैल से शुरू होता है और 31 मार्च को खत्म होता है

Q. आय का क्या अर्थ है ?

Ans. किसी भी कंपनी का 1 वर्ष के भीतर होने वाली कमाई को आय कहते हैं किसी भी कंपनी की आय को देखने के लिए उसकी बैलेंस सीट में मौजूद इनकम स्टेटमेंट और कई सारे अन्य फाइनेंशियल स्टेटमेंट को देखा जाता है

Income Statement Meaning in Hindi Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको इनकम स्टेटमेंट से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे Income statement kya hai, इनकम स्टेटमेंट कैसे देखते हैं जैसे कई सारे अन्य सवालों के जवाब आसान भाषा में दिए हैं

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया तो हमें कमेंट ♥ करके जरूर बताए इसके अलावा आप शेयर बाजार से संबंधित और किस विषय के बारे में जानना चाहते हैं वह भी कमेंट करके बताइए

1 thought on “आय विवरण क्या होता है | Income Statement Kya hai”

Leave a Comment