डेरिवेटिव क्या है : दुनिया में जितने भी Successful trader है वह Derivative Trading करते हैं, आज भी दुनिया में जितने भी share Market है उन सभी में इक्विटी मार्केट से ज्यादा Derivative Trading की जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि डेरिवेटिव ट्रेडिंग क्या है, डेरिवेटिव ट्रेडिंग कैसे करते हैं, डेरिवेटिव क्या होते हैं और डेरिवेटिव कितने प्रकार के होते हैं चलिए हम आपको इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से बताते हैं
डेरिवेटिव क्या है
आप share market में नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं तो आप index और stock में जो Future और Option खरीदने और बेचते हो उसे ही डेरिवेटिव कहा जाता है, Derivative trading में किसी भी Trade को एक निश्चित तारीख तक किसी भी डेरिवेटिव (Assets) को खरीदने और बेचने की अनुमती होती है Derivative हमेशा किसी दूसरी वस्तु से ही बनते हैं चलिए हम आपको इस उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
Exmpel : Derivative का मतलब होता है जो किसी और वस्तु से आई है डेरिवेटिव जिस भी चीज से आते हैं उसे Underlying assets कहते हैं अब मान लेते हैं कि आप अपने घर में जिस आटे की रोटी खाते हैं वह रोटी गेहूं से बनती है तो जो आटा आप खा रहे हैं वह गेहूं का डेरिवेटिव है
तो जब भी गेहूं की कीमत बढ़ेगी तब गेहूं के Derivative आटे की कीमत भी बढ़ेगी और जब गेहूं की कीमत कम होगी तब गेहूं के Derivative आटे की कीमत भी कम होती है इसी प्रकार Derivative किसी और वस्तु से बनते हैं जिसको हम finance की भाषा में financial Derivative कहते हैं
Financial Derivatives In Hindi
Derivatives Hindi | Financial Derivatives |
1 | Stocks |
2 | Index |
3 | Currency |
r | Commodities |
डेरिवेटिव ट्रेडिंग कैसे करते हैं
आपको दुनिया के किसी भी Share Market में Derivative Trading करनी है तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास में एक Demat और ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है डिमैट अकाउंट में आपको अपने Broker से बात करके F&O Segment को चालू करवाना होता है F&O Segment चालू होने के बाद में आप किसी भी stock, index, currency और Commoditi market में Derivative Trading कर सकते हैं
Note 📝
यदि आप share market में नए है और आप मार्केट को सीख रहे हैं तो आपको हमारी सबसे पहली सलाह है कि आपको किसी भी फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर या किसी और व्यक्ति को देखकर Derivative Trading शुरू नहीं करनी चाहिए क्योंकि Derivative Trading में बहुत ही तेजी से Movement होती है और यहां पर आप सिर्फ एक ही trade पर अपना सारा पैसा भी गवा सकते हैं Derivative Trading बहुत ही खतरनाक होती है
यह भी पड़े 📚
डेरिवेटिव कितने प्रकार के होते हैं
Share bazaar में काम करने वाले ज्यादातर लोग Derivative Trading को सिर्फ फ्यूचर और ऑप्शन के माध्यम से ही जानते हैं लेकिन Derivative Trading Future-Option ही नहीं है बल्कि Derivative Trading चार प्रकार की होती है
- Future Derivatives
- Option Derivatives
- Swap Derivatives
- Forward Derivatives
Share Market के ज्यादातर लोग Derivative Trading में सिर्फ future और option को ही ट्रेड करते हैं लेकिन डेरिवेटिव के swap और forward सेगमेंट को भी दुनिया के कई सारे बाजार में Trade किया जाता है तो इस प्रकार से Derivative Trading के चार प्रकार होते हैं
चलिए हम आपको शेयर मार्केट में डेरिवेटिव के ज्यादातर trade होने वाले फ्यूचर और ऑप्शन के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं
Future Trading
आप share market में काम करते हैं और आज तक आपने किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदा है तो आपके पास में दो ऑप्शन होते हैं या तो आप xyz कंपनी के Share खरीद सकते हैं या फिर आप उसे xyz कंपनी का future खरीद सकते हैं लेकिन अब आपका यह सवालों का की मैं stock ही खरीद लूं future खरीदने कि मुझे क्या जरूरत है
तो इसमें आपका यह फायदा होगा कि जब आप शेयर खरीदने हैं तो आपको सिर्फ उतने ही Share मिलते हैं जितने शेयर का आप पैसा देते हैं लेकिन future में आप xyz कंपनी के कम पैसों से भी बहुत ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं लेकिन इस Xyz कंपनी के Future को एक निश्चित समय तक के लिए ही खरीदा जा सकता है
Option Trading
जब आप किसी कंपनी के share नहीं खरीदते हैं लेकिन यदि आप इस कंपनी के Option खरीदने हैं तो इसे ऑप्शन ट्रेडिंग कहते हैं, option trading में आप बहुत कम पैसे देकर भी ज्यादा कीमत वाले stock में बहुत ही ज्यादा quantity में Trade कर सकते हैं Derivative Trading में ऑप्शन ट्रेडिंग सबसे ज्यादा खतरनाक Trading मानी जाती है
इसलिए share bazaar में आने वाले नए लोगों को option trading करने के लिए बिल्कुल मना किया जाता है तो इस प्रकार आप जब भी किसी stock के ऑप्शन को खरीदते हैं तो इस प्रकार की Derivative Trading को Option trading कहते हैं
Derivatives Trading in Hindi FAQ
Derivative एक ऐसा फाइनेंशियल कांटेक्ट होता है जिसे एक Trader एक निश्चित समय के लिए खरीद सकता है दुनिया में ज्यादातर डेरिवेटिव का इस्तेमाल शेयर मार्केट में होता है
दुनिया में ऐसे कई सारे मार्केट है जहां पर सिर्फ Derivative Trading हीं की जाती है जिस भी मार्केट में future और option ट्रेडिंग ही की जाती है उसे डेरिवेटिव मार्केट कहते हैं
Derivative share Market में trade करने का एक ऐसा रास्ता है जहां पर stock और index के फ्यूचर और ऑप्शन को trade किया जाता है डेरिवेटिव एक फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट होता है
जब भी आप किसी Share और index में Derivative Trading करते हैं तो वहां पर आप कुछ stock और index को नहीं खरीदते हैं बल्कि उसे stock के Derivative फ्यूचर ऑप्शन को खरीदने हैं तो इस प्रकार से आप जब किसी भी सेगमेंट के future और option को खरीदने हैं उसे Derivative Trading कहते हैं
Derivatives Market क्या है Conclusion
आज के इस लेट में हमने आपको Derivative Trading के बारे में बहुत ही आसान भाषा से समझाने का प्रयास किया है हमने आपको इस article के माध्यम से बताया है कि डेरिवेटिव ट्रेडिंग क्या है आप Derivative Trading कैसे कर सकते हैं
इसके साथ ही अपना आपको Derivative Trading से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया डेरिवेटिव ट्रेडिंग क्या है लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं