सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है : आप Share Bazaar में नए हैं और trading और investing करना चाहते हैं तो सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के बारे में जानना उतना ही जरूरी है जितना पढ़ाई करने के लिए books जरूरी होती है Support और Resistance के माध्यम से आपको stock market में किसी भी stock का बहुत ही गहराई से जानकारी जानने को मिलती है
लेकिन इससे पहले आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या होता है, सपोर्ट और रेजिस्टेंस कैसे काम करते हैं और चार्ट पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस कैसे बनाते हैं यह सभी जानना बहुत ही जरूरी है
किसी भी स्टॉक के सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है को जानने के लिए technical analysis की जरूरत होती है यदि आपको technical analysis के बारे में सीखना है तो आप हमारी वेबसाइट www.stockpatrika.com पर नियमित रूप से लिखे गए blog पढ़ सकते हैं
हम आपको आज इस लेख में बहुत ही आसान भाषा के माध्यम से सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी stock market में कई सारे लोग support and resistance level का इस्तेमाल करके अच्छा प्रॉफिट कमाते हैं
सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है
Share bazaar में किसी भी share के चार्ट पर कुछ ऐसे लेवल होते हैं जहां पर उसे share की price आकर रूकती है और बार-बार एक ही लेवल पर जाकर stock की कीमत ऊपर और नीचे होती है
शेयर मार्केट की भाषा में उसे point को support और resistance कहते हैं
Example : मान लेते हैं कि एक share का price ₹1000 है अब मान लेते हैं कि आज यह स्टॉक 990 रुपए पर trade कर रहा है और आज यह स्टॉक 995 तक जाता है और फिर से 990 आ जाता है लेकिन कुछ देर बाद यह Stock 985 तक चला जाता है
तो अब अगर यह Share अगले दो से तीन दिनों तक 995 तक जाता है और फिर से 985 रुपए तक आ जाता है तो अब हम सपोर्ट और रेजिस्टेंस निकालने के लिए जो इस stock की 995 की प्राइस है वह हमारे लिए रेजिस्टेंस बन जाएगी और जो इस स्टॉक की 985 रुपए की प्राइस है वह हमारे लिए Support का काम करेगी तो इस प्रकार आप support or resistance निकाल सकते हैं आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस निकलते समय बस इस बात का ध्यान रखना है कि वह स्टॉक किसी कीमत से बार-बार रिवर्स हो रहा है
Support and Resistance Explained
ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के लिए दो प्रकार की एनालिसिस होती है
- फंडामेंटल एनालिसिस
- टेक्निकल एनालिसिस
Fundamental Analysis Level
Fundamental Analysis के अंदर आप किसी भी कंपनी के बैलेंस सीट, सेल्स, प्रॉफिट और income जैसे कई सारे fundamental को analysis करते हैं जिसके कारण आपको उसे कंपनी की Growth के बारे में जनने को मिलता है तो आप किसी भी स्टॉक का Fundamental Analysis करके Support and resistance level को find कर सकते हैं
Technical Analysis Level
technical analysis के माध्यम से ही किसी भी स्टॉक के सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल को निकाला जाता है यदि आपको technical analysis नहीं आता है
तो आप support or resistance level नहीं निकाल सकते हैं technical analysis के माध्यम से आपको stock के chart पर जाकर उसकी candle और volume को देखकर एक ऐसे लेवल के बारे में पता लगाना होता है जहां से उसे share की price बार-बार ऊपर और नीचे हो रही है
जब हमें उसे Share से दो ऐसे लेवल मिल जाएंगे जहां से बार-बार उसे share की कीमत ऊपर और नीचे हो रही है तो वह दोनों लेवल हमारे लिए सपोर्ट और रजिस्टेंस का काम करते हैं
यह भी पड़े 📚
Support and Resistance levels In Hindi
अब हम आपको बताते हैं की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल में क्या फर्क होता है
Support or resistance level का अलग-अलग काम होता है जब किसी Stock की कीमत सपोर्ट के पास आती है तो वह वहां से ऊपर जाती है और जब किसी स्टॉक की कीमत रेजिस्टेंस के पास जाती है तो वह वहां से नीचे आती है चलिए अब हम आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस की अपनी खूबियां बताते हैं
सपोर्ट और रेजिस्टेंस को कैसे निकाला जाता है
Support levels hindi
जब किसी शेयर की कीमत तेजी से गिरते हुए नीचे आती है अब उसे शेयर की कीमत एक ऐसे Price पर आकर रूकती है जहां पर वह share पहले भी कई बार ऊपर जा चुका है तो वह लेवल जहां पर वह स्टॉक फिर से आकर रूकता है उसे stock के लिए support Zone का काम करती है
Exmpel : हम आपको nifty 50 के Chart के माध्यम से यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी शेयर जब नीचे गिरते हुए आता है और एक ही Level से बार-बार ऊपर जाने की कोशिश करता है तो वह लेवल उसे शेयर और index के लिए Support का काम करती है जैसा कि आप नीचे दी हुई फोटो में देख पा रहे होंगे
कि जब निफ़्टी 21800 के पास जाता है तो बार-बार वह वहां से नीचे आता है और नीचे आने के बाद यह Support के लेवल पर ही रुक कर फिर से ऊपर चला जाता है तो इस प्रकार आप देख पा रहे होंगे कि हमने वहां पर 21500 के लेवल पर एक support line बना दी है इस तरीके से आप किसी भी stock और index का support zone निकाल सकते हैं
Resistance Level in hindi
आपने अपने जीवन से यह अनुभव किया होगा कि कोई भी चीज सीधे तरीके से कभी भी ऊपर नहीं जाती है इस प्रकार जब कोई शेयर तेजी से ऊपर जाता है तो वह एक ऐसे बिंदु पर जाकर रुकता है जहां पर उसे Share को लगता है कि अब यहां से और ऊपर नहीं जाया जा सकता है और जब वह शेयर बार-बार उसे बिंदु पर जाकर रेजिस्टेंस लेता है तो हमारे लिए उसे Share का वह point Resistance level बन जाता है अब वह शेयर जब भी ऊपर जाएगा तो हम उसे एरिया को उसे स्टॉक का रेजिस्टेंस एरिया मानेंगे
Exmpel : हम आपके bank nifty के chart के माध्यम से यह समझा रहे हैं कि बैंक निफ़्टी की प्राइस जब भी एक बिंदु पर आती है तो कैसे रेजिस्टेंस लेकर बार-बार नीचे आ जाती है इस पूरी प्रक्रिया को आप नीचे दी हुई इस फोटो के माध्यम से देख सकते हैं
इस चार्ट में बैंक निफ़्टी की कीमत जब भी 44453 रुपए पर जाती है तब वहां से reverse करके नीचे आ जाती है लेकिन जब बाद में फिर से बैंक निफ्टी की प्राइस नीचे आने के बाद फिर से ऊपर जाने का प्रयास करती है तो बैंक निफ्टी की कीमत फिर से इस बिंदु से रिवर्स के नीचे आ जाती है तो अब हमारे लिए बैंक निफ्टी का रेजिस्टेंस अगले कुछ दिनों तक 44453 रुपए का होने वाला है
सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस कितने प्रकार के होते हैं
जब कोई व्यक्ति share bazaar में नया आता है तो उसको लगता है कि जब मैं सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस सीख जाऊंगा तब मैं मार्केट से पैसा कमाना शुरू कर दूंगा लेकिन आपको कभी भी इतनी जल्दबाजी नहीं करनी है क्योंकि आपको हमारे द्वारा ऊपर बताए हुए सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के बारे में पड़कर ऐसा लग रहा होगा कि अब मैं भी सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस बनाकर पैसे कमाना शुरू कर दूंगा लेकिन support and resistance सिर्फ एक प्रकार की ही नहीं होते हैं
Support and resistance | Support and Resistance types |
1 | Horizontal Ray Support and Resistance |
2 | Trend line Support and Resistance |
3 | Moving Average Support and Resistance |
4 | Fib Retracement Support and Resistance |
5 | Psychological Support and Resistance |
अब हम आपको support or resistance के पांच प्रकार के बारे में विस्तार से बताते हैं
Horizontal Ray Support and Resistance
आपको यदि होरिजेंटल Ray सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के बारे में जानना है तो आप इससे यह जान सकते हो कि जब भी कोई एक स्टॉक A बिंदु से B बिंदु पर जाता है और फिर से B बिंदु से C बिंदु पर जाता है तो इस प्रकार एक होरिजेंटल सपोर्ट रेजिस्टेंस बनता है आप होरिजेंटल पर सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस को नीचे दी हुई फोटो को देख कर समझ सकते हैं
Trendline Support and Resistance
जब किसी भी Stock और Index का चार्ट एक ही Trande में चलता है तो वहां पर ट्रेंड लाइन वाले सपोर्ट और रेजिस्टेंस बहुत ही अच्छे से काम करते हैं क्योंकि इस टाइम पर मार्केट एक ही ट्रेंड में चलता है और इसके साथ ही उसे स्टॉक की price HH (Higher High) और LL( Lower Low) फॉर्मेशन में चलती है
Moving Average Support and Resistance
Share Market में किसी भी स्टॉक और इंडेक्स के Trade का पता लगाने के लिए मूविंग एवरेज जिसका पूरा नाम ( simple Moving Average) है का इस्तेमाल किया जाता है जब किसी इंडेक्स और स्टॉक के पूरे महीने में चलने वाले ट्रेंड के बारे में पता लगाया जाता है तो हम यहां पर से 22 day मूविंग एवरेज लगाते हैं और जब हम पूरे साल का किसी स्टॉक और इंडेक्स का ट्रेंड के बारे में पता लगते हैं तो यहां पर हम 200 day मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करते हैं
Fib Retracement Support and Resistance
आप यदि शेयर मार्केट में नियमित रूप से बने रहते हैं तो आपने देखा होगा की मार्केट में कई बार बहुत ही तेजी से Movement आ जाती है तो जब भी मार्केट में किसी भी शेयर और इंडेक्स की कीमत बहुत तेजी से ऊपर और नीचे जाती है तब मार्केट में Fib Retracement Support and Resistance बहुत ही अच्छे से काम करते हैं
Psychological Support and Resistance
आपको जानकर हिरानी होगी लेकिन share market में Technical analysis Support or resistance के अलावा भी साइकोलॉजिकल सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस होते हैं जिनके बारे में लोगों को सिखाने में सालों लग जाते हैं और अभी हम आपको जो बताने वाले हैं वह भी आपको कोई नहीं बताता है Psychology supply zone का demand Zone क्या है
जब मार्केट में कोई भी स्टॉक और इंडेक्स एक ही रेंज में चलता है तब वहां पर लोग बिना सोचे समझे ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते हैं लेकिन किसी को भी पता नहीं रहता है की वह स्टॉक और इंडेक्स क्या करने वाला है तब साइकोलॉजिकल सपोर्ट और रेजिस्टेंस काम में आते हैं
Exmpel : मान लेते हैं कि एक स्टॉक 810 रुपए चल रहा है तो इस स्टॉक का साइकोलॉजिकल सपोर्ट और रेजिस्टेंस 850, 900, 950 और 1000 रुपए होगा यदि हम बैंक निफ्टी और निफ्टी जैसी इंडेक्स की बात करते हैं तो इसे इंडेक्स में हर 100 पॉइंट के बाद में एक साइकोलॉजिकल सपोर्ट और रेजिस्टेंस होता है
Support and Resistance Indicaters Hindi
आज के समय में शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के chart के ऊपर support और resistance बनाना बहुत ही आसान हो गया है यदि किसी भी व्यक्ति को टेक्निकल एनालिसिस नहीं आता है तुम्हें भी इंडिकेटर का इस्तेमाल करके सब support and resistance बना सकता है किसी भी स्टॉक में सपोर्ट और रेजिस्टेंस बनाने के लिए आप इंडिकेटर में जाकर support and resistance level लिखेंगे तो वहां पर आपको Automatic support और resistance बनाने वाले कई सारे इंडिकेटर देखने को मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप सपोर्ट और रजिस्टर बना सकते है
Support and resistance in Hindi FAQ
जब भी किसी शेर की कीमत ऊपर जाते समय एक ही बिंदु से बार-बार रिवर्स करती है तो वह बिंदु हमारे लिए रजिस्टेंस का काम करता है रेजिस्टेंस किसी भी शेर की कीमत को रोकने का कार्य करता है
यदि कोई भी शेयर नीचे गिरता हुआ आता है और एक ही बिंदु पर आकर वह रुक जाता है तो यह बिंदु हमारे लिए सपोर्ट का कार्य करता है किसी भी स्टॉक में सपोर्ट का कार्य उसके प्राइस को रोक कर रखना है सपोर्ट के पास में किसी भी स्टॉक की कीमत फिर से ऊपर जाने का प्रयास करती है
किसी भी स्टॉक की कीमत जब एक ही बिंदु पर जाकर बार-बार रिवर्स होती है तो हमें समझना चाहिए कि वहां पर उसे स्टॉक का समर्थन और प्रतिरोध हो रहा है
टेक्निकल चार्ट में सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस पांच प्रकार के होते हैं सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के सभी प्रकार के बारे में हमने आपके ऊपर विस्तार से बता रखा है
निफ्टी में सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल पता करने के लिए आपको निफ्टी के चार्ट को अपने ब्रोकर की वेबसाइट पर खोलना है अब आपको वहां पर देखना है कि किस लेवल पर निफ्टी का चार्ट बार-बार आकर रुक रहा है यदि निफ्टी का चार्ट ऊपर जाकर किसी एक ही बिंदु से रिवर्स हो रहा है तो वह बिंदु आपके लिए रजिस्टेंस का काम करेगा और यदि निफ्टी का chart नीचे आकर किसी एक ही बिंदु से Up Side की और reverse हो रहा है तो वह बिंदु आपके लिए support का काम करता है इस प्रकार आप निफ्टी का सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस निकाल सकते हैं
Support and Resistance Conclusion
आज कि इस लेख सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है के माध्यम से हमने आपको support and resistance के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है के ऊपर लिखा हुआ यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा
हमने आपको सपोर्ट और रजिस्टर के बारे में हर वह जानकारी देने का प्रयास किया है जो इंटरनेट पर मौजूद नहीं है यदि आपको इस लेख के माध्यम से कुछ भी सीखने को मिला है तो आप अपना अनुभव हमारे साथ में कमेंट करके जरूर शेयर करें