सेबी क्या है और सेबी के कार्य क्या है

सेबी क्या है : आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं किसी सेबी क्या है, शेयर मार्केट में सेबी का कार्य क्या है और सेबी का गठन कब हुआ था तो आज Sebi की तमाम जानकारी के बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं

हम आपको (सेबी का पूरा नाम क्या है) के साथ में sebi share market में scam करने वाले लोगों पर किस प्रकार से नजर रखती है इन सभी बातों को ऊपर चर्चा करने वाले हैं

सेबी क्या है

यदि हम आपको Sebi kya hai को आसान भाषा में समझाएं, तो जिस प्रकार आपके शहर में गलत कार्य करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस थाना होता है उसी प्रकार share market में जो लोग मार्केट को manipulated करने की कोशिश करते हैं या छोटे investors को भ्रमित करते हैं ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए Sebi शेयर मार्केट में कार्य करती है

सेबी का पूरा नाम क्या है

Share market में काम करने वाले ज्यादातर लोग sebi को इसके शॉर्ट नेम सेबी के द्वारा ही जानते हैं लेकिन यह sebi का पूरा नाम नहीं है, बल्कि sebi एक short form है और इसका sebi full form (Security Exchange Board of India) है लेकिन लोग इतने बड़े शब्द को बोल नहीं पाते हैं इसके कारण Security Exchange Board of India को ज्यादातर लोग sebi के नाम से ही जानते हैं

Sebi Full Form in hindi

Sebi (Security Exchange Board of India)

सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)

Also Read 📚

सेबी की स्थापना कब हुई थी

Security Exchange Board of India की स्थापना 12 अप्रैल 1988 को एक गैर संवैधानिक निकाय के रूप में हुई थी, Sebi की स्थापना के पूरे 4 साल बाद सन 30 जनवरी 1992 को भारत सरकार ने सदन में Sebi को एक महत्वपूर्ण दर्जा दिया था

Sebi Full Information in Hindi

हमने आपको से भी की मुख्य जानकारी को टेबल के माध्यम से समझाने है

Sebi Sebi Information
मुझे सेबी संस्था कार्यपालकसुश्री माधबी पुरी बुच
सेबी की स्थापना 30 जनवरी 1992
सेबी का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र
Sebi कर्मचारी संख्या 525 (2009)
Sebi Website Link 🔗 Click

सेबी का संवैधानिक ढांचा

जिस प्रकार किसी भी सरकारी कार्यालय को चलाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण लोग होते हैं इस प्रकार सेबी के प्रबंधन को संभालने के लिए भी 6 लोग मुख्य होते हैं इन 6 लोगों में एक व्यक्ति प्रमुख अध्यक्ष होता है और बाकी के पांच व्यक्ति के द्वारा सेबी के अन्य कार्यों को संभाला जाता है

सेबी के अध्यक्ष का नामांकन

Share market में देश की सबसे बड़ी-बड़ी कंपनियां list होती है जिसके कारण इन सभी कंपनियों के share पर किसी भी प्रकार की manipulaten या negative News कोई नहीं फैला सके, जिसके कारण सेबी के अंदर एक प्रमुख अध्यक्ष को सरकार के द्वारा नामांकित किया जाता है जो पूरी ईमानदारी के साथ में पूरे Share Market में होने वाली activities के ऊपर नजर रखता है और जो व्यक्ति गलत कार्य करता है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई करता है

Security Exchange Board of India के मुख्य अध्यक्ष का कार्यकाल पूरे 3 वर्ष का होता है सेबी के अध्यक्ष की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए, अब जो बाकी के पांच सदस्य बचते हैं उनमें से चार सदस्यों का चुनाव भी भारत सरकार के द्वारा ही किया जाता है जिनमें से दो सदस्य वित्त मंत्रालय के द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं और दो व्यक्ति कानून के जानकार होते हैं और बाकी के एक अध्यक्ष का चुनाव Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा किया जाता है

इस प्रकार सेबी का संपूर्ण कार्यकाल को संभालने के लिए 6 लोगों का समूह होता है इस समूह के छह लोगों का चुनाव भारत सरकार और Reserve Bank of India के द्वारा किया जाता है

सेबी के प्रमुख कार्य

Sebi की स्थापना के समय में share market में होने वाले कई सारे गलत कार्य को पूरी तरीके से खत्म करने के लक्ष्य बनाए गए थे, सेबी की स्थापना प्रमुख कार्यों और उद्देश्यों के लिए की गई थी

  1. Share Market में जब कोई छोटा Investear किसी भी कंपनी के share को खरीदता और बेचता है तो ऐसे लोगों की सुरक्षा के लिए सेबी कार्य करती है
  2. छोटे निवेशकों के साथ में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी शेयर मार्केट में हो जाती है तो ऐसे लोग सेबी मैं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
  3. पूंजी बाजार : शेयर मार्केट में list भारत की सबसे बड़ी कंपनियों को समय-समय पर कर्ज की जरूरत होती है जिसके कारण कई सारी कंपनियों के लिए Sebi पूंजी बाजार विकसित करती है
  4. शेयर मार्केट में list कोई भी कंपनी और व्यक्ति के द्वारा यदि किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य होता है तो ऐसे लोगों और कंपनियां पर सख्त कार्रवाई करने की Sebi के पास में पूर्ण स्वतंत्रता होती है

Insider Trading

Share Market में कई सारे ऐसे लोग हैं जो market में list कंपनियों की Inside Project ओर Deal के बारे में पता लगा लेते हैं, और वह डील और प्रोजेक्ट की News लोगों के सामने आने से पहले ही इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाले लोग उसे Share में अपनी Position बना लेते हैं

और जब कंपनी की न्यूज़ बाहर आने के बाद सारे लोगों Share खरीदने के लिए आते हैं तो वह अपना सारा प्रॉफिट बुक कर लेते हैं जिसके कारण कई सारे छोटे निवेशकों को बहुत बड़ा नुकसान होता है इस इनसाइडर ट्रेनिंग कहते हैं और अब insider Trading करने वाली कंपनियों और लोगों के ऊपर Sebi सख्त कार्रवाई करता है

Mutual fund Registration

जब कंपनी अपना म्युचुअल फंड लोगों के सामने लाती है तो वह कंपनी सबसे पहले म्युचुअल फंड के पंजीकरण के लिए Sebi में अपनी Application लगाती है और जब सेबी को उसे म्युचुअल फंड से संबंधित सभी जानकारी सही मिलती है तो sebi उसे कंपनी को अपने Mutual fund को share bazaar में लॉन्च करने का अप्रूवल दे देती है

What is Sebi in hindi Conclusion

हमने आज आपको sebi के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है sebi के द्वारा share market में गलत कार्य करने वाले लोगों और कंपनियों के ऊपर नजर रखी जाती है इसलिए हमने आपको Sebi क्या है, सेबी के मुख्य कार्य क्या है

Sebi की स्थापना के पीछे का उद्देश्य क्या था जैसे ही कई सारे topics के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख सेबी क्या है पसंद आया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए

Leave a Comment