Share Kaise Kharide Jaate Hain | शेयर कैसे बेचे जाते हैं

शेयर कैसे खरीदते और बेचते हैं : नमस्कार डियर पाठक आज के लेख में हम जानेंगे कि Share Kaise Kharide Jaate Hain और शेयर कैसे बेचे जाते हैं। क्योंकि आपने स्टॉक मार्केट के बारे में तो जान लिया अब आपको यह भी जानना जरूरी है, कि आखिर शेयर कैसे खरीदे जाते हैं, और किस तरह बेचे जाते हैं।

तो आज हम आर्टिकल के माध्यम से आपके सवाल का जवाब देंगे और आपको step by step बताएंगे कि आपको क्या करना है तो आप अंत तक अवश्य पढ़े इस आर्टिकल को।

Share Kaise Kharide in Hindi (शेयर कैसे खरीदें)

Share Kaise Kharide Jaate Hain :- आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से शेयर खरीदना बहुत ही सिंपल कार्य है। शेयर खरीदने और बेचने के लिए बस आपको डीमेट या ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है। और वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर निवेशकों को डिमैट अकाउंट की सुविधा प्रोवाइड करवाते हैं।

डियर पाठक आप घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से आसानी से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास इन डॉक्युमेंट्स होना आवश्यक है –

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड और
  3. बैंक अकाउंट

उसके लिए मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर्स मौजूद है जैसे Angel One, Zerodha, Upstox आदि डिमैट अकाउंट खोलने में डिमैट अकाउंट के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए इस लेख को पढ़ सकते हैं।

ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदते हैं

आज के समय में आप ऑनलाइन शेयर खरीदने के लिए आप अपने मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करके कहीं पर भी शेयर को खरीद सकते हैं ऑनलाइन शेयर खरीदने के लिए हमने आपको नीचे अच्छे से बता रखा है

First StapOpan Demat Account
Second StapAdd Money 💰
Third StapSearch Share Name
Fourth StapClient Buy Button

चलिए जानते हैं शेयर कैसे खरीदे जाते हैं।

डियर पाठक अब आपने डिमैट अकाउंट खोल लिया है तो अब बारी है, शेयर खरीदने की शेयर खरीदने के लिए आपको इन स्टेप्स के माध्यम से आगे बढ़ना होगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं कि आखिर शेयर कैसे खरीदते हैं।

पहला स्टेपHow to buy shares

डियर पाठक सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ट्रेडिंग एप में यूजर आईडी (User Id) और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा उसके बाद

दूसरा स्टेप – How to add Fund in Demat account

अब आपको शेयर खरीदने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस ऐड करना होगा और हां ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस ऐड करने की प्रक्रिया लगभग सभी स्टॉक ब्रोकर्स में समान रूप से ही होती है।

डियर पाठक Add Funds पर क्लिक करके आप आराम से ऑनलाइन अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे ऐड कर सकते हैं। और इसके लिए आप कोई सा भी मेथड अपना सकते हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, UPI जैसे कि Paytm, Phone Pe, आदि का उपयोग करके अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं।

और पेमेंट ऐड हो जाने के बाद आपको आपके ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस दिखाई देने लगेगा जिससे आप ट्रेडिंग कर पाओगे।

तीसरा स्टेप – How to Buy and sell shares

अब तीसरा स्टेप यह है, कि आपको शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर के मोबाइल एप्लीकेशन में जाना होगा फिर सर्च बार में उस स्टॉक को सर्च करना है जिसे आप खरीदना चाहते हैं। जैसे ही आप आपके द्वारा चुने गए स्टॉक के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपको उस स्टॉक की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसमें उस स्टॉक की कीमत, चार्ट, वॉल्यूम इत्यादि।

अब आपको डिस्प्ले पर Buy और Sell के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, अब आपको स्टोर खरीदने के लिए Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहां पर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिन में कुछ इंफॉर्मेशन डालनी है जो नीचे निम्नलिखित है।

  1. अब आपको यहां पर स्टॉक एक्सचेंज सेलेक्ट करना है तो आप NSE और BSE कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  2. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको long-term चुनना होगा।
  3. और अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आपको इंट्राडे ऑप्शन चुनना होगा। इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको मार्जिन मिल जाता है लेकिन डिलीवरी ट्रेडिंग में नहीं मिलता है।
  4. जितने शेयर्स आपको खरीदने हैं उनकी मात्रा आपको क्वांटिटी वाले कॉलम में डालनी होगी।
  5. प्राइस वाले कॉलम में आपको वह कीमत डालनी है जिस पर आप उस शेयर को खरीदना चाहते हैं।
  6. हालांकि आप करंट मार्केट प्राइस पर भी अपने ऑर्डर को एग्जीक्यूट कर सकते हैं।
  7. इसके बाद में बस आपको Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आर्डर को कंप्लीट कर देना।
  8. इसके बाद जैसे ही शेयर आपके द्वारा डाली गई प्राइस पर पहुंचेगा आपका Buy ऑर्डर कंप्लीट हो जाएगा।

बस इतनी सिंपल चीज आपको सीखनी है और आप शेयर को खरीदना सीख जाएंगे हालांकि शुरुआती समय में थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा लेकिन आप जब लगातार इन चीजों को दोहराएंगे तो आप इन चीजों में महारत हासिल कर लेंगे।

यह भी पढ़े 📚

शेयर कैसे बेचे ( Share kaise beche in hindi)

डियर पाठक अब बात आती है कि हमने शेयर खरीदना सीख लिया हम शेयर को बेचना कैसे। तो आपको बता दें कि जिस प्रकार से हमने शेयर खरीदें उसी प्रकार शेयर बेचने की प्रक्रिया भी लगभग समान हैं।

पहला स्टेप

आपको अपने डिमैट अकाउंट में यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है।

दूसरा स्टेप – How to Sell shares in hindi

लॉगिन करने के बाद आपको अपने होल्डिंग या पोजीशन वाले सेक्शन में जाना है, फिर आप जिस भी शेयर को बेचना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए।

  1. आपको यहां पर स्टॉक एक्सचेंज सेलेक्ट करना है, तो आप NSE और BSE कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  2. जितने शेयर सेल करने हैं उनकी मात्रा आपको क्वांटिटी (Quantity) वाले कॉलम में भरनी है।
  3. फिर आपको Price वाले कॉलम में वह कीमत डालनी है जिस पर आप उस शेयर को बेचना चाहते हैं।
  4. आप मार्केट रेट पर भी शेयर को सेल कर सकते हैं।
  5. इसके बाद आपको Sell वाले बटन पर क्लिक करके अपने आर्डर को प्लेस कर देना है।

How to buy and sell shares in hindi चेतावनी 🔴

अगर आप स्टॉक मार्केट में नयें हो तो हमारी सलाह यह है, कि आप पहले मार्केट को अच्छी तरह से समझिए यहां पर उम्मीद से नहीं मेहनत से काम चलता है। अगर आप भी यहां पर केवल उम्मीद के भरोसे आए हैं कि पैसे लगाएंगे और पैसे कमाएंगे तो आपको हम बता दें कि आप बिल्कुल गलत है और इस तरह की धारणा आपको रखनी भी नहीं चाहिए। इसलिए आपको जानना चाहिए कि

आपको मार्केट में क्या नहीं करना चाहिए और शेयर खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन सी कंपनी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने लायक है, कैसे आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकते हैं, और आप कैसे चार्ट की मदद से स्टॉक के परफॉर्मेंस को देख पाएंगे, फंडामेंटल एनालिसिस टेक्निकल एनालिसिस बहुत सारी चीजें सीखनी पड़ती है।

शेयर कैसे खरीदे और बेचें | शेयर कैसे खरीदते हैं

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए ?

Share Market में आने वाले कई सारे लोगों का यह सवाल होता है कि शेयर कब खरीदना और बचना चाहिए जब आप शेयर मार्केट के बारे में बेसिक से एडवांस नॉलेज के बारे में सीख चुके होते हैं तब ही आपको शेर को खरीदना और बचना चाहिए यदि आप बिना सीखें शेयर मार्केट में किसी भी शेयर को खरीदने और भेजते हैं तो वहां पर सिर्फ आपका पैसा बर्बाद होगा इसलिए आप पहले सीखो और फिर कमाओ

शेयर कैसे खरीदते और बेचतें हैं ?

भारतीय शेयर बाजार से शेयर खरीदने और बेचने के लिए आप अपने ब्रोकर के माध्यम से डिमैट अकाउंट का इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने के लिए आपके पास में पूरे साल का समय होता है आपको हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने की और बेचने की परमिशन मिलती है क्योंकि शेयर मार्केट हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक 9:15 पर खुलता है और 3:30 पर बंद हो जाता है इस समय अंतराल के दौरान आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं

शेयर बाजार में पैसा कैसे लगायें ?

शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए 18 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद में आप मार्केट में उपस्थित किसी भी एक ब्रोकर का इस्तेमाल करके अपना पहला डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं जब आपका डिमैट अकाउंट खुल जाता है तो आप पहले शेयर मार्केट की हर छोटी जानकारी को सीखने की कोशिश करें जब आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सीख जाते हैं तब आप अपने डिमैट अकाउंट में पैसा डालकर शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू कर सकते हैं

भारत में ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदने हैं

भारतीय शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर को ऑनलाइन खरीदने के लिए आपके पास में सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है यदि आपके पास में पहले से ही अपना डिमैट अकाउंट है तो आप अपने ब्रोकिंग एप में किसी भी कंपनी जो शेयर मार्केट में लिस्ट है उसके शेयर का नाम लिखकर उसमें ऑनलाइन शेयर खरीद सकते हैं

Share kaise beche in hindi

शेयर कैसे खरीदते हैं

इंडियन शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए आपके पास में एक डीमैट अकाउंट होना आवश्यक है उसे डिमैट अकाउंट का इस्तेमाल करके आप NSE और BSE में लिस्टेड किसी भी कंपनी के शेयर को आसानी से खरीद सकते हैं शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले एक सही ब्रोकर का चुनाव करना बहुत ही आवश्यक है

बिना ब्रोकर के शेयर कैसे खरीदें

यदि आपका भी यह सवाल है कि बिना ब्रोकर के शेयर कैसे खरीदें और बेचते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं है क्योंकि आपके पास में पैसा बहुत ही काम होता है जिसके कारण आप किसी भी कंपनी के शेयर को एक ब्रोकर के माध्यम से ही खरीद और बेच सकते हैं लेकिन यदि आपके पास में बहुत ज्यादा पैसा है तो आप बिना ब्रोकर के भी किसी कंपनी से सीधे बात करके उसमें हिस्सेदारी खरीद सकते हैं और जब आपको उसे कंपनी से अच्छा मुनाफा होने लगे तब आप बिना ब्रोकर का इस्तेमाल किया उसे कंपनी के शेयर को बेच भी सकते हैं

मोबाइल फोन से पहले शेयर कैसे खरीदे

मोबाइल फोन से अपना पहला शेयर खरीदने के लिए आप अपने ब्रोकर के एप्लीकेशन को अपने फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर लेवे, उसके बाद में आप उसे ब्रोकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन से पहले शेयर खरीद सकते हैं

ऑफलाइन शेयर कैसे खरीदें

शेयर मार्केट में आज से 10 साल पहले लोग किसी भी कंपनी के शेयर को ऑफलाइन खरीद सकते थे क्योंकि उसे समय पर आप जिस भी ब्रोकर के पास में आपका डिमैट अकाउंट होता था उसके ऑफिस में जाकर आप ऑफलाइन ही किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते थे लेकिन आज के समय में भारत में मौजूद ज्यादातर ब्रोकर ने अपनी सारी सेवाओं को ऑनलाइन कर रखा है जहां पर आप उनकी वेबसाइट और अप के माध्यम से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं लेकिन फिर भी इंडिया में कुछ ब्रोकर ऐसे हैं जो आपको अभी भी ऑनलाइन शेयर खरीदने और बेचने की परमिशन देते हैं लेकिन ऐसे ब्रोकर आपसे बहुत ही ज्यादा चार्ज लेते हैं

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें

भारतीय शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास में शेयर मार्केट की बेसिक नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बिना नॉलेज के यदि आप किसी भी शेयर में अपना पैसा निवेश करते हैं तो वहां पर आपके पैसों का डूबने के चांसेस बहुत ही ज्यादा होते हैं शेयर मार्केट सीखने के लिए आप नियमित रूप से हमारी वेबसाइट www.stockpatrika.com को फॉलो कर सकते हैं इसलिए आप पहले सीखने पर फोकस करें फिर आप डिमैट अकाउंट के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं

ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदते और बेचते हैं ?

आज के लगभग 10 से 12 साल पहले शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा कागजी कार्रवाई करने की आवश्यकता होती थी लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप शेयर मार्केट में मौजूद कई सारे ब्रोकर में से एक अच्छे ब्रोकर का चुनाव करके अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं जब आप डिमैट अकाउंट खोल लेते हैं तो आप अपने मोबाइल में उसे ब्रोकर के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आसानी से ऑनलाइन शेयर खरीद और बेच सकते हैं

निष्कर्ष: Share Kaise Kharide Jaate Hain

डियर पाठक शेयर खरीदना और बेचना बहुत ही आसान कार्य, इसे आप बहुत जल्द सीख जाते हैं लेकिन असली कार्य तो आपको ट्रेडिंग करना सीखना है कि किस प्रकार आप मार्केट में अपने आप को स्थापित कर पाएंगे। इसलिए आप हमारी सलाह मानिए जब तक आप स्टॉक मार्केट के बारे में सीख नहीं जाते तब तक आप छोटे-छोटे एक्सपिरिमेंट करिए क्योंकि जितना ज्यादा आप एक्सपेरिमेंट करेंगे उतना ज्यादा आप सीखेंगे।

आपको शुरुआती समय में इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करनी है अगर आप करते भी हैं तो एक ऐसा स्टॉक चुने जो बहुत कम वोलेटाइल है। क्योंकि इससे आपके पैसे लॉस होने के चांस कम हो जाते हैं। और आप किसी भी टिप्स देने वाले लोगों की राय ना लें वरना बहुत पछताएंगे।

आशा करते हैं आज का लेख Share Kaise Kharide Jaate Hain आपको पसंद आया होगा और अधिक इंफॉर्मेशन के लिए आप नीचे दी गई इस वीडियो को देख सकते हैं

Leave a Comment