भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज nse नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है nsc के प्रमुख इंडेक्स को निफ़्टी कहा जाता है इनमें से सबसे ज्यादा प्रमुख इंडेक्स निफ़्टी फिफ्टी है इसके अंदर भारत की50 सबसे बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया है चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि निफ्टी क्या है निफ्टी मैं कौन सी कंपनी आती है आदि नीति से संबंधित में आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान करता हूं
Nifty क्या है, What is nifty
निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक ऐसा इंडेक्स है जिसके अंदर प्रमुख 50 कंपनियां शामिल होती है निफ़्टी के अंदर और भी कई सारे इंडेक्स है जैसे कि निफ्टी 100, निफ़्टी 500, निफ़्टी ऑटो इंडेक्स, निफ़्टी आईटी इंडेक्स, निफ़्टी बैंकिंग और निफ़्टी एनर्जी आदि इंडेक्स शामिल है लेकिन इनमें से सबसे प्रमुख इंडेक्स को nifty50 कहा जाता है
निफ़्टी का इतिहास – History of Nifty
NIFTY 50 की स्थापना 21 अप्रैल 1996 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा की गई थी निफ़्टी फिफ्टी भारत के टॉप लार्ज कैप की श्रेणी मैं आता है निफ़्टी शब्द नेशनल और fifty से मिलकर बना है निफ़्टी फिफ्टी के अंदर शामिल कंपनियों को समय के साथ मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से बाहर निकाला और अंदर डाला जाता है जब किसी कंपनी का मार्केट कैप निफ़्टी फिफ्टी में शामिल किसी कंपनी से ज्यादा हो जाता है तो जिस कंपनी से ज्यादा हुआ है उस कंपनी को बाहर निकालकर उसकी जगह ज्यादा मार्केट के वाली कंपनी में लगा दिया जाता है और इस तरह से यह प्रोसेस चलती ही रहती है
सेंसेक्स और निफ्टी क्या है – What is Sensex and Nifty
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के ही अंदर भारत की टॉप कंपनियों को शामिल किया गया है लेकिन इसमें सेंसेक्स मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का एक हिस्सा है और इसके अंदर भारत की प्रमुख 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है इसके अलावा निफ़्टी फिफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का हिस्सा है और इसके अंदर भारत की प्रमुख 50 कंपनियों को शामिल किया गया है ऊपर दिए गए सूचकांक में कंपनियां मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से अंदर बाहर होती रहती है
निफ़्टी कैसे काम करता है – How Nifty works
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंदर एक nifty50 का इंटेक्स है जहां पर भारत की प्रमुख 50 कंपनियों को जोड़ा गया है अब इन 50 कंपनियों की परफॉर्मेंस कैसी है यह कैसे कार्य कर रही है यह nifty50 का इंडेक्स बताता है जब इन 50 कंपनियों के शेयर में तेजी और मंदी आती है तो nifty50 के शेयर में भी तेजी और मंदी आती है इस तरह से इन 50 कंपनियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से nifty50 कार्य करता है
निफ्टी के फायदे – Advantages of Nifty
- निफ़्टी फिफ्टी से देश में तेजी चल रही है या मंदी इसका पता लगाया जा सकता है
- निफ़्टी फिफ्टी के माध्यम से प्रमुख 50 कंपनियों की परफॉर्मेंस को जाने जा सकती है
- यदि कोई व्यक्ति निवेश का सौदा बनाता है तो वह nifty50 की प्रमुख कंपनियों मैं से कोई कंपनी को चुन सकता है और उसमें निवेश कर सकता है
- निफ्टी के अंदर निफ़्टी फिफ्टी इंडेक्स में देश की प्रमुख 50 कंपनियों को जोड़ा गया है जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था कैसी चल रही है इसको भाप लिया जाता है
- कई सारे निवेशक निफ़्टी फिफ्टी के अंदर भी निवेश करते हैं क्योंकि यह एक इंडेक्स से और यह 50 कंपनियों के समूह में चलता है इसीलिए लंबे समय में यहां पर अच्छा फायदा देखा जाता है
What is nifty 2023 निफ़्टी फिफ्टी क्या है आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
1 thought on “What is nifty 2023 निफ़्टी 50 क्या है”