जब कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में आता है और शेयर मार्केट को सीखना शुरू करता है तो उसके मन में सबसे पहला सवाल यह आता है कि शेयर क्या होते हैं इसलिए आज की इस लेख में हम आपको share meaning in hindi से संबंधित नीचे दिए हुए सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं
मैं शेयर कैसे खरीद सकता हूं, शेयर कैसे खरीदे जाते हैं, शेयर और स्टॉक में क्या अंतर है इक्विटी शेयर क्या है शेर कितने प्रकार के होते हैं what is share in hindi, share meaning in hindi, Different Between stock and share in hindi
अक्सर ऐसे छोटे-छोटे सवाल नए लोगों के दिमाग में आते हैं तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको share Bazaar के ऐसे साधारण सवालों के जवाब आसान भाषा में देने वाले हैं
शेयर क्या होता है
शेयर शब्द का मतलब होता है एक ऐसा हिस्सा जो एक बहुत बड़े हिस्से से अलग किया गया है मान लेते हैं
एक बहुत बड़ी वस्तु है और अब हम इसके छोटे-छोटे टुकड़े करने हैं तो उसके एक-एक हिस्से को उसका शेयर कहते हैं, चलिए हम आपको शेयर क्या है को एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं
शेयर क्या है उदाहरण
मान लेते हैं कि आप जिस शहर में रहते हैं वहां से आपने एक व्यापार शुरू किया और यह व्यापार अगले 4 से 5 सालों के अंदर बहुत ही अच्छा चलने लगा है लेकिन अब आपके दिमाग में आता है कि मुझे इस business को और शहरों मे फैलाने की आवश्यकता है
लेकिन इसके लिए आपको और पैसों की आवश्यकता है और आपके पास में इतना पैसा नहीं है कि आप इस बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा शहरों में फैला सकते हैं तो अब आपके पास व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए दो रास्ते हैं
- आप उसे बिजनेस की प्रॉपर्टी के ऊपर लोन लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं
- आप अपने व्यापार को शेयर बाजार में लिस्ट करके अपने Business को आगे बढ़ा सकते हैं
अब मान लेते हैं आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए दूसरा तरीका सही लगता है अब इसके लिए आप अपने व्यापार की हिस्सेदारी (Equity) के 10 लाख टुकड़े कर देते हैं और
आपको ₹500000 की आवश्यकता है तो अब आप अपने व्यापार के 5 लाख टुकड़े (5 lac shares) जिन्हें हम शेयर कहते हैं इनको share market में लिस्ट करना है
अब इस प्रत्येक शेयर के बदले आपको एक ₹1 मिलने वाले हैं इन सभी शेयरों को share market में काम करने वाले लोग खरीद लेते हैं जिससे वह पैसा आपको मिल जाता है
इस प्रकार किसी भी कंपनी के एक छोटे हिस्से को हम शेयर कहते हैं शेयर मार्केट में किसी भी व्यक्ति के पास में अगर किसी कंपनी का एक शेयर भी है
तो वह भी उसे कंपनी का मालिक कहलाता है इस प्रकार हम share bazaar में लिस्ट कंपनियों के छोटे-छोटे हिस्सों को शेयर या स्टॉक कहते हैं
1 Share = कंपनी का छोटा सा हिस्सा
शेयर और स्टॉक में क्या अंतर है
किसी भी कंपनी के एक छोटे से हिस्से को शेयर कहा जाता है लेकिन कुछ लोग एक कंपनी के छोटे हिस्से को शेयर नहीं बल्कि स्टॉक बोलते हैं
इस प्रकार Share और stock में कोई भी अंतर नहीं है बल्कि शेयर और स्टॉक कंपनी के एक छोटे से हिस्से को ही बोला जाता है
अब यह एक व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है कि वह किसी कंपनी के हिस्से (equity) को शेयर बोलना चाहता है या स्टॉक बोलना चाहता है
मैं शेयर कैसे खरीद सकता हूं
आपको शेयर मार्केट में list किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए एक अकाउंट खुलवाना पड़ता है जिस प्रकार आप bank में अपने पैसे को रखने के लिए बैंक अकाउंट खुलवाते हैं
इस प्रकार शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है यदि आपको डिमैट अकाउंट के बारे में नहीं पता है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस 👇 लेख को पढ़ सकते हैं
जब आपके पास में अपना Demat Account होता है तो आप इसका इस्तेमाल करके सोमवार से शुक्रवार तक 9:15 से 3:30 के बीच में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं यदि आपको share market में शेयर को कैसे खरीदते हैं और निवेश कैसे करते हैं जानना है तो आप हमारे द्वारा लिखा गया यह 👇 लेख पढ़ सकते हैं
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
Pan Card 💳 | Addhar Card |
Age | 18 Year Capli |
Bank Account | Address |
शेयर कितने प्रकार के होते हैं
Share market में शेयर 3 प्रकार के होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध शेयर हिस्सेदारी (equity share) शेयर को ही trade किया जाता है
क्योंकि शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा लोग इक्विटी शेयर को खरीदना ही पसंद करते हैं इक्विटी शेयर किसी भी कंपनी के छोटे-छोटे हिस्सों को कहा जाता है जब आप किसी कंपनी के एक छोटे हिस्से को खरीदते हैं तो इसका मतलब आप उसे कंपनी के Equity share को खरीद रहे हैं
एक शेयर कितने का होता है
Share Bazaar में आने वाले नए लोगों का यह सवाल होता है कि शेयर मार्केट में मौजूद कोई भी शेयर कितने रुपए का होता है तो हम आपको बता दे की share market में किसी भी शेयर की कीमत फिक्स नहीं होती है
यहां पर कंपनी के share के ऊपर निर्भर करता है कि वह कंपनी अपना एक Share कितने रुपए का देती है
मान लेते हैं कि एक xyz नाम की कंपनी है जिसका शेयर ₹100 का है तो अब आप इस कंपनी के एक शेयर को ₹100 देकर ही खरीद सकते हैं
अब शेयर मार्केट में ऐसी हजारों कंपनियां मौजूद है और इन सभी कंपनियों की शेयर की कीमत कुछ पैसों से लेकर हजारों रुपए और यहां तक की कुछ कंपनियों के शेयर की कीमत लाखों रुपए तक भी होती है
शेयर खरीदने का मतलब क्या होता है
जब आप किसी भी कंपनी के share को खरीदने हैं तो आप इस कंपनी के मालिक बन जाते हैं
मान लेते हैं आपने किसी कंपनी का 10 share खरीदे हैं तो अब आप इस कंपनी के एक छोटे से हिस्से का मालिक बन जाते हैं अब यह कंपनी जब भी प्रॉफिट करती है तो कंपनी का यह कर्तव्य होता है कि वह कंपनी आपको भी उन 10 शेयर के ऊपर आपके हिस्से के प्रॉफिट को share करें
जिसे share market की भाषा में dividend कहते हैं डिविडेंड क्या होता है इसे विस्तार से जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ सकते हैं
शेयर कैसे बनाए जाते हैं
जब एक बहुत बड़े संगठन के नियम अनुसार छोटे-छोटे हिस्से किए जाते हैं तब उसे संगठन के छोटे-छोटे शेयर बन जाते हैं
शेयर बाजार में मौजूद कंपनियां इसी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी कंपनी के छोटे-छोटे हिस्से (equity) तैयार करती है जिसे हम शेयर और स्टॉक के रूप में जानते हैं
Q. शेयरों से पैसे कैसे कमाते हैं ?
किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद कर और बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट को बहुत ही गहराई से सीखने की आवश्यकता है जब आप मार्केट को अच्छे से सीख जाते हैं तो आप शेयरों को खरीद कर पैसे कमा सकते हैं
Q. शेयर कब बेचना चाहिए ?
Ans. जब भी आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तब आपको उसे कंपनी में हमेशा अपने टारगेट को ध्यान में रखना चाहिए और जब भी आपको आपका target मिल जाता है तब आप शेयर को बेचकर मुनाफा कमा लेना चाहिए
Q. एक कंपनी के कितने शेयर होते हैं ?
Ans. शेयर बाजार में मौजूद किसी भी कंपनी के शेयर को निर्धारित करने की सीमा नहीं है शेयर बाजार में लिस्ट कोई भी कंपनी अपनी हिस्सेदारी के जितने टुकड़े करना चाहती है कर सकती है
Q. एक बार में कितने शेयर खरीदना है ?
Ans. जब आप अपने डिमैट अकाउंट का इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी के share को खरीदते हैं तो शेयर खरीदने की एक सीमा होती है मान लेते हैं कि आपका ब्रोकर आपको सिर्फ 1000 शेयर एक बार में खरीदने की अनुमति देता है तो मान लेते हैं कि आपको किसी कंपनी के 10000 shares खरीदने हैं तो आपको 10 बार एक 1000 शेयर खरीदने पड़ेंगे
तो अब हम इस पूरे लेख के आखिरी पड़ाव तक पहुंच चुके हैं आज के इस लेख में हमने आपको शेयर और स्टॉक के बीच में क्या अंतर होता है शेयर कैसे खरीदे जाते हैं ऐसे कई सारे सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है हमने आपको शेयर से संबंधित संपूर्ण जानकारी को आसान भाषा में समझाया है
यदि आपका इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव है तो आप वह हमारे साथ साझा कर सकते हैं इसके अलावा आप अगला लेख किस विषय पर चाहते हैं वह भी हमें कमेंट ♥ करके बता सकते हैं