शेयर मार्केट में निवेशकों के ₹16000 करोड़ डूबे

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कंपनियों के खराब नतीजों के कारण गिरावट देखने को मिली है share bazar में कई सारी कंपनियों का तिमाही रिजल्ट आ रहे हैं लेकिन इन कंपनियों के रिजल्ट लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं

जिसके कारण आज शेयर बाजार में nifty 50 72 point की गिरावट के साथ में 19672 रुपए पर बंद हुआ है वहीं पर BSE का Sensex सूचकांक 299 point नीचेेे आकर 66384 पर बंद हुआ है

InShort ० शेयर मार्केट में आज एक ही दिन में निवेशकों को लगभग ₹16000 करोड़ का नुकसान हुआ है

० नुकसान होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह कई सारी कंपनियों के आने वाले रिजल्ट है

० इस बार कई सारी कंपनियों के रिजल्ट लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं

Share Market Latest Updates

आज Share market के पहले कारोबारी दिन सोमवार 24 जुलाई 2023 को गिरावट देखने को मिली है जिसके पीछे के सबसे बड़े वजह कंपनियों के लोगों की उम्मीदों से कम रिजल्ट बताए जा रहे हैं

आज निवेशकों को लगभग ₹16000 करोड़ का नुकसान हुआ है आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, बैंकिंग, oil & gus , FMcg और एनर्जी सेक्टर के अंदर देखने को मिली है

₹16000 करोड़ कैसे डूबा

Bombay stock exchange (bse) पर 21 जुलाई 2023 को सभी कंपनियों का market capitalisation ₹302.09 लाख करोड़ रुपए था

जो आज 24 जुलाई 2024 को यानी सोमवार के दिन Bombay stock exchange (bse) पर इन सभी कंपनियों का Market capitalisation घटकर सिर्फ 301.93 लाख करोड़ रुपए रह गया है जिसके कारण आज invester के Invest किए गए पैसों में लगभग ₹16000 करोड़ का नुकसान देखने को मिला है

*यदि आपको किसी भी कंपनी के मार्केट केपीटलाइजेशन को कैसे निकाला जाता है उसके बारे में और ज्यादा विस्तार से सीखना है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को पढ़ सकते हैं ( Market Cap in Hindi, मार्केट कैप क्या होता है Market Capitalization )

Leave a Comment