Infosys Share Price के गिरने की सबसे बड़ी वजह है, आज इंफोसिस कंपनी के तिमाही नतीजे घोषित हुए थे जिसमें इंफोसिस कंपनी नतीजों को लेकर जितनी ज्यादा लोगों के द्वारा उम्मीद दिखाई जा रही थी वह उससे काफी ज्यादा कम उम्मीद पर नेट प्रॉफिट हुआ था
In Short : • इंफोसिस कंपनी के उम्मीद से कम नेट प्रॉफिट होने के कारण शेयर में बिकवाली देखने को मिली है
• इंफोसिस ने 2023-24 अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटाकर कम कर दिया है
• भारतीय शेयर बाजार की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी इंफोसिस के कम रेवेन्यू गाइडेंस और कम उम्मीद के नतीजों के कारण कई ब्रोकरेज फर्म ने रेंटिंग को घटाकर कम कर दिया है जिसके कारण आज इंफोसिस का शेयर चालू बाजार में 8% से भी ज्यादा गिरा था
आज मार्केट में It Sector के सभी Share में बहुत ही ज्यादा मात्रा में गिरावट देखने को मिली थी और इन्हीं में से एक आईटी सेक्टर की सबसे दीग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर में भी 8% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी जिसकी सबसे बड़ी वजह इंफोसिस के उम्मीद से कम नतीजे और कम रेवेन्यू गाइडेंस को बताया जा रहा है
इंफोसिस शेयर पर ब्रोकरेज की राई क्या है
Macquarie ~ इंफोसिस कंपनी को जून तिमाही में लगभग 200 करोड़ डॉलर फ्रेमवर्क डील मिली थी जिसको macquarie एक अच्छी दिल deal नहीं मान रहा है जिसके कारण इस macquarie ब्रोकरेज फर्म ने इंफोसिस कंपनी को अंडरपरफॉर्म करने की डाउन रेटिंग दी है
Nomura ~ नोमूरा ब्रोकरेज फर्म ने भी इंफोसिस कंपनी की रेंटिंग को कम कर कर 3 से 4 पीसी की कटौती कर दी है वहीं पर नोमूरा ने इंफोसिस शेयर प्राइस टारगेट को 1 फ़ीसदी कम करके 12 सो ₹10 कर दिया है
JP Morgan ~ इन सभी ब्रोकरेज फर्म के बीच में जेपी मॉर्गन ने भी इंफोसिस कंपनी की रेवेन्यू गाइडेंस में तेज कटौती की वास्तविकता को पहचानना है जिसका आधार पर कंपनी की वैल्यूएशन को तय किया जाना चाहिए
MotiLal Oswal ~ मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने इन इंफोसिस शेयर प्राइस को लेकर कहां है की कंपनी के वित्त वर्ष 2024 के गाइडेंस में बदलाव हुआ है इसके कारण मार्केट में कुछ समय के लिए इस शेर पर आपको नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है लेकिन लंबे समय के लिए अब भी ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए हुए हैं
डिस्क्लेमर – stockpatrika.com पर दी गई किसी भी जानकारी के पीछे कई सारी ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार होते हैं इस वेबसाइट का उद्देश्य किसी भी तरह के निवेश की सलाह देना नहीं है कृपया निवेश करने से पहले हमेशा एक प्रमाणित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेवे |