आज SBI का शेयर क्यों गिरा ? आगे भी गिर सकता है

नमस्कार दोस्तों हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार 4 अगस्त को शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 480 अंक चढ़कर 65,721 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 135 अंक की तेजी देखने को मिली, ये 19,517 के स्तर पर बंद हुआ। वही आज जून तिमाही के नतीजे के बाद SBI के शेयर में 2.93% की गिरावट देखने को मिली। यह 17.30 रुपए की गिरावट के साथ 573.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। और आज 3.53% की तेजी के साथ सिप्ला का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

SBI को पहली तिमाही में ₹16,884 करोड़ का मुनाफा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे आज जारी किए। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को सालाना आधार पर 178.24% बढ़कर ₹16,884 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। एक साल पहले Q1FY23 में बैंक को ₹6,068 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

SBI Q1 Results Today Updates

▶मुनाफा ₹6,068 Cr से बढ़कर ₹16,884 Cr (YoY)

▶ग्रॉस NPA 2.78% से घटकर 2.76% (QoQ)

▶नेट NPA 0.67% से बढ़कर 0.71% (QoQ)

▶NII ₹31,196 Cr से बढ़कर ₹38,904 Cr (YoY)

▶प्रोविजनिंग ₹4,392 Cr से घटकर ₹2,501 Cr (YoY)

SBI शेयर का हाल

उच्च598.70
निम्न571.40
मात्रा52725616
शुरुआती कीमत594.80
पिछला बंद590.50
लाभांश प्रतिफल (%)1.97
VWAP(R)582.94
बाजार पूंजीकरण511648.00
पी/ ई अनुपात9.19
पी/बी अनुपात1.41
अंकित मूल्य1.00
Beta1.4889
ईपीएस62.35
52सप्ताह – निम्न499.35
52सप्ताह – उच्च629.55

Leave a Comment