TTML ने पिछले 5 सालों के अंदर अपने निवेशकों के पैसों को कई गुना किया है आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की TTML Share Price Traget long term 2023 TTML यह एक समय पेनी स्टॉक हुआ करता था लेकिन टाटा कंपनी के ऊपर लोगों का बहुत ही विश्वास जुड़ा हुआ है
जिसके कारण इस शेयर ने पिछले एक-दो सालों में अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है इस लेख में आपको पता चलने वाला है
कि TTML शेयर प्राइस भविष्य के लिए कैसा है, क्या TTML शेयर प्राइस सही है या गलत, क्या TTML डिविडेंड देती है और TTML शेयर के फंडामेंटल कैसे हैं इनके जैसे और कहीं सवालों के जवाब आप इस लेख में पढ़ने वाले हैं तो आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें
जिस तरीके से TTML ने पिछले कुछ सालों के अंदर जिस तेजी से अपने निवेशकों को मालामाल किया है वैसा लगातार नहीं हो सकता क्योंकि मार्केट में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं कई बार ऐसा देखा गया है कि जब भी कोई शेयर बहुत तेजी से ऊपर जाता है तो मैंने उतनी ही तेजी से नहीं चाहता है
इसलिए हमें हमेशा एक सही निर्णय लेकर ही निवेश करने का मौका बनाना चाहिए जब इस ब्लॉग को लिखा जा रहा है तब तक TTML कंपनी के शेयर प्राइस ₹132 है ब्रोकर फर्म और स्टेट्यूट के द्वारा यह अनुमान लगाया जाता है कि 2023 तक टाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड का शेयर प्राइस ₹200 तक जा सकता है
TTML Company Full Details In Hindi
- TTML का पूरा नाम टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड है
- TTML कंपनी के फाउंडर रतन टाटा है
- टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई थी
- इस कंपनी की बागडोर अभी टाटा ग्रुप के पास है
- TTML कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में है
आपने अगर टीटीएमएल में निवेश कर रखा है तो आप यहां पर अपने प्रॉफिट को बुक कर सकते हैं क्योंकि टाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड का पिछले कई सालों से प्रॉफिट नहीं बड़ा है यह कंपनी पिछले कई सालों से घाटे में चल रही है इसको हर तिमाही में नुकसान हो रहा है
इसलिए अगर आपको इस कंपनी में निवेश करने का मन बनाना है तो आप एक सही समय का इंतजार कीजिए जब यह शेयर अपनी Intrinsic वैल्यू से से नीचे आ जाए तब आप इसे खरीद सकते हैं अभी यह अपनी रियल वैल्यू से कई गुना ज्यादा महंगा मिल रहा है
भविष्य में यदि टीटीएमएल कंपनी के बिजनेस में बढ़ोतरी होती है और इसको प्रॉफिट होता है तो कंपनी के शेयर प्राइस पर इसका प्रभाव पड़ेगा जिसके कारण आपको यह शेयर प्राइस ₹200 के आसपास देखने को मिल सकती है टाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड कंपनी के ऊपर कर्ज भी बहुत ज्यादा मात्रा में है लेकिन लोगों का इसके ऊपर इसलिए विश्वास बना हुआ है क्योंकि यह टाटा ग्रुप की कंपनी है और
भारतीय लोगों का हमेशा टाटा के ऊपर विश्वास रहता है जिसके कारण काफी सारे लोग इसमें आंख बंद करके पैसा लगा रहे हैं लेकिन फिर भी अगर आपको ज्यादा रिस्क नहीं लेना है तो आप एक सही समय का इंतजार कीजिए और जैसे ही आप को मौका मिले आप भी शेयर में निवेश कर दीजिए
टाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड कंपनी निवेशकों को बिल्कुल भी डिविडेंड नहीं देती है इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कंपनी का पिछले कई सालों से घाटे में रहना है
टीटीएमएल कंपनी ने साल 2020 में काफी ज्यादा नुकसान किया था लेकिन अभी पिछले 2 सालों के अंदर TTML कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी और नुकसान कम होते दिखाई दे रहा है टाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड कंपनी टेलीकॉम से संबंधित कार्य करती है
TTML Company Business Model
टाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र कंपनी का शेयर बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह है क्योंकि टाटा ग्रुप अपने कई सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म को लांच कर रहा है जैसे कि अब टाटा का एक टाटा सुपर ऐप भी आने वाला है जिसके ऊपर लोग शॉपिंग से लेकर बैंक तक का अपना सारा कार्य कर सकते हैं
इसके अलावा भी टाटा ग्रुप के पास और भी काफी बिजनेस है जिसके कारण यह है अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी आने वाले दिनों के अंदर अच्छा प्रदर्शन दिखा सकती हैं
लेकिन फिर भी हमारी आपको यही सलाह रहेगी कि आप इस समय कंपनी में निवेश ना करें क्योंकि यह शेयर अपनी रियल वैल्यू से कई गुना ज्यादा महंगा आपको मिल रहा है
निष्कर्ष – Conclusion
आज हमने आपको इस लेख में यह बताया कि TTML share price Traget long term 2023 इसके साथ ही हमने आपको टाटा टेली सर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड कंपनी का बिजनेस किया है
इसका भविष्य कैसा रहेगा और इनके जैसे कई सारी जानकारी आपको प्रदान की है यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं इस लेख को अंत पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद