टाटा ग्रुप भारत का एक ऐसा समूह है जिसके ऊपर लगभग प्रत्येक व्यक्ति को हद से ज्यादा विश्वास है अब बात आती है निवेशकों की जो एक ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं जिसके ऊपर हद से ज्यादा विश्वास हो और किसी भरोसेमंद व्यक्ति द्वारा उसे चलाया जाता है टाटा ग्रुप भारत में नमक से लेकर हवाई जहाज तक सभी चीजें बनाता है शेयर मार्केट में टाटा ग्रुप के ऐसे कई सारे शेयर है जो बहुत छोटे हैं टाटा कंपनी के काफी सारे छोटे शेयरों ने पिछले 10 से 15 सालों के अंदर निवेशकों के पैसे को कई गुना किया है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है
टाटा का सबसे सस्ता शेयर
आपने भारत के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला का नाम तो सुना ही होगा वह अभी इस दुनिया में नहीं है लेकिन राकेश झुनझुनवाला ने वर्ष 2002 में टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर खरीदा था
जब यह शेर सिर्फ ₹3 का था और आज टाइटन कंपनी का शेयर ₹2500 का है टाटा के सबसे सस्ते शेयर टाइटन से रतन टाटा ने करोड़ों रुपए कमाए लेकिन अब टाटा के ऐसे कौन से शेयर है जो सबसे सस्ते हैं चलिए हम आपको बताते हैं
Toyo Rolls Ltd
टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर Toyo Rolls Ltd है यह कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ के अंदर है टोयो रोल्स लिमिटेड टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील की एक सब्सिडरी कंपनी है
यह स्टील के रोल आदि बनाने का कार्य करती है अभी खबरों में ऐसा आ रहा है कि टोयो रोल्स लिमिटेड कंपनी को टाटा स्टील में मर्ज किया जा रहा है अभी के समय आपको Toyo Rolls Ltd share price ₹90 के पास में देखने को मिलती है
Rallis India Ltd
टाटा ग्रुप शेयर मार्केट में जितनी भी कंपनियां लिस्ट है उनमें से ज्यादातर कंपनियों की सब्सिडियरी कंपनी पर बनाई गई है जैसे कि टाटा केमिकल की सब्सिडरी कंपनी rallis India ltd है
यह कंपनी भारत में कृषि संसाधनों जैसे कि कीटनाशक दवाइयां आदि बनाने का कार्य करती है टाटा सब्सिडियरी कंपनी rallis india Ltd क मार्केट के 4000 करोड़ है अभी के समय में इस कंपनी Rallis India ltd share price ₹218 के पास देखने को मिलता है
Tata Coffee Ltd
टाटा ग्रुप जिस क्षेत्र में काम करता है उस फैक्टर क उसी प्रकार टाटा ग्रुप की टाटा कॉफी कंपनी भी शेयर मार्केट में लिस्ट है लगभग हर कंपनी शेयर मार्केट के अंदर लिस्ट है टाटा कॉफी टाटा की कंपनी टाटा कंज्यूमर की एक सब्सिडरी कंपनी है
टाटा कॉफी का मार्केट के 4000 करोड़ के आसपास है टाटा कॉफी कंपनी की सबसे खास बात यह है कि टाटा कॉफी भारत में coffee और चाय के प्रोडक्ट बनाती है अब इन प्रोडक्ट को बनाने के लिए इनके कच्चे माल जैसे कि चाय के बागान से लेकर चाय के डिस्ट्रीब्यूशन और ग्राहकों तक पहुंचाने का सारा कार्य टाटा कॉफी कंपनी ही करती है टाटा कॉफी कंपनी भारत में 25 से ज्यादा सालों से काम कर रही है अभी के समय में TATA coffee share price आपको ₹223 के पास देखने को मिलती है
Adani Power share price Traget
Tata Power
टाटा पावर कंपनी टाटा ग्रुप की पावर जेनरेटिंग कंपनी है टाटा पावर भारत में काफी क्षेत्रों में विद्युत उत्पादन और विद्युत ट्रेडिंग का कार्य करती है टाटा पावर भारत में EV सेक्टर पर भी तेजी से काम कर रही है
क्योंकि आने वाले भविष्य में इसकी काफी ज्यादा मांग बढ़ने वाली है टाटा पावर ने भारत के कई हिस्सों में EV स्टेशन बना दिए हैं ताकि आने वाले टाइम में इलेक्ट्रिक गाड़ी इन के माध्यम से चार्ज हो सके और टाटा पावर भविष्य में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि टाटा ग्रुप के पास टाटा मोटर कंपनी भी है जोकि बहुत अच्छी है और यह इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का कार्य कर रही है तो कहीं ना कहीं टाटा मोटर के माध्यम से टाटा पावर कंपनी को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है TATA power share price अभी के समय में आपको ₹224 के आसपास देखने को मिलती है
Tata Panny stock list
Toyo Rolls Ltd | ₹90 |
Rallis India Ltd | ₹218 |
Tata Coffee Ltd | ₹223 |
Tata Power | ₹224 |
टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है
टाटा टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर Toyo Rolls Ltd का है
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस लेख टाटा का सबसे सस्ता शेयर में आपने टाटा ग्रुप के उन सभी कंपनियों के नाम जाने जिनके शेयर प्राइस बहुत ही सत्य है टाटा ग्रुप की बहुत सारी कंपनियां ऐसी भी है जो फंडामेंटली स्ट्रांग नहीं है लेकिन फिर भी लोग टाटा के ऊपर इतना विश्वास करते हैं जिसके कारण काफी सारे लोग पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं
लेकिन आप कभी भी पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट ना करें हमेशा किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में पूरी रिसर्च कर लेनी चाहिए टाटा ग्रुप के सबसे सस्ते शेर लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार