स्टॉक मार्केट में स्क्वायर ऑफ का मतलब क्या होता है?

स्टॉक मार्केट में स्क्वायर ऑफ का मतलब क्या होता है

नमस्कार डियर पाठक आज के इस लेख में हम जाने वाले हैं, कि स्टॉक मार्केट में स्क्वायर ऑफ का मतलब क्या होता है? अगर आपको सिंपल भाषा में बताए तो, स्क्वायर ऑफ का मतलब हिंदी में। यदि एक लाइन में कहें, अपनी इंट्राडे की “पोजीशन को बंद करना” या चुकता करना होता है। चलिए आपको इससे और अच्छी तरह से समझाते हैं, क्योंकि यह बेसिक जानकारी हर ट्रेडर को मालूम रहनी चाहिए।

Square off Meaning in Trading in Hindi

डियर पाठक सुबह प्री ओपनिंग सेशन से मार्केट बंद होने तक। किसी भी स्टॉक को खरीद कर बेचने को स्क्वायर ऑफ कहा जा सकता है।

वहीं आपको बता दें कि इसमें शॉर्ट सेलिंग भी हो सकती है। कहने का मतलब इस शेर को पहले बेच कर बाद में खरीदा जाए।

चलिए कोई बात नहीं, लगता है आपको ठीक से समझ नहीं आया, आइए फिर इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

शेयर मार्केट का गणित समझे बिल्कुल आसान भाषा में

स्क्वायर ऑफ का मतलब

चलिए उदाहरण के माध्यम से समझते हैं, स्टॉक मार्केट में स्क्वायर ऑफ का मतलब :-

उदा. 1 यदि आपने सुबह रिलायंस के 20 शेयर खरीदे। फिर आपने शाम को उन्हें बेच दिया, शाम को शेयर बेचने का मतलब है कि आपने अपनी पोजीशन को बंद कर दिया,‌ शाम को शेयर बेचना ऐसा नहीं है, आप पूरे दिन में शेयर कभी भी बेच सकते हैं। यह आपके ऊपर डिपेंड करता है।

उदा. 2 दूसरे उदाहरण में वही बात है इसमें आप शॉर्ट सेल करते हैं, जैसे कि आपने सुबह इंफोसिस के 40 शेयर शॉर्ट सेल कियें। बाद में आपने वापस खरीद लिए, इसमें भी सेम ही बात है कि आपने मार्केट बंद होने से पहले अपनी पोजीशन को क्लोज कर दी।

इसका अर्थ यह है कि आप सुबह ट्रेडिंग शुरू होने पर शेयर खरीदते है और आपको उसी दिन एक्सचेंज के बंद होने से पहले अपने सभी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करना होता है, यानी कि बंद करना होता है‌।

डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

स्क्वायर ऑफ शब्द का प्रयोग कहां होता है।

डियर पाठक, स्क्वायर ऑफ शब्द का प्रयोग अक्सर इंट्राडे ट्रेडिंग में होता है। और आपको बता दें कि इस बेसिक जानकारी का पता हर ट्रेडर को होना चाहिए।

स्क्वायर ऑफ वर्ड को समझने से पहले, आपको इंट्राडे समझना जरूरी है इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं, ‌ इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? चलिए आपको शॉर्ट में समझाते हैं कि इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है।

इंट्राडे ट्रेडिंग दो शब्दों से जुड़कर बना है। पहला ‘इंट्रा’ और दूसरा डे, इसका मतलब एक ही दिन के भीतर। यदि कोई इन्वेस्टर शेयर यह सिक्योरिटी की खरीददारी और बिक्री एक ही दिन के अंदर कर देता है, तो यह ट्रेड इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाता है।

आप शॉर्ट सेलिंग के बारे में भी यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं, शॉर्ट सेलिंग क्या है? शॉर्ट सेलिंग में आप शेयर को आप पहले बेचते हैं।

अगर आप ऑफलाइन यह चीज करते हैं तब भी आपको इसी कंडीशन का सामना करना पड़ेगा

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  1. डियर पाठक, स्टॉक मार्केट में प्री ओपनिंग सेशन सुबह 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक होता है।
  2. और आपको बता दें कि स्क्वायर ऑफ टाइम सभी ब्रोकर के लिए सेम नहीं होता है, यह सभी ब्रोकर पर अलग-अलग टाइम में उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए टेबल की जांच कीजिए।
  3. और यह भी जान लीजिए यहां पर शेयर का प्रयोग हुआ है, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि केवल शेयर ही स्क्वायर ऑफ होता है। बल्कि इसमें मार्केट की हर सर्विस शामिल है़ जैसे अन्य कोई सिक्योरिटीज, डेरीवेटिव, कमोडिटी, करेंसी इत्यादि।

ऑटोमैटिक स्क्वायर ऑफ का समय, Auto Square off Meaning in Trading in Hindi

जैसे कि हमने ऊपर सीखा की इंट्राडे पोजीशन को हमें तो करना पड़ता है। और अगर आपने इंट्राडे ट्रेडिंग में जिस दिन पोजीशन ली उसी दिन सही टाइम पर पोजीशन को स्क्वायर ऑफ नहीं, की यानी कि एग्जिट नहीं हुए तो आपका जो ब्रोकर है। वह आपकी पोजीशन को ऑटोमेटिक स्क्वायर ऑफ कर देता है। इसी को Auto Square off Meaning in Trading in Hindi कहा जाता है।

डियर पाठक सभी ब्रोकर्स का अपना अपना ऑटो स्क्वायर ऑफ टाइम अलग-अलग होता है। जैसे कि हमने पहले बताया है कि आपने अपनी पोजीशन को एग्जिट नहीं किया है तो आपका ब्रोकर उसके टाइम के हिसाब से आप की पोजीशन को ऑटो स्क्वायर ऑफ कर देगा। साथ ही इसकी पेनल्टी भी लेगा। इसलिए अपनी सारी पोसिशन्स को निर्धारित समय से पहले स्क्वायर ऑफ कर देना चाहिए। 

आपको अपने ब्रोकर का स्क्वायर ऑफ टाइमिंग जानना जरूरी है के लिए आप ब्रोकर की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, टेबल से आप देख सकते हैं कि ब्रोकर कितने पेनल्टी लगाते हैं।

ब्रोकरऑटो स्क्वायर ऑफ टाइमऑटो स्क्वायर ऑफ शुल्क
जेरोधा3:15 से 3:20 PMरु 50 + 18% GST
आईसीआईसीआई डायरेक्ट3:30 PMरु 50 + 18% GST
HDFC सिक्योरिटीज3:00 PMरु 50 + 18% GST
अपस्टॉक्स3:15 PMरु 20 + 18% GST
5 पैसा3:15 PMरु 20 + 18% GST
एंजेल ब्रोकिंग3:15 PMरु 50 + 18% GST
SBIसिक्योरिटीज3:05 PMरु 50 + 18% GST
शेयरखान3:30रु 50 + 18% GST
कोटक सिक्योरिटीज3:10रु 50 + 18% GST

स्क्वायर ऑफ के प्रकार

डियर पाठक, स्क्वायर ऑफ 2 प्रकार का होता है :-

  1. ऑटो स्क्वायर ऑफ (Auto Square Off)
  2. मैनुअल स्क्वायर ऑफ (Manual Square Off)

ऑटो स्क्वायर ऑफ, डियर पाठक यह आपको पहले ही बता दिया कि ऑटो स्क्वायर ऑफ, ब्रोकर द्वारा किया जाता है, और यह ब्रोकर तब करता है जब किसी टेंडर की पोजीशन खुली रह जाती है तब ब्रोकर सिस्टम पोजीशन को ऑटोमेटिक स्क्वायर ऑफ कर देता है।

मैनुअल स्क्वायर ऑफ, का मतलब है। ट्रेडर अपनी पोजीशन खुद बंद करता है।

ऑटो स्क्वायर ऑफ के प्रकार

  1. टाइमर आधारित (Timer Based)
  2. MTM मार्केट टू मार्केट (Market to Market Base)

टाइमर आधारित स्क्वायर ऑफ :-

इसमें ट्रेडर की पोजीशन पहले से ही निर्धारित टाइम पर हो जाती है, हालांकि समय अलग-अलग ब्रोकर के हिसाब से तय होता है, बेसिकली यह टाइम 3:00 बज कर। वहीं दूसरी ओर किसी ब्रोकर का समय 3:25 हो सकता है।

टाइमर बेस ऑटो स्क्वायर ऑफ की विशेषताएँ 

  1. इक्विटी और फ्यूचर और ऑप्शन ( F & O ) में जितनी मार्जिन और इंट्राडे पोजीशन है वे सभी लिमिट / क्रेडिट होने के बावजूद भी स्क्वायर ऑफ हो जाएगी।
  2. प्री स्क्वायर ऑफ मोड में एक ग्राहक अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ कर सकता है, लेकिन वह नई पोजीशन नहीं बना सकता।
  3. इसके अलावा , सभी लंबित ऑर्डर ऑटो स्क्वायर ऑफ होने तक खुली रहती है । प्रोडक्ट टाइप डिलीवरी में नई पोजीशन तभी बन सकती है जब फंड / लिमिट विस्तार किये हो।
  4. प्रोडक्ट टाइप डिलीवरी में बदली हुई पोजीशन को स्क्वायर ऑफ नहीं किया जा सकता।

(MTM) मार्केट टू मार्केट स्क्वायर ऑफ

MTM में किसी ग्राहक की इक्विटी और फ्यूचर और ऑप्शन(F&O) में हुई एमटीएम लॉस की गणना करने के बाद स्क्वायर ऑफ हो जाएगा।

एमटीएम बेस स्क्वायर ऑफ की विशेषताएँ :-

  • प्री स्क्वायर ऑफ में 70 % और ऑटोस्क्वायर ऑफ में 80 % स्क्वायर ऑफ प्रतिशत सेट किया गया है ।
  • प्री – स्क्वायर मोड में, केवल डिलीवरी ऑर्डर के लिए उपलब्ध फंड की सीमा तक स्वीकार किया जाएगा और लंबित ऑर्डर तब – तक रहेंगे, जब तक की ऑटो स्क्वायर ऑफ ट्रिगर्स नहीं हो जाता है।
  • MTM को ऑटो स्क्वायर ऑफ को प्रतिशत में शुरू किया जाता है , तब सभी रुके हुए ऑर्डर्स रद्द कर दिए जाएँगे । और डिलीवरी के लिए कोई नया ऑर्डर प्लेस नहीं किया जा सकता है जो कि फंड में उपलब्ध है।
  • सेगमेंट के अलावा कैश या फ्यूचर में सभी ओपन पोजीशन को स्क्वायर ऑफ किया जा सकता है।

निष्कर्ष, स्टॉक मार्केट में स्क्वायर ऑफ का मतलब क्या होता है?

आज के इस लेख, स्टॉक मार्केट में स्क्वायर ऑफ का मतलब क्या होता है? के अंदर हमने जाना कि स्क्वायर ऑफ , ट्रेडिंग का एक ऐसा फीचर है जहाँ एक ट्रेडर लाभ अर्जित करने के लिए शेयर्स को खरीदता और बेचता है। यह डे – ट्रेडिंग का एक हिस्सा है, इसलिए ट्रेडर को उसी दिन ट्रेडिंग सेशन के अंत तक अपनी सभी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करना होता है।

आशा करते हैं कि आज का लेख स्टॉक मार्केट में स्क्वायर ऑफ का मतलब क्या होता है? आपको बहुत ही नॉलेजेबल लगा होगा हमारे बारे में अधिक जानने के लिए हमारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिट कर सकते हैं

How to Invest In Share Market Online In Hindi 2023

How-to-Invest-In-Share-Market-Online-In-Hindi-2022

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आप शेयर मार्केट में बहुत कम पैसों के साथ इन्वेस्ट करना सीखने वाले हैं आपको मैं बताऊंगा कि How to Invest In Share Market Online In Hindi 2023 साथ ही मैं आपको बताऊंगा कि गौर

आप कैसे मोबाइल फोन से पैसे इन्वेस्ट कर सकते है मैं आपको बता दूं कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान है आज के इस लेट में शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें शेयर मार्केट क्या होता है शेयर मार्केट में कितने पैसे निवेश करें, पहला शेयर कैसे खरीदें,

आप शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं, शेयर मार्केट के फायदे व नुकसान, किस कंपनी का शेयर खरीदे, शेयर बाजार के नुकसान से बचने के टिप्स और शेयर मार्केट का पूरा गणित मैं आपको बताने वाला हूं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश कैसे करें हिंदी में 2023

दोस्तों किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए आपके पास सबसे पहले क्षेत्र का पूरा ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है अगर हम बिना नॉलेज के कोई कार्य करते हैं तो उसमें फेल होने की संभावना बनी रहती है और यही नियम शेयर मार्केट में भी लागू होता है यहां पर पैसों का निवेश करना बहुत ही आसान है

आप शेयर मार्केट में अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके कम से कम ₹100 से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन इससे पहले मेरा आपको यह सुझाव रहेगा कि आप शेयर मार्केट की पूरी पकड़ जैसे शेयर मार्केट कैसे काम करता है भविष्य के लिए कौन सा स्टॉक सही है कौन सी कंपनी सही है अच्छे स्टॉक का चुनाव कैसे करें इन सब के बारे में जब आप अच्छे से सीख जाए तभी आप अपने पैसे को निवेश करें चाहे अब वह ₹100 हो या ₹100000

” First learn Then Earn 💰 “

शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया की शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक डीमैट खाता होना बहुत ही जरूरी है

और अब आपको शेयर मार्केट में एक ऐसी कंपनी का चुनाव करना होता है जिसमें आप पैसों का निवेश कर सके क्योंकि दोस्तों अगर आपने किसी गलत शेयर में निवेश कर दिया तो आपको इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है

जिस भी कंपनी में आप पैसों का निवेश करते है उस कंपनी में निवेश करने से पहले आप उसके बैकग्राउंड के बारे में अच्छी तरह से जान ले जैसे कि यह कंपनी क्या करती है इसका बिजनेस मॉडल क्या है इसके क्या प्रोडक्ट है क्या यह कंपनी भविष्य में आगे बढ़ेगी आदि ऐसे कई चीजों के बारे में पता लगाकर ही आप निवेश कर सकते हैं

शेयर मार्केट का अकाउंट यहां से खोलें – 👉 डिमैट अकाउंट

शेयर मार्केट में कितना पैसा लगता है

जब कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में नया नया आता है तो वह सोचता है कि शेयर मार्केट में पैसों का निवेश करने के लिए उसके पास बहुत ज्यादा पैसा होना आवश्यक है लेकिन दोस्तों यह सब बिल्कुल भी नहीं है चलिए मैं आपको समझाता हूं कैसे

आप जब शेयर मार्केट में पैसों का निवेश करने के लिए किसी अच्छी कंपनी का चुनाव करते हो तो उस कंपनी के शेयर की एक कीमत होती है तो जब आप इस कंपनी के शेयर को खरीद लेते हो

तो जैसे कि इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत ₹100 है तो आप इस कंपनी का एक शेयर ₹100 में भी खरीद सकते हो शेयर मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां भी है जिनका शेयर बिल्कुल एक रुपए या ₹2 या ₹50 या ₹500 या फिर ₹80000 तक भी है

इसलिए शेयर मार्केट में कितना पैसा लगता है यह सवाल बिल्कुल गलत है क्योंकि शेयर मार्केट में आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना भी पैसा लगा सकते है

अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जुबान पर यह सवाल हमेशा होता है कि अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करें क्योंकि दोस्तों शेयर मार्केट में काफी लोग पैसों का निवेश तो कर देते हैं लेकिन वह किसी एक ऐसी कंपनी में निवेश कर देते हैं जो उन्हें बरबाद कर देती है तो इसलिए अच्छे शेयरों की पहचान करना बहुत ही आवश्यक है चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि अच्छे शेयर की पहचान कैसे करें

क्या कंपनी के अच्छा फंडामेंटल है ?

जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करते हो तो उससे पहले आप उसके फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करें फंडामेंटल का मतलब होता है की कंपनी कितने सालों से मार्केट में है क्या इसका प्रति वर्ष फायदा बढ़ रहा है या नहीं क्या यह कंपनी भविष्य में टिक पाएगी कंपनी के बैलेंस शीट आदि

क्या यह कंपनी भविष्य में चलेगी ?

जब आप किसी कंपनी में निवेश करते है तो आप यह पता लगाने की कोशिश कीजिए कि क्या इस कंपनी का भविष्य अच्छा रहेगा या यह कंपनी भविष्य में डूब जाएगी अगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल आने वाले 15 20 सालों में भी लोग करेंगे तो ऐसी कंपनी का अंदर आपको जरूर निवेश करना चाहिए

कंपनी पर कर्ज तो नहीं है ?

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आप यह भी पता लगाइए कि इस कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है क्योंकि दोस्तों मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती

है जिनका बिजनेस मॉडल भी बहुत अच्छा होता है जो बहुत अच्छा प्रॉफिट भी कमा रही होती है लेकिन फिर भी उनके ऊपर बहुत ज्यादा मात्रा में कर्ज होता है

हां थोड़ा बहुत कर दो हर एक कंपनी के ऊपर होता है लेकिन यदि यह बहुत ज्यादा मात्रा में है तो आपको ऐसी कंपनी के शेयर से दूर रहने की तक सकता है

सस्ते शेयर से दूर रहे ?

यह बहुत सारे लोगों के साथ होता है जब वह शेयर मार्केट में आते हैं तो वह सस्ते शेयर खरीदने लगते हैं क्योंकि सस्ते शेयर एक रुपए ₹2 या ₹5 में मिल जाते हैं और इनमें बहुत कम पैसों में ज्यादा मात्रा में शेयर आ जाते हैं लेकिन ऐसी कंपनियां हमेशा आपके पैसों का नुकसान करेगी इसलिए हमेशा छोटी कंपनियों के शेयर यानी पेनी स्टॉक से दूर रहे

कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है ?

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आप उस कंपनी को बनाने वाले फाउंडर और अभी इस कंपनी को कौन व्यक्ति हैंडल कर रहा है इसके बारे में भी पता लगाइए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि अगर किसी कंपनी का अच्छा मैनेजमेंट नहीं होता है तो वह कंपनी बहुत जल्दी घाटे में आ जाती है इसलिए कंपनी का मैनेजमेंट भी अच्छा होना बहुत ही आवश्यक है

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करते है तो उससे पहले ऊपर बताए गए सभी नियमों और शर्तों के ऊपर वह कंपनी खरी उतरने चाहिए उसके बाद ही आप उस कंपनी में निवेश करने का प्लान बनाइए

कभी भी किसी कंपनी में किसी न्यूज़ को देखकर या फिर किसी व्यक्ति के मुंह से सुनकर निवेश ना करें हमेशा कम से कम कंपनियों के अंदर निवेश करिए

इसके साथ ही कभी भी किसी एक कंपनी या एक ही सेक्टर के अंदर अपना पूरा पैसा निवेश ना करें और कभी भी डर और लालच में आकर अच्छे शेर से बाहर ना निकले

क्योंकि कई बार मार्केट ऊपर नीचे होने की वजह से कई सारे शेयर भी ऊपर नीचे होते हैं लेकिन आपको डर के मारे ऐसे अच्छे शेर से बाहर नहीं निकलना चाहिए

अंतिम शब्द – Conclusion

आज के इस लेख में आपने सीखा की How to Invest In Share Market Online In Hindi 2023 इसके साथ ही आपने जाना की अच्छे शेयर की पहचान कैसे करें, शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें, शेयर मार्केट में कितना पैसा लगता है आदि

ऐसे कई सारे कारणों को हमने आपको विस्तार से बताया है यदि अब भी आपका इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप में है कमेंट बॉक्स में हमारे साथ साझा कर सकते हैं

इस लेख How to Invest In Share Market Online In Hindi 2023 को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

शेयर कैसे खरीदें और बेचे, Share Kaise Kharide aur Beche

Share Kaise Kharide aur Beche

नमस्कार डियर पाठक स्वागत है आपका स्टॉक पत्रिका के एक और नये आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि शेयर कैसे खरीदें और बेचे, Share Kaise Kharide aur Beche क्योंकि जब कोई इन्वेस्टर या ट्रेडर नए-नए इस बिजनेस में आए होते हैं तो उनके लिए यह जानकारी अति महत्वपूर्ण है क्योंकि उनको सबसे पहले यह जानना होता है कि आखिर Share Kaise Kharide तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

डियर पाठक जब भी आप इस बिजनेस में उतरे कहने का मतलब जब भी आप ट्रेडिंग करें तो सबसे पहले आपको इस मार्केट को जानना चाहिए उसके बाद ही इन्वेस्ट करने का निर्णय लेना चाहिए तो क्या अगर आपको मार्केट का थोड़ा भी नॉलेज नहीं है तो आप यहां पर अपनी पूरी पूंजी खो सकते हैं क्योंकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन आता है इसलिए जितना हो सके उतना सावधानी से कदम रखें चलिए यह हुई थोड़ी सी नॉलेज वाली बात अब आगे बढ़ते हैं

आपको ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले डिमैट अकाउंट की जरूरत होगी जिससे कि आप शेयर खरीद सके और बेच सके इसलिए आप एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलें ज्यादा जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं कि कौन सा ब्रोकर सबसे अच्छा है साथ ही यह भी जान लीजिए कि डिमैट अकाउंट कैसे खोलते हैं,

Share Kaise Kharide aur Beche (शेयर खरीदने की प्रोसेस)

डियर पाठक जब आप मार्केट में आते हैं तो सबसे पहले आपको एक ही चिंता रहती हैं कि आखिर Share Kaise Kharide aur Beche और आखिरकार इसकी क्या प्रोसेस है लेकिन डियर फ्रेंड्स हम आपको एक यहां पर काम की बात बताना चाहते हैं कि अगर आप मार्केट में किसी के पैसे देख कर आए हैं या किसी की पॉपुलरटी देख कर आए हैं ।

स्टॉक मार्केट कैसे सीखे

कि हम भी जाएंगे और पैसा लगाएंगे और फुल पैसा कमाएंगे तो हम आपको एक बात बताना चाहते हैं कि जब आप एक नौकरी के लिए 15 से 20 साल लगा देते हैं तो स्टॉक मार्केट में इतनी जल्दबाजी क्या है स्टॉक पत्रिका लोगों को गुमराह ने का काम नहीं करता है बल्कि वह बताता है जो उन्हें जानना चाहिए हम ऐसा दावा नहीं करते हैं कि आप आज मार्केट देखोगे और कल करोड़पति हो जाओगे बल्कि हम यह दावा करते हैं कि आप आज सीख गए तो कल आप पक्का करोड़पति होंगे।

शेयर खरीदने की प्रोसेस

Share Kaise Kharide aur Beche
Share Kaise Kharide aur Beche
  1. सबसे पहले तो आप उस शेयर का चुनाव करें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
  2. उसके बाद आपको अपने डीमैट अकाउंट में “BUY” के ऑप्शन पर जाना होगा उसके बाद क्लिक करें।
  3. शेयर की क्वांटिटी यानी संख्या दर्ज करें।
  4. Normal या फिर CNC ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  5. उसके पश्चात Market या Limit Option सेट करे दें।
  6. अब आप शेयर का प्राइस डालने के बाद Enter दबाएं। इसी प्रकार आपका शेयर खरीदने आ जाएगा

शेर को बेचने के लिए भी आपको सेम ही प्रोसेस फाॅलो करनी होगी इसी प्रकार आप शेयर को बेच सकते हैं, बस आपको Buy की जगह Sell का ऑप्शन दर्ज करना होगा। यह लीजिए आपका शेयर भी बिक गया अब आपको यह तो समझ में आ गया होगा कि Share Kaise Kharide aur Beche

शेयर खरीदने के नियम और शर्तें

ऊपर बतायी गयी प्रोसेस से आपको समझ में आ गया होगा कि शेयर कैसे खरीदें और बेचे, Share Kaise Kharide aur Beche अब आपको कुछ नियम और शर्तें हैं जिनका पालन करना है जिससे कि आप भविष्य में कोई प्रॉब्लम में ना फंसे क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि नॉलेज की कमी होने के कारण ट्रेडर लालच में फंस जाते हैं इसलिए आप यह कुछ नियम है ट्रेडिंग के इनको ध्यान में रखें।

  1. पहला नियम यह है कि जब भी आप किसी भी कंपनी में निवेश करें कहने का मतलब किसी भी कंपनी का शेयर खरीदे तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में रिसर्च कर लेना कहने का मतलब उसका टेक्निकल एनालिसिस फंडामेंटल एनालिसिस और कंपनी का प्रोडक्ट क्या है कंपनी का भविष्य क्या है क्या यह शेयर बढ़ सकता है जब आप इन सब चीजों से कंफर्म हो जाए तब ही आप उस कंपनी में निवेश करें अन्यथा आपको बहुत बड़ा वित्तीय लाॅस उठाना पड़ सकता है।
  2. अगर आप किसी कंपनी में निवेश कर रहे हैं तो जितना हो सके उसका अच्छे से रिसर्च करके लॉन्ग टर्म में निवेश कीजिए इससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है
  3. कभी भी निवेश एक साथ ना करें थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करें जिससे कि आपका वित्तीय जोखिम बहुत कम हो जाए और आपका लाभ बड़े
  4. कभी भी सुनी सुनाई बातों पर विश्वास ना करके स्वयं उस बात को परख लेना चाहिए वरना आपको पता ही है दुनिया काली है
  5. हमेशा वेरीफाइड और एकदम फास्ट ब्रोकर सर्विस का ही चयन करें
  6. जब तक आप मार्केट को सीख नहीं जाते हैं तब तक आप ऑप्शन ट्रेडिंग मत करिए

तो यह थी कुछ नियम और शर्तें जिसकी बदौलत आपको शेयर मार्केट अच्छे से समझ में आएगा

Conclusion (Share Kaise Kharide aur Beche)

हम आशा करते हैं कि आपको शेयर कैसे खरीदें और बेचे, Share Kaise Kharide aur Beche पता चल गया होगा साथ ही आपको यह भी बताया गया है कि स्टॉक मार्केट के क्या नियम है और स्टॉक मार्केट में कब निवेश करना चाहिए किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसकी कैसे रिसर्च करनी है यह सब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चला होगा हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए

share-market-se-paisa-kaise-kamae

दोस्तों आपने कहीं पर शेयर मार्केट का जिक्र जरूर सुना है तभी आप इस लेख तक पहुंचे हैं और अब आप यह सीखना चाहते हो कि शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए, आजकल शेयर मार्केट के बारे में भारत का लगभग हर कोई व्यक्ति जानना चाहता है और यहां से पैसा कमाना चाहता है लेकिन जितना आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान समझते हो यह उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल भी है

लेकिन आज के इस लेख में मैं आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप शेयर मार्केट से आसानी से कैसे कमा सकते हो और जो गलतियां आप बाजार में करने वाले थे वह इस लेख को पढ़ने के बाद नहीं करोगे इस लेख में मैंने आपको बताया है कि शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए, शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं आदि ऐसे कई सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख मैं मिलने लने वाले हैं

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन किसी भी क्षेत्र से पैसा कमाने के लिए आपके पास उस सेक्टर की पूरी समझ और ज्ञान होना अति आवश्यक है यदि आप शेयर मार्केट से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हो तो यहां पर शेयर मार्केट का ज्ञान लेना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि

” जो भी शेयर मार्केट में बिना सीखे आता है वह अपना पैसा शेयर मार्केट को देखकर जाता है और जो व्यक्ति मार्केट के बारे में सिखे कर आता है वह शेयर मार्केट से पैसा लेकर जाता है “

इसीलिए दोस्तों आप जब भी शेयर मार्केट में अपने कदम रखो तो इससे पहले आप शेयर मार्केट के बारे में पूरा ज्ञान लेकर ही आए आपको कभी भी शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए यहां पर धैर्य रखना बहुत ही आवश्यक है चलिए अब मैं आपको कुछ पहलू बताता हूं जो आपकी शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए मैं मदद करेंगे ।

शेयर मार्केट क्या है

विश्व में शेयर मार्केट एक ऐसी जगह होती है जहां पर अलग-अलग कंपनियों के शेयर को खरीदा और बेचा जाता है विश्व में प्रत्येक देश के अलग-अलग स्टॉक एक्सचेंज होते हैं

जैसे कि भारत का स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange [BSE] और National Stock Exchange [NSE] है यहां पर आप भारत की सभी बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद और बेच सकते हैं

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर कोई व्यक्ति बहुत ही कम समय में अमीर बन सकता है और कोई व्यक्ति बहुत ही कम समय में दिवालिया हो सकता है इसलिए शेयर मार्केट में कदम रखने से पहले इसके बारे में सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके ?

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं लेकिन आपके ऊपर यह निर्भर करता है कि आप कैसे पैसा कमाना चाहते हैं क्योंकि शेयर मार्केट में आप 1 मिनट में भी पैसा कमा सकते हो 30 मिनट में भी पैसा कमा सकते हो एक दिन में भी पैसा कमा सकते हो 1 महीने में भी पैसा कमा सकते हो और 5 से 10 सालों में भी पैसा कमा सकते हो यहां पर पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन यह आपके टाइम पर निर्भर करता है चलिए मैं इन तरीकों के बारे में विस्तार से आपको समझाता हूं शेयर बाजार से पैसा कमाने के मुख्य थे 4 तरीके होते हैं

  1. Longterm Investing
  2. Swing Trading
  3. Intraday Trading
  4. Scalping Trading

Longterm Investing – दीर्घकालीन निवेश

दीर्घकालीन निवेश के अंदर आप लंबे समय के लिए किसी एक या इससे ज्यादा कंपनियों में पैसे का निवेश करते है इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग कहते हैं दोस्तों इसके लिए आपके पास बहुत धैर्य होना जरूरी है क्योंकि कई बार कोई कंपनी 2 सालों तक कोई रिटर्न नहीं देती है और एक ही साल में इतना रिटर्न दे देती है जितना उसने पिछले 5 सालों में भी नहीं दिया ।

इसलिए अगर आप यहां पर डर के मारे निकल जाते हैं तो आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है लेकिन अगर आपने एक लक्ष्य बना रखा है और धैर्य के साथ आप इस स्टॉक को अपने पास रखते हैं तो आपको भविष्य में अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं

किसी भी कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी के बैकग्राउंड जैसे फंडामेंटल कि वह कंपनी क्या काम करती है उसका क्या बिजनेस है क्या उसका बिज़नेस आगे बढ़ रहा है उसका क्या प्रोडक्ट है आदि ऐसे कई सारे फंडामेंटल एनालिसिस आपको करने पड़ते हैं

Swing Trading

जब आप किसी कंपनी के शेयर को 1 सप्ताह से लेकर एक 2 महीने के लिए अपने पास रखते हो तो इसे स्विंग ट्रेडिंग कहते हैं और इस समय के दौरान आपको जो भी फायदा और नुकसान होता है आप उसे लेकर बाहर हो जाते हैं

Intraday Trading

जब आप किसी कंपनी के शेयर को एक ही दिन में खरीद कर बेच देते है उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं शेयर मार्केट में आने वाले प्रत्येक नए व्यक्ति के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत जोखिम भरा हो सकता है

Scalping Trading

शेयर मार्केट से पैसा कमाने का यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप 1 मिनट के अंदर मुनाफा और नुकसान कमा सकते हैं Scalping ट्रेडिंग के दौरान आप किसी कंपनी के शेयर को 1 मिनट के अंदर ही खरीद कर 1 मिनट के अंदर ही बेच देते है तो इसे स्केल्डिंग कहते हैं यह ट्रेडिंग बहुत ही खतरनाक होती है

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं

दोस्तों यदि आप भारत में रहते है तो शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसी के माध्यम से आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं जिस तरह बैंक में पैसा रखने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होता है उसी तरीके से शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयर को रखने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट होता है

जब आपके पास डिमैट अकाउंट खुल जाता है तो आप भारत के top स्टॉक एक्सचेंज जैसे Bombay Stock Exchange [BSE] और National Stock Exchange [NSE] के माध्यम से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और भेज सकते हैं

शेयर मार्केट 1 सप्ताह में सिर्फ 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक काम करता है डीमैट खाता खुलवाने के बाद आप किसी भी कंपनी के शेयर को इन 5 दिनों के भीतर सुबह 9:15 से लेकर 3:30 तक खरीद और बेच सकते है

यदि आप भारत के सबसे बड़े डिस्काउंट ब्रोकर के साथ अपना डीमैट खाता खुलवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

share-market-se-paisa-kaise-kamae

शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स

कम पैसों से शुरुआत करें – जब आप शेयर मार्केट में नए हो तो आप पहले सीखने पर अपना ध्यान केंद्रित करें और यदि आपको सीखने के साथ थोड़ा बहुत निवेश करना सीखना भी है तो आप कम पैसों के साथ रिस्क लेवे जब आपको शेयर मार्केट का अच्छा अनुभव हो जाए तब आप अपने ज्यादा पैसों के साथ रिस्क ले सकते हैं लेकिन शुरुआत हमेशा कम पैसों के साथ ही करें

किसी एक कंपनी और सेक्टर में निवेश ना करें –

शेयर मार्केट में 5000 से भी ज्यादा कंपनियों के शेयर मौजूद है इसमें कई सारे सेक्टर है जैसे बैंकिंग, फार्मा, टेलीकॉम और मेटल आदि तो आपको यहां पर यह ध्यान रखना है कि आप कभी भी अपने सारे पैसे को किसी एक कंपनियां सेक्टर में निवेश ना करें जबकि आप अपने थोड़े थोड़े पैसे को अलग-अलग कंपनियों में निवेश करें

छोटे शेयर खरीदना

जब कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में नया नया आता है तो वह ₹1 या ₹2 वाले स्टॉक को खरीदने लगते हैं क्योंकि यह कम पैसों में ज्यादा शेयर आ जाते ते हैं लेकिन दोस्तों आपको यह भी देखना है कि ₹1 या ₹2 वाली कंपनी एक दिवालिया कंपनी होती है आप कभी भी ऐसे छोटे शेयर के अंदर निवेश ना करें

शेयर मार्केट टिप्स

दोस्तों जब भी कोई नया व्यक्ति शेयर मार्केट में आता है तो वह शेयर मार्केट टिप्स के भरोसे इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करने लगता है और बाद मैं उसे बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है तो आप कभी भी यह गलती ना करें

खुद शेयर की रिसर्च करें

दोस्तों आप जब भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते हैं तो हमेशा खुद से रिसर्च करें कभी भी दूसरों की रिसर्च पर भरोसा ना करें

निष्कर्ष – Conclusion

आज आपने इस लेख से यह सीखा की शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्केट में पैसे कमाने के तरीके शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स आदि बिंदु को हमने विस्तार से आपको बताने का प्रयास किया है यदि अब भी आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं हम आपको जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे इस लेख शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

NSE Or BSE Which Is Better? कौनसा शेयर बाजार अच्छा है?

NSE Or BSE Which Is Better?

डियर पाठक स्वागत है आपका स्टॉक पत्रिका परिवार में आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि, NSE Or BSE Which Is Better? कौनसा शेयर बाजार अच्छा है? क्योंकि जब भी आप कोई अखबार या न्यूज़ पढ़ते हो तो आपको NSE Or BSE नाम अवश्य सुनने को मिले होंगे और अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हो तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है तो डियर पाठक आप से गुजारिश है कि इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें

जिससे कि आप यह जान पाएंगे कौन सा स्टॉक एक्सचेंज बेहतर है और NSE और BSE में आखिर क्या अंतर है और कौन से स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग करना अच्छा होता है कौनसे स्टॉक एक्सचेंज में क्या होता है आपके इन सारे सवालों के उत्तर आगे आने वाले हैं

स्टॉक मार्केट कैसे सीखे

BSE क्या है? NSE Or BSE Which Is Better?

बीएससी का मतलब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) है और यह भारत का पहला और सबसे बड़ा सिक्योरिटी मार्केट है। इसकी स्थापना 1875 में नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन के रूप में हुई थी। मुंबई स्थित मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 6,000 कंपनियां लिस्टेड हैं और NYSE, नास्दक, लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप, जापान एक्सचेंज ग्रुप और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के साथ ही BSE दुनिया के 11 सबसे बड़े एक्सचेंजों में से एक है। इन्वेस्टिंग में रुपए जुटाने के लिए भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र के लिए कारगर मंच उपलब्ध करवाकर और शेयर मार्केट के विकास में बीएसई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

साथ ही आपको यह भी बताते चले कि BSE इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्रणाली के लिए जाना जाता है, जिसमें तेज और प्रभावी ट्रेड एक्सीक्यूशन उपलब्ध कराता है। BSE इन्वेस्टरो को इक्विटीज, करेंसीज, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, डेरिवेटिव्स और म्युचुअल फंड्स में ट्रेड करने अनुमति देता है। और आपको बता दें कि बीएसई इन सब सेवाओं के साथ साथ रिस्क मैनेजमेंट, क्लीयरिंग, सेटलमेंट जैसी अन्य महत्वपूर्ण स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग सेवाएं भी उपलब्ध करता है।

NSE क्या है? NSE Or BSE Which Is Better?

NSE का पूरा नाम National Stock Exchange Of India Limited जिसका हिंदी में पूरा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड है.

NSE भारत का पहला Electronic Stock Trading  प्रदान करवाने वाला स्टॉक एक्सचेंज है. स्टॉक मार्केट में 1992 में हर्षद मेहता के स्कैम के बाद भारत सरकार ने निवेशकों के हितों की रक्षा करने तथा शेयर बाजार को नियंत्रण करने वाली संस्था SEBI का गठन किया. उस समय BSE ही एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज हुआ करता था. NSE भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से विकसित स्टॉक एक्सचेंज है. NSE की स्थापना के बाद ही स्टॉक मार्केट में कागजी कार्यवाही के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग की शुरुवात हुई, और स्टॉक मार्केट में अधिक पारदर्शिता बनी.

हमने एक टेबल के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया है कि BSE और NSE मे कितना अंतर है।

जिससे आपको समझने मे आसानी होगी कि NSE Or BSE Which Is Better? कौनसा शेयर बाजार अच्छा है? ओर किस शेयर बाजार मे treding करें

NSE और BSE में अंतर

NSEBSE 
NSE का फुल फॉर्म National Stock Exchange है.BSE का फुल फॉर्म Bombay Stock Exchange है.
NSE की स्थापना 1992 में हुई थी.BSE की स्थापना 1875 में हुई थी.
NSE भारत का दूसरा स्टॉक एक्सचेंज है.BSE भारत का पुराना स्टॉक एक्सचेंज है.
NSE का इंडेक्स Nifty है.  जिसमें शीर्ष 50 कंपनियों को लिस्ट किया गया है.BSE का इंडेक्स Sensex है. जिसमें 30 शीर्ष कंपनियों को लिस्ट किया गया है.
इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम को सबसे पहले NSE ने 1992 में शुरू किया था.BSE में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम की शुरुवात 1995 में की.
NSE को 1993 में स्टॉक एक्सचेंज के रूप में पहचान मिली.BSE को 1957 में स्टॉक एक्सचेंज के रूप में पहचान मिली.
ग्लोबल रैंक 11 है.ग्लोबल रैंक 10 है.
2000 कंपनियां लिस्टेड हैं.6000 कंपनियां लिस्टेड हैं.

किस शेयर बाजार में ट्रेडिंग करें?

BSE or NSE दोनों ही शेयर बाजार अच्छे हैं आप किसी में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं बस आपके पास डीमेट अकाउंट होना चाहिए अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करनी है तो निश्चित है NSE में करेंगे और अगर स्टॉक में ट्रेडिंग करनी है तो आप BSE में कर सकते हैं।

Conclusion

डियर पाठक आपने इस लेख में जाना की NSE Or BSE Which Is Better? कौनसा शेयर बाजार अच्छा है? और हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा आपको फिर बता दें कि एनएसई और बीएसई दोनों ही भारतीय स्टॉक एक्सचेंज है और इनमें क्या फर्क है यह तो आपने ऊपर जान ही लिया आपको बता दें कि दोनों स्टॉक एक्सचेंज के अपने-अपने काम है आप किसी में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं

स्टॉक मार्केट कैसे सिखे? How to learn stock market

स्टॉक मार्केट कैसे सीखे?

नमस्कार डियर लर्नर, अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं, और आपको शेयर मार्केट का बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है। तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है, आज के इस लेख में आपको शेयर मार्केट का ज्ञान बिल्कुल सरल भाषा में मिलने वाला है, तो इस लेख को=> स्टॉक मार्केट कैसे सिखे? How to learn stock market अंत तक जरूर पढ़ना।

इससे पहले हम आपको इन्वेस्टमेंट के कुछ पॉपुलर प्रकार बताना चाहते हैं। जिससे आपको यह पता चलेगा कि कहां पर है, इन्वेस्ट करने में ज्यादा फायदा है और कहां पर ज्यादा रिटर्न मिलता है।

स्टॉक मार्केट में अपने यह जरूर सुना होगा nifty50

निफ़्टी फिफ्टी क्या होता है

इन्वेस्टमेंट के प्रकार। Types of investment स्टॉक मार्केट कैसे सिखे?

वैसे तो डियर लर्नर इन्वेस्टमेंट के कई प्रकार होते हैं जैसे =>

  1. Fixed Deposit (FD) – इसमें आपको 6 से 7% का रिटर्न मिल जाता है।
  2. Debt Fund – इसमें आपको लगभग 6% का रिटर्न मिल जाता है।
  3. वहीं अगर हम बात करें Real Estate – की तो इसमें आपको 5% के आस पास रिटर्न मिल जाता है।
  4. Gold – सोने में आपको 5 से 6% के आस पास रिटर्न मिल जाता है, आपको यहां पर बता दें कि रियल स्टेट और गोल्ड में पिछले कुछ वर्षों से रिटर्न 5 से 6% से अधिक नहीं हुआ हां कोरोना काल में जरूर सोने ने अच्छा रिटर्न दिया था
  5. Saving Account – में आपको 4% के करीब रिटर्न मिल जाता है।
  6. वहीं अगर हम Current Account – को देखें तो यहां पर रिटर्न बिल्कुल 0% है।
  7. Mutual Fund – में आपको 12 से 14% के करीब रिटर्न मिल जाता है
  8. Share market या Stock market की बात करें तो या आपको 20 से 24% के करीब रिटर्न मिल जाता है

अब बात करते हैं आज शेयर मार्केट में कितने प्रकार से इन्वेस्ट कर सकते हैं,

आप शेयर मार्केट में दो प्रकार से निवेश कर सकते हैं डायरेक्ट और इनडायरेक्ट

  1. Direct– डायरेक्ट इन्वेस्ट में आप किसी कंपनी के सीधे शेयर खरीद लेते हैं।
  2. Indirect– इनडायरेक्ट यानी यहां पर आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं।

सबसे पहले तो आपको कौन सी मिस्टेक है जो शेयर मार्केट में नहीं करनी है

क्या आपको पता है लोग स्टॉक मार्केट में फेल क्यों हो जाते हैं, इसका कारण यह है कि यहां पर लोग जल्दी से जल्दी अमीर बनना चाहते हैं। और वह पैसों को देखकर शेयर मार्केट में आते हैं, हां पैसा देखना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन जब आप एक नौकरी के लिए अपने 20 से 25 साल दे देते हो तो फिर स्टॉक मार्केट में इतनी जल्दबाजी क्या है? अगर आप बिना सीखें बिना स्टॉक मार्केट को समझे इसमें उतरोगे तो मेरे दोस्त आपका फेल होना निश्चित है। इस बात को गांठ बांध लीजिए

दूसरा फेल होने का सबसे बड़ा कारण है, लोग पहले तो सारे पैसे बर्बाद कर देते हैं और फिर उनको जल्दी से जल्दी रिकवर करना चाहते हैं, जिसके चलते हैं वह अपना सही माइंडसेट नहीं बना पाते हैं और बर्बाद हुए पैसों के पीछे और पैसे बर्बाद कर देते हैं। अगर आपने मार्केट में कुछ लॉस किया है, तो उसे एक साथ कवर करने की कभी ना सोचे आप सीखने पर फोकस करें ताकि उन पैसों को आप भविष्य के अंदर आसानी से रिकवर कर पाएंगे।

तीसरा फेल होने का कारण है, लोग खुद कुछ नहीं करना चाहते वो टिप के भरोसे रहते हैं की कोई आए और मुझे बताएं कि आप यह शेयर खरीद लो इसमें आपको फायदा होगा, तो आप वही करने लग जाएंगे या फिर कुछ लोग टीवी या फिर कॉल प्रोवाइडरो के भरोसे रहते हैं, जिसके कारण वह दलदल में फंसते ही जाते हैं आपको यह गलती कतई नहीं करनी है।

चौथा फेल होने का कारण है, लोग कोर्स बेचने वाले फ्रॉड लोगों के चक्कर में फस जाते हैं, जिनको खुद कुछ नहीं पता वह आपको क्या खाक पढ़ाएंगे? इसलिए आप किसी के भरोसे ना रहे सिर्फ और सिर्फ खुद मेहनत करें यह मार्केट आपकी मेहनत का रिटर्न आपको 100% देगा यह स्टॉक पत्रिका की गारंटी है।

चलिए अब आपको बताते हैं, कि स्टॉक मार्केट कैसे सिखे?

पहला प्लेटफार्म तो यही है, जिस पर आप आर्टिकल पढ़ रहे हो स्टॉक पत्रिका आपको सरल और हिंदी भाषा में आसानी से समझ में आने वाला ज्ञान प्रोवाइड करवाता है, फिर भी आपका कोई सवाल रहता है तो बेशक आप हमें कमेंट बॉक्स मे लिखकर भेज सकते हैं, हमारी टीम आपके सवालों के सही उत्तर देने के लिए तत्पर है

दूसरा प्लेटफार्म, कुछ ही समय में हम यूट्यूब पर अपना स्टॉक पत्रिका चैनल शुरू करने जा रहे हैं, जिस पर आपको जो लोग लाखों रुपए के कोर्स बेच रहे हैं, उनसे भी बेहतर ज्ञान बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा, लेकिन एक शर्त यह है की आपको यह ज्ञान मुफ्त में मिल रहा है तो आप इसे मन लगाकर करेंगे क्योंकि जब आपके पैसे नहीं लगते हैं, तो आपके दिमाग में ख्याल आता है। की यार यह तो फ्री है इसे तो कभी भी देख लेंगे या फिर यह सही ज्ञान नहीं देते हैं ऐसा ख्याल नहीं आना चाहिए क्योंकि मेरे दोस्त हमारी टीम आपके लिए 100% और सटीक जानकारी हिंदी भाषा में आपको समझाने का प्रयास करेंगे तो आप हमारे चैनल को अवश्य सब्सक्राइब कर लीजिए।

तीसरा प्लेटफार्म, आपको यूट्यूब पर केवल वह वीडियो देखनी है जिसमें कुछ जरूरत की चीजें हो जैसे चार्ट को कैसे देखते हैं, यह सारी चीजें हम आपको वैसे हमारे चैनल पर देने वाले हैं लेकिन फिर भी आप यूट्यूब पर देखते हैं, तो ऐसे चैनल कभी ना देखिए जिसमें आपको कोर्स सेल किया जा रहा है या फिर आपको यह बताया जा रहा हो कि हम आपके लॉस को कवर करवा देंगे यह चैनल आपको और डूबा देंगे इसलिए ज्ञान लीजिए और खुद भी मेहनत करिए।

चौथा प्लेटफार्म, हम आपको जल्द से जल्द एक पीडीएफ भी प्रोवाइड करने वाले हैं जिसको जल्द ही आप इस स्टॉक पत्रिका पत्रिका वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे, साथ ही आपको अच्छी-अच्छी किताबें रिकमेंड करेंगे।

पांचवा प्लेटफार्म टेलीग्राम है, जहां पर आप कुछ अच्छे अच्छे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, मगर ध्यान रहे उनके द्वारा प्रोवाइड किए गए शेयर और कॉल को कभी खरीदने का प्रयास ना करें! बल्कि यह एक्सपेरिमेंट करें कि यह कहां तक सही जा रहा है” और हर किसी से यह सीखने का प्रयास कीजिए कि वह “टेक्निकल एनालिसिस” या फिर मार्केट को किस प्रकार समझाते हैं! आप समझिए पैसे कमाने की जल्दी ना करें क्योंकि आप सीख जाएंगे तो आप इतना कम आएंगे कि आप सोच भी नहीं सकते,

निष्कर्ष

आपने इस लेख में सीखा स्टॉक मार्केट कैसे सिखे? How to learn stock market, साथ ही आपको यह भी बताया गया है की कौन सी गलती है, जो आपको स्टॉक मार्केट में नहीं करनी है! और किस प्लेटफार्म से कितना सीखना है? और कॉल प्रोवाइड रो फ्रॉड कोर्स बेचने वाले के चक्कर में नहीं पड़ता है” और आपको स्वयं मार्केट को 100% देना है! तभी आप अच्छे ट्रेनर बन पाएंगे, बाकी आपका यह सवाल बिल्कुल क्लियर हो गया होगा कि स्टॉक मार्केट कैसे सीखे या फिर शेयर मार्केट कैसे सीखे?

इस आर्टिकल से रिलेटेड अगर आपका कोई सवाल है तो बेशक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, स्टॉक मार्केट कैसे सिखे? इस आर्टिकल को हम यहीं समाप्त करते हैं

error: Content is protected !!