Share Market Kaise Sikhe ? ज्यादातर नए लोगों का यही सवाल है, और आज के समय में हर कोई शेयर मार्केट सीखना चाहता है, अगर आपका भी सवाल यही है कि शेयर मार्केट कैसे सीखे तो आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलेगा, अगर आप तुरंत पैसा कमाना चाहते हैं और Share Market से Rich बनना चाहते हैं, तो हम आपको पहले ही बता दें कि यह Market आपके लिए नहीं है।
आप में से कई सारे लोगों के मन में ऐसा भ्रम होगा कि हम किसी Course या फिर किसी Teacher से Share Market सीख लेंगे तो हम लाखों रुपए कमा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है और यही सच्चाई है जो आपको कोई भी नहीं बताएगा क्योंकि सबको अपना घर बनाना है, जो लोग आपको मार्केट में Course बेचकर दावा कर रहा है कि आप शेयर मार्केट से पैसे कमा लेंगे तो ऐसा कुछ भी नहीं होगा।
अगर आप वाकई Share Market में Career बनाना चाहते हैं तो आपको जो नीचे बातें बताई जा रही है उन्हें ध्यान से पढ़ें एक बार में समझ में नहीं आए तो दोबारा पढ़े, और अगर आपने इन चीजों को अपनी Trading Journey में Follow कर लिया तो आप future में जरूर ट्रेडर बन जाएंगे, अगर आज भी आप कोई काम सीखे तो कम से कम आपको 1-2 वर्ष लग जाएंगे, तो फिर मार्केट में इतनी जल्दबाजी क्यों?
Share Market Kaise Sikhe in Hindi – शेयर मार्केट को सीखने के लिए सबसे जरूरी चीज है धेर्य (Patience) और Positive Attitude, Positive Mindset, अगर आपने इतनी भी बात को समझ लिया तो आप समय के साथ में एक अच्छे Trader बन जाएंगे। देखिए जीवन में कुछ भी मुश्किल नहीं होता है और नहीं कुछ आसान होता है। यह सारा खेल आपके ऊपर Depend होता है कि आप इसे किस तरह खेलेंगे और आपकी तैयारी कितनी है।
उसी प्रकार शेयर मार्केट है यहां पर भी आपकी तैयारी बहुत बड़ा Role निभाती है। और यहां पर जो तैयारी होती हैं उसे Psychology और एक great mindset कहते हैं, और यह आप 1 दिन में नहीं सीख सकते नहीं आप किसी कोर्स के माध्यम से सीख सकते हैं। यह आपके अंदर समय के साथ में प्रवेश करती हैं। जब आप लगातार किसी एक ही चीज के बारे में सोचते हैं, उसी के बारे में देखते हैं, उसी के बारे में सीखते हैं, और उसी से प्यार करते हैं, तो मुश्किल से मुश्किल चीज भी सीखी जा सकती हैं।
चलिए अब मुद्दे की बात पर आते हैं की शेयर मार्केट कैसे सीखे?
Share Market सीखने के लिए इन Steps को ध्यान से पढ़ें –
1, Stock Market का Basic सीखे
शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको मार्केट का Basic Knowledge होना भी important है, इसलिए आप शेयर मार्केट से जुड़े तमाम Words को समझे, ताकि जब आप YouTube पर या कहीं भी कोई वीडियो देखें तो आपको जल्दी जल्दी वह चीजें समझ में आए Share Market से जुड़े कई सारे शब्दों पर हमारी वेबसाइट पर Articles मौजूद है, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और यह आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।
शेयर मार्केट के कई सारे शब्द होते हैं जिनमें उसके Indicator के नाम होते हैं, Patterns के नाम होते हैं, कई सारे Basic Words होते हैं, उदाहरण के लिए
- Dividend,
- Sensex,
- Option,
- Capitalization,
- Futur Option
- bullish candle,
- bearish candle,
- Price Action,
- Buyers and Sellers,
- short term,
- Long term,
- Arbitrage,
- Averaging Down,
- Broker,
- Market Price,
- Current Price,
- Nifty,
- Stoploss,
- Buyback,
- Equity,
- Day trading,
- SEBI
- Market Cap
- Fii or Dii ets.
ऐसे ही कई सारे शब्द होते हैं जिन्हें जानना जरूरी होता है, तो जब भी आपको Stock Market का कोई भी नया शब्द मिले आप उसे तुरंत YouTube पर सर्च करें या फिर हमारी वेबसाइट पर आकर देख सकते हो और उस शब्द को Completely सीख जाओ, यह धीरे-धीरे आपको Experience के साथ में आते जाएंगे लेकिन आप इन्हें सीखने की चाहत जरूर रखें।
2, चार्ट देखना शुरू करें –
शेयर मार्केट सीखने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप चार्ट को देखना शुरू करें Chart आप Trading View पर देख सकते हैं यह Free में भी काफी अच्छी सुविधा देता है, यह बात आपको कोई नहीं बताएगा सब बताएंगे कि Books पढ़ो यह करो वह करो, लेकिन हम बोलते हैं कि आप Chart देखना शुरू करें उसमें किस प्रकार candles बनती है चार्ट के कितने प्रकार होते हैं और किस Time पर कौनसी Movement होती है, हां आप अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए किताबें पढ़ सकते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है, और पढ़नी भी चाहिए।
यह सारी चीजें आपको चार्ट देखने के बाद ही पता चलेगी और एक बार में आपको समझ नहीं आएगा 5 से 6 महीने तक आप लगातार चार्ट देखते हो तब जाकर आपको कुछ कुछ बातें अच्छे से समझ में आने लगेगी कि किस प्रकार Pattern बनते हैं।
- कब कब Fake Breakout मिलते हैं।
- Market का Trend क्या है?
- Buyer कब trap होते हैं और seller कब traf होते हैं।
- Saller की Psychology क्या है, Buyer की Psychology क्या है,
- support and resistance कैसे काम करते हैं।
- Price Action कैसे बनते हैं।
और अनगिनत चीजें जो आपको मार्केट में खिलाड़ी बनाएंगे वह आप चार्ट से ही सीख सकते हैं। और यह चीजें आप फ्री में YouTube से सीख सकते हो और यही चीजें आपको कोर्स में लाखों रुपए में बेची जाती है, और वहां से आप कुछ नहीं सीख पाते हैं और आपके पैसे व्यर्थ चले जाते हैं, हां सीखना चाहिए लेकिन रिसर्च करके सीखो ताकि कभी भूल नहीं पाओ।
3, लोगों से सीखें – (YouTube Telegram)
90% लोग कोर्स बेचने के चक्कर में रहते हैं लेकिन आपको जो चीजें हैं Course में बताने वाले हैं उनको अगर आप ध्यान से यूट्यूब पर देखे तो आपको मिल जाएगी लेकिन यहां पर आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि अच्छी चीजें जल्दी नहीं मिलती है, और आपको भी सोचना पड़ेगा कि क्या सही है और क्या गलत है। आजकल जो लोग कोर्स बेच रहे हैं वह वही जानकारी दे रहे हैं जो यूट्यूब पर मौजूद हैं, इसलिए जहां तक हो सके चीजों को फ्री में सीखने का ही प्रयास करें,
क्योंकि कोर्स बेचने वाले का यह धंधा है और नए लोगों को लूटना ही उनका मकसद है हां इनमें कुछ कुछ लोग सही होते हैं लेकिन हमारी तरफ से तो यही राय है कि आप फ्री में ही सीखे, और Share Market कोई स्कूल के किताब नहीं है इसे आप रठ सकते हैं। यहां पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा और वह चीज आपको सिर्फ समय के साथ Experience से ही मिलेगी
4, जर्नल बनाओ (Notes) –
अगर आपको शेयर मार्केट सीखना है तो जर्नल बनाना यानी नोट्स सबसे important है, चलिए आपको बताते हैं जर्नल होता क्या है, जर्नल उसे कहते हैं जिसमें आपने जो दिन भर में market से सीखा है जो चार्ट में देखा है और जो आपने गलती की है और या फिर आपने जो भी अच्छा किया है उन सबको लिखना जर्नल कहलाता है।
जर्नल आपके मार्केट की और आपके नॉलेज कि वह पूंजी है जो आपको जीवन भर की हुई गलती को दोबारा नहीं करने का Lesson पढ़ाती है, जब आप market सीख भी जाओगे तब भी आपको जर्नल बनाना है, इसमें लिखना है –
कि आपने Trade क्यों लिया और अगर आपका Trade Fail गया तो क्यों फैल गया, आपने किस Time पर Entry ली और किस समय Trade से Exit हुए उस trade की Price भी लिखनी है अंत में आपको दिनभर की Summary भी लिखनी है। और इसके बाद जब भी ऐसा Same Trade बनेगा तो आपको याद रहेगा कि आपने उस समय क्या गलती या बढ़िया किया था जिससे आपको loss या profit हुआ।
Share Market ही नहीं आपको हर कार्य में Discipline रखना चाहिए, शेयर मार्केट में जब नए-नए आते हैं या मैंने उन लोगों को भी देखा है जो 5 से 10 साल मार्केट को दे चुके हैं वह भी अनुशासन में नहीं रहते हैं और अनुशासन में नहीं रहना ही आपको मार्केट नहीं सीखने देता है। मार्केट को कभी भी पैसों का रोब नहीं दिखाएं, आज तक मार्केट को कोई भी पैसों के दम पर जीत नहीं पाया है।
Discipline यानी आपको मार्केट के Ruls पर चलना है, अनाड़ीयों की तरह सिर्फ buy sell करना ही trading नहीं होती है। आपको अपनी क्षमता के अनुसार plan बनाना है और उस पर अटल रहना है, अगर आपने कोई trade लिया है, और उसका stop loss 20 point है, और वह ट्रेड आपके stop loss को hit कर रहा है तो करने दो ऐसा नहीं किया आप दो दो पॉइंट खिसकतें जाओ, यहां पर आपको अपनी भावनाओं को काबू में रखना है। और जो आपने पहले डिसाइड किया मार्केट को देने का उसे मार्केट को दो,
इतना सोचो कि मार्केट के और आपके बीच में Deal हुई है कि मार्केट आपसे जीता तो आप उसे 20 point देंगे और अगर आपकी Analysis गलत हुई तो मार्केट के और आपके बीच में जो डील हुई है उसे होने दो, क्योंकि यहां पर आपका loss पहले से ही decide, तो घबराना क्यों इस चीज पर अमल जरूर करें, बड़े-बड़े ट्रेडर यही पर मात खा जाते हैं। इसलिए मार्केट के नियम को नहीं तोड़े
6, मार्केट की Psychology अपनाएं
जब आप स्टॉक मार्केट में आ ही गए हो तो आपको अपनी Psychology भी डिवेलप करनी होगी मार्केट के प्रति आपको एक ट्रेडर की तरह सोचना होगा, आप History को ध्यान में रखते हुए अपनी Psychology कैसे बनाएं कि आपकी निगाहें चील की तरह है जिसे दूर से भी अपना शिकार दिख जाता है और वह सीधा अटैक करके उसे पकड़ लेती हैं ठीक उसी प्रकार आपको भी कभी-कभी ऐसे trade मिलेंगे जिसमें आपको कोई भी सेंटीमेंट बनता नजर नहीं आएगा लेकिन आपकी साइकोलॉजी के अनुसार वह ट्रेड आपको पैसा कमा कर देगा और ध्यान रखेंगे रोज-रोज नहीं होता है।
और अपनी साइकोलॉजी को इतना मजबूत करना है कि कभी-कभी आपको मन बोलेगा कि यहां पर ट्रेड कर लेकिन आपको अपने आप पर कंट्रोल रखना है, और अगर आप अनुशासन बिगड़ते हो तो आपकी साइकोलॉजी भी खुद ब खुद बिगड़ती जाएगी, इसलिए अच्छी साइकोलॉजी बनाने के लिए अच्छा सोचें और मार्केट के नियम को फॉलो करें।
7, Risk Reword Ratio (RRR)
RRR स्टॉक मार्केट के इन तीन शब्दों की गहराई को समझ लिया तो समझो कि आपने मार्केट को आधे से ज्यादा जीत लिया है क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट में आता है तो वह बहुत बड़े-बड़े नुकसान लेता है और छोटे-छोटे फायदे लेते हैं तो आपको हमेशा यह बात याद रखनी है कि आपने अगर किसी स्टॉक में ₹100 लगाए हैं तो उसमें आपका Risk कितना है यदि आपका रिस्क उसमें ₹10 का है तो आपको हमेशा उसके बदले में Profit ₹20 का लेना है और जब तक आप मार्केट के बारे में काफी ज्यादा सीख नहीं जाते तब तक आपको 1:2 ratio पर ही काम करना है यदि आपने सब कुछ सीख लिया लेकिन रिस्क रिवार्ड रेशों को नहीं सीखा तो समझो कि आपने Stock Market के बारे में कुछ भी नहीं सीखा है
Stop Loss (SL)
यदि आपको स्टॉक मार्केट में काम करना है तो आपको हमेशा जिस भी स्टॉक को आप खरीदना चाहते हैं उसमें आपको कितना लॉस होगा उसको stop loss बचाने का काम करता है इसलिए यदि आप मार्केट में नए है तो आपको हमेशा किसी भी शेयर में एंट्री बनाने से पहले उसका एक स्टॉप Stop Loss डिसाइड करना है और जैसे ही वह शेयर उस स्टॉप लॉस पर आता है आपको बिना सोचे समझे उस शेयर से निकल जाना है
Fear of Missing Out (FOMO)
शेयर मार्केट में काम करने वाले 100 में से 90 लोगों में यह बीमारी पाई जाती है जिसका नाम है फिर ऑफ मिसिंग आउट जिसका मतलब होता है ( कुछ छूट जाने का डर )
दरअसल शेयर मार्केट में यह होता है की जब आपको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है और मान लेते हैं कि किसी कारण से वह शेयर आपसे छूट गया और अब आपको वह थोड़ा महंगा मिल रहा है तो आपको लगता है कि कहीं यह मुझसे छूट ना जाए जिसके कारण आप उस शेयर को महंगे दामों पर खरीद लेते हैं और आने वाले टाइम में यदि वह शेयर नीचे आता है तो आपको बहुत ही ज्यादा मात्रा में नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए यदि Share Market में आपसे कोई भी Share किसी Mistake से छूट जाता है तो फिर आपको उसे छोड़ ही देना है आपको कभी भी FOMO में आकर इसमें Entry नहीं बनानी है।
8, ज्यादा दिखावा नहीं करें
यह सबसे जरूरी बात है सीखने के लिए, मैं अक्सर लोगों को देखता हूं कि स्टॉक मार्केट में उनको अगर 1 दिन भी प्रॉफिट हो गया तो वह पार्टियां करते फिरेंगे दोस्तों को बताएंगे रिश्तेदारों में चिल्ला चिल्ला कर बताएंगे कि मैं स्टॉक मार्केट में काम करता हूं, क्यों भाई अभी तो आपने स्टॉक मार्केट में कदम रखा है और अगर ऐसा करोगे तो आप जल्द ही निपट जाओगे यहां से,
दिखावा वो लोग करते हैं अपना कुछ बेचना है आपने Instagram Youtube पर लोगों को लाखों का Profit करते देखा होगा ऐसा इसलिए दिखाते हैं ताकि उनका कोर्स बीके और वह स्टॉक मार्केट से ज्यादा कोर्स बेचकर कमाते हैं हां कुछ अच्छे लोग भी हैं लेकिन यहां पर आपको 90% लोग तो सिर्फ चूना लगाने वाले ही मिलेंगे आप इसलिए दिखावा मत करें क्योंकि आपके पास अभी कितनी कैपिटल नहीं है तुम लोगों ने कोर्स बेचकर अपनी पूंजी बना ली है इसलिए पहले मार्केट को अच्छे से समझ जाओ जब काबिल हो गए तो लोगों को खुद ब खुद नजर आने लग जाएगा कि बंदा क्या करता है या बंदी क्या करती है।
और जो लोग अपना प्रॉफिट दिखाते हैं इंस्टाग्राम पर उनके कमेंट में जाकर देखना लोग कितना मरते हैं सर मेरा यह कर दो वह कर दो और ऐसे लोग जिंदगी भर स्टॉक मार्केट नहीं सीख पाएंगे और कभी भी पैसा नहीं बने पाएंगे यह मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं, बुरा लगे तो लग गया सच्चाई यही है।
FAQ For शेयर मार्केट कैसे सीखे
आप शेयर मार्केट की पढ़ाई इंटरनेट, यूट्यूब, और लोगों के बताए हुए ज्ञान को देखकर कर सकते हैं कुछ इंस्टिट्यूट भी शेयर मार्केट का ज्ञान देते हैं लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी सीख सकते हैं। उदाहरण के लिए हमारी वेबसाइट है
1. दिल से मार्केट को अपनाएं और दिमाग से डिसीजन ले ताकि सीखने में आपकी दिलचस्पी रहे जिससे आप मार्केट की अच्छी शिक्षा ले सकें
2. Demat account के लिए एक ऑनलाइन ब्रोकर चुनें,
3, बाकी इस पोस्ट में ऊपर बताई हुई बातों को ध्यान में रखें,
अगर आपके पास पैसा ज्यादा है तो आप कोर्स खरीद सकते हैं जिसकी फीस 50000 से ₹100000 तक चुकानी होती है और अगर वह ज्ञान आपको फ्री में चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और यूट्यूब पर थोड़ी मेहनत करके वीडियो देख ले ताकि आपको वही ज्ञान फ्री में मिल जाएगा
कोर्स लेवल. अवधि
डिप्लोमा – 2 साल
ग्रेजुएशन. – 3 या 5 साल
पोस्टग्रेजुएशन. – 2 साल
Best Books
1, शेयर मार्केट गाइड
2, शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने
3, इंवेस्टोनॉमी
4, टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
शेयर मार्केट को सीखने के लिए सबसे जरूरी चीज है धेर्य (Patience) और Positive Attitude, Positive Mindset, अगर आपने इतनी भी बात को समझ लिया तो आप समय के साथ में एक अच्छे Trader बन जाएंगे।
Conclusion
अगर किसी भी चीज को हम मन से और दिमाग से सीखना चाहते हैं ना तो आराम से सब कुछ सीख सकते हैं लेकिन अगर आपकी अंतरात्मा बार-बार बोलती है कि यह सही नहीं है तो आप कभी उस चीज को सीख नहीं सकते, और आजकल लोगों के मन में सबसे बड़ा भ्रम भी यही है कि एक बार किसी का कोर्स कर लिया तो हमारी बल्ले बल्ले हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जो करना आपको करना है आप लोगों से प्रेरणा ले सकते हैं और थोड़ा बहुत सीख सकते हैं बाकी शेयर मार्केट में आपको खुद ही गुरु बनना पड़ता है और खुद ही चेला बनना पड़ता है बाकी आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले और इसी प्रकार की जानकारी आप हमारी है वह वेबसाइट के होम पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं।
Tags
शेयर मार्केट कैसे सीखे इन हिंदी, How to learn share market in hindi, Learn Stock market hindi, शेयर बाजार कैसे सीखें, शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगेगा, Share Market sikhe,