नमस्कार आज के इस Article के माध्यम से हम जानने वाले हैं कि शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे ? Share Market Chart in Hindi पर आप भी Stock Market में Invest करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह सीखना होगा कि चार्ट को कैसे समझें, धीरे-धीरे आप Basic से शुरू कीजिए और फिर Advance में जाइए।
अगर कोई बिना चार्ट को सीखे Stock Market में Trader बनना चाहता है तो आप कभी भी अच्छे Trader नहीं बन पाओगे Share Market में अगर मुनाफा कमाना है तो आपको चार्ट समझना होगा और यह भी जानना होगा कि शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझें और चार्ट कैसे देखा जाता है।
क्योंकि Chart के माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि मार्केट का future क्या है और मार्केट क्या कहना चाहता है और ऑप्शन ट्रेडर के लिए तो चार्ट ही सब कुछ होता है
चार्ट के माध्यम से आप यह समझ सकते हो कि मार्केट में कहां पर Trap किया जाता है? कहां पर सही टाइम पर सही जगह पर Shares Buy करने हैं या निवेश करना है। Chart में भी बहुत सारे Advance Level होते हैं लेकिन फिलहाल आप basic सीखिए।
देखिए कई बार Fake Movement भी बन जाते हैं जिसे कई लोग पकड़ नहीं पाते हैं, इसलिए आप जितना हो सके उतनी Practice कीजिए चार्ट सीखने की और जितना ज्यादा आपका Experience होगा उतना ही आपका फ्यूचर ब्राइट होगा चलिए
चलिए अब आपको बताते हैं basic to advanced कि आखिर शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे Share Market Chart in Hindi
Share Market Chart Meaning in Hindi डियर पाठक एक ट्रेडर मुख्य रूप से चार्ट की हेल्प से मार्केट के Trend को पकड़ने की कोशिश करता है। और आपको बता दें कि
ये ट्रेंड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है
अपवर्ड, UP Market
डाउनवर्ड, Down Market
साइड-वे, Side Way
आप चाहे कोई सा भी चार्ट उठा सकते हैं उसमें trader इन्हीं तीन trend को फॉलो कर मार्केट के behaviour! को समझने का प्रयास करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि Share Market चार्ट एक Specific Formation होता ,है जो की Graphics के माध्यम से future की price movement और ट्रेडिंग ट्रेंड को दर्शाता है।
आपको बता दें कि चार्ट के माध्यम से trader current trend और रिवर्सल ट्रेंड की पहचान कर सकता है और चार्ट के माध्यम से ट्रेडर को Decision लेने में आसानी होती है। चार्ट को के सरल लैंग्वेज में बताए तो चार्ट एक निश्चित समय अंतराल में हुए स्टॉक के कीमत और उसके Volume में हुए बदलाव को दर्शाता है।
ग्राफिकल चार्ट में, X-axis समय अंतराल को दर्शाता है और Y-axis स्टॉक कीमत के बदलाव को दर्शाता है।
यह एक खास समय अंतराल के लिए देखा जा सकता है जो 1 दिन से एक साल या फिर 5 साल तक का हो सकता है। जिसे इंग्लिश में टाइम फ्रेम भी कहते हैं
आप इस भी तरह का ट्रेड (Intraday Swing, पोजीशन) कर रहे है उसके अनुसार आप इस टाइम फ्रेम का चयन कर सकते है। शेयर मार्केट में ट्रेंड को समझने के लिए चार्ट सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है और यह नए और Experiences People दोनों के लिए इसे समझना जरूरी होता है।
देखिए आपको अगर Chart Analysis करना ठीक से आता हैं, तो आपको Stock Market में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
शेयर मार्केट चार्ट के प्रकार? Types of stock market charts?
Stock Market में चार्ट उतना ही Importent है जितना कि रोटी के साथ सब्जी क्योंकि आप केवल रोटी को सुखा नहीं खा सकते उसके साथ सब्जी की जरूरत पड़ती है, उसी तरह Stock Market में आप ऐसे ही profit नहीं निकाल सकते आपको Chart Analysis करना आना चाहिए
आपको बता दें कि स्टॉक मार्केट में Technical Analysis (टेक्निकल एनालिसिस) करने के लिए ट्रेडर विभिन्न प्रकार के चार्ट का इस्तेमाल करते हैं। आसान भाषा में समझने का प्रयास करे तो स्टॉक मार्केट चार्ट, टेक्निकल एनालिसिस की नींव (foundation) है, और चार्ट को समझना और सही तरह से इस्तेमाल करना एक ट्रेडर के लिए अति महत्वपूर्ण है।
चार्ट को समझने के लिए Technical Analysis से जुड़ी किताबों (Books) का अध्ययन कर सकते हैं या फिर ऐसी कई इंटरनेट पर वीडियो मौजूद है जिससे आप धीरे-धीरे चार्ट एनालिसिस करना सीख सकते हैं और कुछ ही समय में स्टॉक पत्रिका आपके लिए यूट्यूब पर Technical Analysis की वीडियो लेकर आने वाला है।
वैसे तो स्टॉक मार्केट में कई प्रकार के चार्ट है लेकिन आज हम पॉपुलर चार्ट का अध्ययन करेंगे अब बात करते है उन 5 तरीके के चार्ट की जो आपको स्टॉक मार्केट को समझने में मदद करते है
शेयर मार्केट चार्ट के प्रकार :-
- लाइन चार्ट (Line Chart)
- बार चार्ट (Bars Chart)
- एरिया चार्ट (Area Chart)
- कैंडलस्टिक चार्ट (Candles Chart)
- हेकिन आशी चार्ट (Heikin Ashi Chart)
अगर आप इन चार्ट के पैटर्न को समझकर स्टॉक मार्केट के ट्रेंड और आने वाली मूवमेंट को भलीभांति समझ कर ट्रेड कर सकते है ।
चलिए अब बारी बारी से इन चार्ट पेटर्न को समझते हैं- How to read stock market chart
1. Line Chart in Hindi, How Read Line Chart (लाइन चार्ट)
डियर पाठक Line Chart सबसे ज्यादा Use किए जाने वाला चार्ट हैं। लाइन चार्ट या line graph एक टाइम बेस्ड चार्ट होता है, जो चुने गए विशिष्ठ समय अंतराल में मार्केट के closing price को दर्शाता है। और आपको बता दें कि लाइन चार्ट Price में हुए बदलाव को बताता है।
लाइन चार्ट के माध्यम से आप स्टॉक के एक दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस को देख सकते हैं और इसका एनालिसिस कर ट्रेडिंग में सही स्टॉक चुन सकते हैं। लाइन चार्ट की मदद से हम हम एक दिन से लेकर महीनों के ट्रेंड को देख सकते लाइन चार्ट चार्ट बाकी चार्ट्स की तुलना में आसान तो होती है,
लेकिन लाइन चार्ट केवल ट्रेडर को क्लोजिंग प्राइस दिखाने के अलावा कोई खास जानकारी नहीं दे पाता है पर हां कोई निवेशक long term के लिए किसी stock में Invest करना चाहा रहा हो उसके लिए ये चार्ट काफी Useful साबित होता है।
लाइन चार्ट में आप स्टॉक के High और Lo प्राइस का पता लगाना मुश्किल होता है इसलिए इस तरह के चार्ट Short term trade जैसे की swing और intraday के लिए लाभदायक नहीं होते।
2. Bars Chart in Hindi
बार चार्ट लाइन चार्ट की तुलना में ज्यादा सूचना प्रदान करता है। Bar chart में हर एक point को vertical लाइन द्वारा दर्शाया जाता है। हर एक वर्टिकल लाइन से दो हॉरिजॉन्टल लाइन जुड़ी होती हैं।

इस बार चार्ट में बाहर की वर्टिकल लाइन का सबसे ऊपर का पार्ट स्टॉक के दिन भर की सबसे ज्यादा कीमत दर्शाता है ठीक उसी तरह वर्टिकल लाइन का सबसे निचला हिस्सा स्टॉक के पूरे दिन की सबसे कम कीमत को दर्शाता है
होरिजेंटल लाइन की लेफ्ट एक्सटेंशन (Left Extension) स्टॉक की ओपनिंग प्राइस को दर्शाती है ठीक उसी प्रकार होरिजेंटल लाइन की राइट एक्सटेंशन (Right Extension) क्लोजिंग प्राइस को दर्शाती है। बार चार्ट की हेल्प से आप Stock के high, low और Opening price वे Closing price का पता लगा सकते हैं।
बार चार्ट की मदद से एक एक Investor किसी विशिष्ट स्टॉक के बारे में 4 ट्रेंड को भिन्न-भिन्न समय अंतराल के भीतर Technical Analysis कर सकते हैं, जो की शेयर मार्केट के बिहेव को समझने में काफी मददगार साबित होता है
3. एरिया चार्ट Area Chart in Hindi
डियर पाठक एरिया चार्ट लाइन चार्ट और बार चार्ट का ही मिश्रण होता है। एरिया चार्ट शेयर मार्केट के ट्रेंड की कंपैरेटिव और एक बिग इमेज के रूप में दिखाता है
आपको बता दें कि यह चार्ट उन लोगों के लिए ज्यादा बेस्ट हैं जोकि पहली बार किसी चार्ट को समझने का प्रयास कर रहे हैं
उनके लिए एरिया चार्ट सबसे अच्छा माना जाता है साथ ही लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर ट्रेंड को पकड़ने के लिए एरिया चार्ट का ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि एरिया चार्ट को किसी भी बिगनर के लिए समझना और समझाना इजी होता है,
इसलिए ज्यादातर ट्रेडर शुरुआत के समय इसी चार्ट का इस्तेमाल करते हैं इस चार्ट में ज्यादा तो कुछ उपयोगी नहीं है।
इसे ऑप्शन ट्रेडर या फिर यूं कह लो इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले या स्विंग ट्रेडिंग करने वाले इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि यह इस तरह के इन्वेस्टमेंट में कारगर साबित नहीं होता है।
4. कैंडलस्टिक चार्ट Candles Chart in Hindi
डियर पाठक टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए कैंडलेस्टिक चार्ट को सबसे लोकप्रिय चार्टों में से एक माना जाता है कैंडलेस्टिक चार्ट स्टॉक मार्केट में स्टॉक को चुनने के लिए सटीक तरीके से जानकारी प्रोवाइड करवाता है।
जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है के स्टॉक के मूवमेंट को कैंडल के आकार में प्रदर्शित करता है इसलिए इस चार्ट को कैंडलेस्टिक चार्ट कहा जाता है
और आपको बता दें कि कैंडलेस्टिक चार्ट बार चार्ट की तरह हैं स्टॉक के बारे में 4 तरह के पॉइंट दर्शाता है,
हाई (High) , लो (Low) , ओपनिंग (Opening) और क्लोजिंग (Closing) प्राइस को दर्शाता कैंडलेस्टिक चार्ट मार्केट की वोलैटिलिटी के साथ ही ट्रेंड और प्राइस पैटर्न को समझने में ज्यादा हेल्पफुल होता है।

यहां पर एक बॉडी बनती है जिसके ऊपर नीचे विक भी बनते हैं और कभी नहीं भी बनते हैं बार चार्ट में शॉर्ट टाइम के लिए ये ट्रेंड होती है, लेकिन Candlestick Chart में Long Term के लिए होती है। कैंडलेस्टिक चार्ट को समझना आसान होता है क्योंकि इसकी कैंडल दो अलग – अलग रंगों में दर्शायी जाती है।
गिरावट वाली कैंडलस्टिक को आमतौर पर लाल रंग द्वारा दर्शाया गया है वही बढ़ते हुए कैंडलस्टिक को हरे या उजले रंग द्वारा द्वारा दर्शाया जाता है।
हरी और लाल कैसे बनती है वह आपको बताते हैं यदि कैंडल में Closing price, Opening price से ज्यादा है, तो कैंडल का रंग हरा जबकि इसके उलट ओपनिंग प्राइस , क्लोजिंग प्राइस से ज्यादा है तो कैंडल लाल रंग की दिखाई देती है, साथ ही आप कैंडलेस्टिक चार्ट इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए Support and Resistance को भी जान सकते हैं।
5. हैकिन आशी चार्ट Heikin Ashi Chart in Hindi
डियर पाठक (Heikin Ashi Chart) हैकिन आशी चार्ट कैंडलेस्टिक चार्ट (Candlestick Chart) का ही अपडेटड वर्जन है और यह चार्ट जापान में सबसे Popular चार्ट है जापानी में हैकिन आशी का मतलब Average Bar होता है, इसका उपयोग स्टॉक के फ्यूचर प्राइस का पहले से अनुमान लगाने के लिए किया जाता है।
हैकिन आशी चार्ट कैंडलेस्टिक चार्ट से अपडेट होने के बाद इसे पढ़ना और भी इजी हो गया है और यह पढ़ने में आकर्षक लगता है डियर पाठक आपको बता दें कि हैकिन आशी चार्ट की हेल्प से मार्केट के अपट्रेंड और डाउनट्रेंड को आसानी से पढ़ा जा सकता है। कैंडलेस्टिक चार्ट की तरह इस चार्ट को भी समझना बेहद आसान है
अब काम की बात करते हैं कि इस चार्ट को समझें कैसे यदि चार्ट में बिना किसी कम छाया के AHA हैंडल जो कैंडल के जैसा दिखता है, वह अगर लगातार हरा (Green) होता है तो स्टॉक के ट्रेंड को uptrend दिखाता है और यदि AHA हैंडल बिना high shadow के लगातार रेड (Red) होता है तो यह मार्केट ट्रेंड को नीचे Downtrend में दिखाता है।
How to Read Stock Market Chart in Hindi
डियर पाठक आपको यहां पर बताना चाहते हैं कि अलग-अलग चार्ट अलग अलग पैटर्न के हिसाब से मार्केट के ट्रेंड को भिन्न-भिन्न तरीकों से दिखाते हैं इसलिए आपको इन चार्ट को समझना और पढ़ना आना चाहिए कि कौन सा चार्ट मार्केट के बारे में क्या बोलना चाह रहा है, यदि आपको यह चार्ट पढ़ना और समझना आ गया ना तो आप स्टॉक मार्केट में आसानी से पैसे कमा सकते हो
क्योंकि पैसों का राज इन्हीं चार्ट में छुपा होता है इसलिए जितनी हो सके उतनी Practice कीजिए और चार्ट को एनालिसिस करना सीखिए क्योंकि आप चार्ट के माध्यम से ही मार्केट के Behaviour को आसानी से समझ पाओगे इसलिए आपको chart का homework करना अति आवश्यक है मानते हैं।
आज का आर्टिकल थोड़ा बड़ा है लेकिन आप इसे पूरा जरूर पढ़ें आपका चार्ट का कांसेप्ट यही क्लियर हो जाएगा
- डियर पाठक शेयर मार्केट चार्ट को जानने के लिए सबसे पहले आपको अच्छे चार्ट का चयन करना है
- इसके बाद आप time period और time frame का चयन करें टाइम पीरियड का मतलब एक महीना 1 साल 5 साल वो टाइम फ्रेम का मतलब 1 मिनट 5 मिनट 15 मिनट एक दिन इस तरह देख सकते हैं यदि आप इंट्राडे ट्रेडर है तो 5 मिनट और 1 मिनट का टाइम फ्रेम ले सकते हैं
- यहां पर बार Stock की Demand and Supply को दर्शाते हैं जैसे कि अगर Buyer ज्यादा है तो volume बार हरि होगी और यदि sellar ज्यादा है तो volume bar red होगी इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपको कहां पर Entry लेनी है और कहां पर है Exit होना है इसके अलावा आप इंडिकेटर को भी चुन सकते हैं चार्ट में हजारों प्रकार के इंडिकेटर मौजूद है। जैसे moving average
आशा करते हैं कि आपको Share Market Chart in Hindi आर्टिकल समझ में आया होगा और आपका यह सवाल भी क्लियर हो गया होगा कि शेयर मार्केट में चार्ट कैसे देखते हैं और How to Read Share Market Chart in Hindi
आपको कुछ पॉपुलर चार्ट के माध्यम से समझाने का भी प्रयास किया है आशा है कि आप शेयर मार्केट में नई बुलंदियों को हासिल करेंगे स्टॉक पत्रिका की शुभकामनाएं आपके साथ है
इसी के साथ आज के आर्टिकल Share Market Chart in Hindi को यहीं समाप्त करते हैं मिलते हैं एक और नई जानकारी के साथ
वैसे तो हमने आपको ऊपर कई प्रकार के अलग-अलग चाहट पैटर्न के बारे में बताया लेकिन टेक्निकल एनालिसिस मैं जापान का सबसे पुराना चार्ट पेटर्न एनालिसिस हेकिन आशी है
यदि आपको किसी भी स्टॉक का चार्ट देखना है तो आप tradingview.com वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो और यदि आप इसे मोबाइल फोन में देखना चाहते हैं तो आप इसका एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं
यदि आपको और ज्यादा डिटेल में स्टॉक मार्केट के चार्ट को पढ़ना सीखना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके लिए इस टॉपिक पर और अच्छे ब्लॉग लिख सकते हैं
आप इस लिंक पर क्लिक करके शेयर मार्केट चार्ट की कई सारी पीडीएफ को डाउनलोड करके शेयर मार्केट चार्ट को और ज्यादा आसानी से समझ सकते हैं
विशेष स्टॉक मार्केट में चार्ट के कई प्रकार होते हैं लेकिन पॉपुलर पांच प्रकार हैं
लाइन चार्ट (Line Chart)
बार चार्ट (Bars Chart)
एरिया चार्ट (Area Chart)
कैंडलस्टिक चार्ट (Candles Chart)
हेकिन आशी चार्ट (Heikin Ashi Chart)
3 thoughts on “शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे – स्टॉक के चार्ट कैसे पढ़े”