Share Kharidne Ka Tarika | शेयर खरीदने का तरीका

नमस्कार डियर पाठक आज के इस लेख में हम जानेंगे कि शेयर कैसे खरीदते हैं और Share Kharidne Ka Tarika क्या है जब भी स्टॉक मार्केट में नए निवेशक आते हैं तो उन्हें शेयर खरीदने का तरीका मालूम नहीं होता है, और वह किसी भी शेयर को खरीद लेते हैं। बिना कुछ जाने ही तो इसलिए हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं।

ताकि नए निवेशकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो और उन्हें शेयर खरीदने का तरीका भी मालूम हो ताकि वे अपनी पूंजी का लॉस नहीं करें। और सही जगह इन्वेस्ट करें। क्योंकि नए निवेशकों के सामने एक बड़ी प्रॉब्लम यह होती है कि निवेश कैसे करना है और कितना करना चाहिए और किस जगह अच्छा रिटर्न मिलेगा यह सब सवाल दिमाग में चलते हैं तो आज हम आपको इन सारे सवालों के जवाब देंगे इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

डिविडेंड क्या होता है

जानिए शेयर मार्केट का गणित

शेयर मार्केट के नियम

Share Kharidne Ka Tarika Kya hai

डियर पाठक अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक अच्छा माइंडसेट होना चाहिए यहां पर आकर आप जल्दबाजी बिल्कुल ना करें और सीखने पर अधिक से अधिक फोकस करें और किसी के बहकावे में आकर मार्केट में एंट्री ना लें और अगर कोई आपको बोल रहा है कि मैं सारा लॉस कवर करवा दूंगा तो उसके बहकावे में नहीं आए वह आपसे पैसे भी ले लेगा और सारे पैसे भी बर्बाद कर देगा।

चलिए आपको Share Kharidne Ka Tarika बताते हैं —

1, डीमैट अकाउंट ओपन करें

Share Kharidne Ka Tarika का सबसे पहले तरीका यह है कि आप किसी अच्छे ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट ओपन करें, क्योंकि अच्छे ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट खोलने से आपको एक तो सर्विस टाइम टू टाइम मिलेगी दूसरा वहां पर बहुत सारी लर्निंग भी मिलती है, और रजिस्टर्ड ब्रोकर के पास अकाउंट खोलने पर आप कानूनी तंज से भी बच जाते हैं।

क्योंकि मार्केट में कई सारे फ्रॉड ब्रोकर भी मौजूद है, और वह किसी भी समय अपना ऐप बंद करके निकल सकते हैं। अच्छे ब्रोकर जैसे कि Angel One, Zerodha, Upstock, 5paisa, और बहुत सारे अच्छे ब्रोकर मार्केट में मौजूद है आप ब्रोकर के पास अकाउंट खोलने की प्रक्रिया यहां से जान सकते हैं, डीमेट अकाउंट कैसे खोलें।

डिमैट अकाउंट खोलने के बाद आप उस के फंक्शन को अच्छी तरह से समझ ले।

2, सीखने पर फोकस करें।

शेयर मार्केट में निवेश करने में कोई भी जल्दबाजी नहीं करें, पहले मार्केट को अच्छी तरह से समझे जितना हो सके खुद को शिक्षित करें क्योंकि जब तक आपके पास लर्निंग नहीं होगी तो आप खुद सोच सकते हैं कि आपकी अर्निंग कैसे होगी। स्टॉक मार्केट सीखने के लिए आप स्टॉक पत्रिका के टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं क्या फिर आप स्टॉक पत्रिका पर स्टॉक मार्केट के सेक्शन में जाकर मार्केट का पूरा ज्ञान ले सकते हैं।

ध्यान रखे कि मार्केट में बहुत सारे फ्रॉड सिखाने वाले भी हैं तो आप केवल ऐसे व्यक्ति का चुनाव करें जो कम पैसों में मार्केट का अच्छा ज्ञान देता हो क्योंकि लाखों रुपए लेने वाले एक नंबर के फ्रॉड होते हैं, और इनसे आप कुछ भी उम्मीद नहीं रख सकते। कुल मिलाकर जितना हो सके आप मार्केट को समय दे और आपको कुछ भी समझ में ना आ‌यें फिर भी आप पूरे दिन मार्केट को देखें धीरे-धीरे आप मार्केट को समझना शुरू कर देंगे।

3, कितना निवेश करना चाहिए

डियर पाठक मार्केट में निवेश करने की तो कोई सीमा नहीं है लेकिन आपको हमेशा अपने आप पर कंट्रोल रखना चाहिए और अधिक लाभ का चक्कर में आप अपनी बचत को खतरे में नहीं डालें, एक्सपर्ट्स लोगों का कहना है कि मार्केट में अपनी कमाई का बहुत छोटा हिस्सा शुरुआत में निवेश करना चाहिए कहने का मतलब अपनी कमाई का 5 से 10 प्रतिशत हिस्सा। निवेश करना चाहिए

और हमेशा सिस्टमैटिक ढंग से निवेश करना चाहिए

4, किसी भी स्टॉक को को खरीदने से पहले रिसर्च करें

Share Kharidne Ka Tarika में यह भी एक बेहद कारगर तरीका है शेयर खरीदने का। आप स्टॉक मार्केट में जब भी निवेश करते हैं तो किसी के कहने पर या किसी न्यूज़ के भरोसे हर रहकर निवेश ना करें बल्कि हर पहलू की खुद जांच पड़ताल करें। मार्केट कहीं भगा नहीं जा रहा है आपको पहले रिसर्च करने चाहिए रिसर्च करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे टूल्स मौजूद है।

जिनकी मदद से आप एक एक कंपनी की बारीकी से जांच कर सकते हैं, और उसका यूजर रिस्पांस देख सकते हैं। हो सकता है जो चीज आपको पसंद हो वह 80% लोगों को पसंद नहीं हो तो फिर आपने जो स्टॉक खरीदा है उसकी क्या हालत होगी इसलिए स्टॉक मार्केट में रिसर्च बेहद आवश्यक है अभी हम आपको रिसर्च करने के 2 तरीकों के बारे में और बताएंगे।

5, टेक्निकल एनालिसिस

मार्केट एनालिसिस को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया गया है, पहला Fundamental Analysis और दूसरा Technical Analysis तकनीकी विश्लेषण को विशेष रूप से स्टॉक मार्केट में कम समय यानी कि शॉर्ट टर्म की ट्रेडिग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। टेक्निकल एनालिसिस की मदद से ट्रेडर स्टॉक मार्केट में Share Price Movements, Moving Average, Trends, Trading Volume, बुल और बियर मार्केट आदि का एनालिसिस कर सकता है।

और आपको पता है कि मार्केट इतिहास दोहराता है और इसी इतिहास को जानने के लिए टेक्निकल एनालिसिस किया जाता है वैसा आप टेक्निकल एनालिसिस के बारे में पूरी जानकारी

टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग फाइनेंशियल मार्केट की चाल को आसानी से समझने के लिए किया जाता है, और आपको बता दें कि यह ऐतिहासिक वॉल्यूम और प्राइस मूवमेंट के आंकड़ों के आधार पर फाइनेंशियल मार्केट की कीमतों की डायरेक्शन को प्रिडिक्ट करने का एक मेथड है। टेक्निकल एनालिसिस से पुराने आंकड़ों के आधार पर स्टॉक के चाल का पूर्व अनुमान लगा सकते हैं। और स्टॉक के उतार चढ़ाव के चार्ट का एनालिसिस आसानी से कर सकते हैं।

6, फंडामेंटल एनालिसिस

यह प्रोसेस केवल कंपनी के वित्तीय डाटा तक ही नहीं है, बल्कि इसमें अर्थव्यवस्था सिनेरियो, इंडस्ट्री की ग्रोथ, और कंपनी की वैल्यू व कंपनी का मैनेजमेंट, वित्तीय डाटा, संस्था की संरचना भी सम्मिलित हैं। इसलिए फंडामेंटल एनालिसिस शेयर के इन्ट्रिंसिक वैल्यू को मापने का और सही तरीके से जांचने का बेहतरीन तरीका है। इसका मुख्य उद्देश्य स्टॉक की वर्तमान ट्रेंडिंग कीमत की तुलना में स्टॉक की उचित कीमत को चेक करना होता है।

फंडामेंटल एनालिसिस के लिए फाइनेंसियल स्टेटमेंट जैसे प्रॉफिट लॉस स्टेटमेंट, बैलेंस शीट हो गई कैश फ्लो स्टेटमेंट, और अन्य डाक्यूमेंट्स को चेक करना होता है।

7, शुरुआत में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें

जब तक आप मार्केट को अच्छे से सीख नहीं जाते हैं और कॉन्फिडेंट नहीं हो जाते हैं तब तक आपको डे ट्रेडिंग नहीं करनी है, बल्कि आपको अच्छा सा स्टॉक फाइंड करके उसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है और गिरती बढ़ती अर्थव्यवस्था से घबराना नहीं है स्टॉक खरीद के रखने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, डिलीवरी ट्रेडिंग क्या है

निष्कर्ष : Share Kharidne Ka Tarika

डियर स्टॉक मार्केट में पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन तब जब आपने मार्केट को पूरा समय दिया हो क्योंकि आप मार्केट को जब तक समझेंगे नहीं तब तक पैसा कैसे कमा पाएंगे, स्टॉक मार्केट नई पीढ़ी के लिए बहुत ही बेहतर ऑप्शन है।

पर कई सारे लोग मेहनत नहीं करना चाहते वह केवल लोगों के भरोसे इस मार्केट में आते हैं और लोग उनसे बस अपनी फीस लेते हैं और निकल लेते हैं इसीलिए हम आपको हर बार बोलते हैं कि आप मार्केट को समझिए पहले, और शुरुआत में छोटा छोटा हिस्सा इन्वेस्ट करना शुरू कीजिए।

आशा करते हैं आपको आज का आर्टिकल Share Kharidne Ka Tarika पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल नॉलेजेबल लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अवश्य शेयर कीजिए।

2 thoughts on “Share Kharidne Ka Tarika | शेयर खरीदने का तरीका”

  1. Good 👍🏻

    Reply

Leave a Comment