नमस्कार डियर पाठक आज के इस Article में हम जानेंगे कि शेयर कैसे खरीदें और बेचे?, Share Kaise Kharide aur Beche क्योंकि जब कोई Investor या trader नए-नए इस बिजनेस में आए होते हैं, तो उनके लिए यह Information अति Important है। क्योंकि उनको सबसे पहले यह जानना होता है कि आखिर Share Kaise Kharide जाते हैं,तो चलिए आगे बढ़ते हैं।
डियर पाठक जब भी आप इस Trading के Business में उतरे कहने का मतलब जब भी आप Trading करें तो सबसे पहले आपको Stock Market को जानना चाहिए उसके बाद ही invest करने का निर्णय लेना चाहिए तो क्या अगर आपको मार्केट का थोड़ा भी नॉलेज नहीं है तो आप यहां पर अपनी पूरी Capital Lose कर सकते हैं क्योंकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन आता है इसलिए जितना हो सके उतना सावधानी से कदम रखें चलिए यह हुई थोड़ी सी नॉलेज वाली बात अब आगे बढ़ते हैं
आपको ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले Demat account की जरूरत होगी जिससे कि आप शेयर खरीद सके और बेच सके इसलिए आप एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलें ज्यादा जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं कि कौन सा ब्रोकर सबसे अच्छा है साथ ही यह भी जान लीजिए कि डिमैट अकाउंट कैसे खोलते हैं,
शेयर किसे कहते हैं? शेयर का मतलब होता है “हिस्सा” अगर आसान भाषा में समझे तो जब किसी संस्थान या कंपनी जब आगे बढ़ने के लिए Capital की जरूरत पड़ती है तो कंपनी का मालिक अपने मालिकाना हक को बेचता है उसे हम share शेयर कहते है। क्योंकि कंपनी को जब बड़े स्तर पर काम करना होता है तो उसे investment की जरूरत पड़ती है इसलिए शेयर बेचे व खरीदे जाते हैं।
शेयर कैसे बनाते हैं? कंपनी के मालिक अपनी कंपनी में निवेश बढ़ने के लिए अपनी कंपनी को public कर देता है और खुद को NSE (National Stock Exchange) या BSE (Bombay Stock Exchange) में Register करके Shares issue कर देते है जिसके बाद Traders उन shares को खरीद लेते है और उसके बाद उन्ही शेयर्स को Stock Exchange में बेचकर मुनाफा कमाते है तो कुछ इस प्रकार शेयर बनते है।
डियर पाठक जब आप stock market में आते हैं तो सबसे पहले आपको एक ही चिंता रहती हैं कि आखिर Share Kaise Kharide aur Beche और आखिरकार इसकी क्या process है लेकिन डियर फ्रेंड्स हम आपको एक यहां पर काम की बात बताना चाहते हैं कि अगर आप मार्केट में किसी के पैसे देख कर आए हैं या किसी की पॉपुलरटी देख कर आए हैं ।
कि हम भी जाएंगे और पैसा लगाएंगे और फुल पैसा कमाएंगे तो हम आपको एक बात बताना चाहते हैं कि जब आप एक नौकरी के लिए 15 से 20 साल लगा देते हैं तो स्टॉक मार्केट में इतनी जल्दबाजी क्या है स्टॉक पत्रिका लोगों को गुमराह ने का काम नहीं करता है बल्कि वह बताता है जो उन्हें जानना चाहिए हम ऐसा दावा नहीं करते हैं कि आप आज मार्केट देखोगे और कल करोड़पति हो जाओगे बल्कि हम यह दावा करते हैं कि आप आज सीख गए तो कल आप पक्का करोड़पति होंगे।
शेयर खरीदने की प्रोसेस

- सबसे पहले तो आप उस Stock का चुनाव करें, जिसे आप Buy करना चाहते हैं।
- उसके बाद आपको अपने Demat Account में “BUY” के ऑप्शन पर जाना होगा उसके बाद क्लिक करें।
- शेयर की Quantity यानी संख्या दर्ज करें।
- Normal या फिर CNC ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- उसके पश्चात Market या Limit Option सेट करे दें।
- अब आप शेयर का प्राइस डालने के बाद Enter दबाएं। इसी प्रकार आपका शेयर खरीदने आ जाएगा
शेर को बेचने के लिए भी आपको सेम ही प्रोसेस फाॅलो करनी होगी इसी प्रकार आप शेयर को बेच सकते हैं, बस आपको Buy की जगह Sell का ऑप्शन दर्ज करना होगा। यह लीजिए आपका शेयर भी बिक गया अब आपको यह तो समझ में आ गया होगा कि Share Kaise Kharide aur Beche
शेयर खरीदने के नियम और शर्तें (Stock Buy terms and conditions)
ऊपर बतायी गयी Process से आपको समझ में आ गया होगा कि शेयर कैसे खरीदें और बेचे, Share Kaise Kharide aur Beche अब आपको कुछ Terms and conditions हैं। जिनका पालन करना है जिससे कि आप Future में कोई Problem में ना फंसे क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि नॉलेज की कमी होने के कारण ट्रेडर लालच में फंस जाते हैं इसलिए आप यह कुछ नियम है ट्रेडिंग के इनको ध्यान में रखें।
- पहला नियम यह है कि जब भी आप किसी भी company में Investment करें कहने का मतलब किसी भी कंपनी का शेयर Buy करे तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में Research कर लेना कहने का मतलब उसका Technical Analysis और Fundamental Analysis और कंपनी का Product क्या है? Company का Future क्या है? क्या यह शेयर बढ़ सकता है? जब आप इन सब चीजों से Confirm हो जाए तब ही आप उस कंपनी में Investment करें अन्यथा आपको बहुत बड़ा Financial loss उठाना पड़ सकता है।
- अगर आप किसी कंपनी में Investment कर रहे हैं तो जितना हो सके उसका अच्छे से Research करके Long Term में निवेश कीजिए इससे आपको अच्छा Profit हो सकता है।
- कभी भी एक साथ बड़ा Investment ना करें थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करें जिससे कि आपका वित्तीय जोखिम बहुत कम हो जाए और आपका लाभ बड़े
- कभी भी सुनी सुनाई बातों पर विश्वास ना करके स्वयं उस बात को परख लेना चाहिए वरना आपको पता ही है दुनिया काली है
- हमेशा verified और एकदम fast broker सर्विस का ही चयन करें
- जब तक आप मार्केट को सीख नहीं जाते हैं तब तक आप Options Trading मत करिए
तो यह थी कुछ नियम और शर्तें जिसकी बदौलत आपको शेयर मार्केट अच्छे से समझ में आएगा
हम आशा करते हैं कि आपको शेयर कैसे खरीदें और बेचे, Share Kaise Kharide aur Beche पता चल गया होगा साथ ही आपको यह भी बताया गया है कि स्टॉक मार्केट के क्या नियम है और स्टॉक मार्केट में कब निवेश करना चाहिए किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसकी कैसे रिसर्च करनी है यह सब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चला होगा हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
7 thoughts on “शेयर कैसे खरीदें और बेचे, Share Kaise Kharide aur Beche”