₹5000 करोड़ का Sahara India Secm

“सहारा इंडिया ” शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इस कंपनी के बारे में और इस sahara india की secm के बारे में जानता ना होंगे सहारा इंडिया का नाम एक बार फिर से बहुत ज्यादा चर्चा में बना हुआ है इसके पीछे की वजह है 18 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार के द्वारा लांच किया गया Sahara Refund Portal जिसके माध्यम से सहारा ग्रुप की 4 सहकारी समितियों में जिन करोड़ों उन निवेशकों को उनके पैसे वापस किए जा सके

Sahara India Secm

अभी के समय में आम लोगों के लिए निवेश करने की इतनी सुविधाएं है जिसकी कोई सीमा नहीं है लेकिन एक ऐसा समय था जब भारत में ज्यादातर लोग ऐसी सरकारी संस्थाओं की स्कीम में पैसे को निवेश करते थे जहां पर उनका पैसा सुरक्षित रहे और उनको अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता रहे

इसी समय Subrata Roy जो सहारा इंडिया के मालिक थे इन्होंने लोगों के सामने एक ऐसी स्कीम पेश की जिसमें ज्यादातर आम लोग निवेश करने के लिए राजी हो गए थे

Subrata Roy ने 30 वर्ष की उम्र में गोरखपुर के एक बहुत ही छोटे से ऑफिस में sahara india company की शुरुआत की थी सुब्रता रॉय का प्लान था की कम से कम पैसे कमाने वाले लोगों को भी सहारा इंडिया में निवेश करने का हक होना चाहिए

जिसके कारण इन्होंने कम पैसे कमाने वाले जैसे रिक्शावाला, रेडी वाला, किराना की दुकान चलाने वाला आदि कई सारे छोटे छोटे लोगों को टारगेट किया था इनका प्लान था कि यदि कोई व्यक्ति दिन के ₹100 भी कमाता है तो उसको कम से जिसकेज के ₹10 से ₹20 तो निवेश करने ही चाहिए

Sahara India Pariwar Scandal

Subrata Roy को सहारा इंडिया में बहुत ही अच्छी सफलता मिली थी जिसके कारण Subrata Roy अब Subrata Roy Sahara Sharee कहलाने लगे थे

सहारा इंडिया परिवार में कोई भी व्यक्ति निवेश करने से पहले Sahara India Parivar के किसी भी एजेंट से यह पूछता कि अगर ‘पैसे डूब गए तो’ तो वह एजेंट उनको Subrata Roy की कई सारी ऐसी तस्वीरें दिखाता था जिसके अंदर वह बड़े-बड़े अभिनेता और राजनीतिक पार्टियों के लोगों के साथ में खड़े हुए दिखाई देते थे जिसके कारण लोगों का इस कंपनी पर और ज्यादा विश्वास बढ़ जाता था

Sahara India Parivar FD Plan

सहारा इंडिया परिवार कई प्रकार की स्कीम चलाता था इनमें से एक थी सहारा इंडिया Fd planजिसके अंदर सहारा इंडिया में जो भी व्यक्ति invest करता था उसको प्रतिवर्ष 10% से 12% के बीच में रिटर्न मिलता था और काफी वर्षों तक कई लोगों को यह रिटर्न मिल भी रहा था जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोग सहारा इंडिया पर भरोसा करने लग गए थे और अपने जीवन की सारी कमाई को यहां पर निवेश करने लग गए

Sahara India Investment

सहारा कंपनी के पास में जो भी पैसा आता था यह ग्रुप उस पैसे को कई सारे अलग-अलग Business में निवेश कर देता था जिनमें से वह रियल स्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ केयर, स्पोर्ट्स के अलावा और कई सारी जगह पर निवेश करता जा रहा था एक समय था जब सहारा इंडिया में लगभग 1100000 से भी ज्यादा लोग काम करते थे और यह भारत में नौकरी देने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी

Sahara India IPO

सहारा इंडिया के Business ने चारों तरफ अपने पांव पसार लिए थे जहां देखो बस सहारा का ही नाम दिखता था लेकिन सितंबर 2009 में सहारा इंडिया परिवार ने शेयर मार्केट में अपने कंपनी के आईपीओ को लाने की योजना बनाई जहां पर इन्होंने share market से निवेशकों के द्वारा सहारा इंडिया की हिस्सेदारी को बेचकर पैसा इकट्ठा करने का प्लान बनाया था

Sahara Prime City IPO

सहारा प्राइम सिटी सहारा ग्रुप की ही एक कंपनी थी सितंबर 2009 में सहारा ग्रुप ने इसी कंपनी का ipo के लिए Sebi मे रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया था इसके कुछ समय बाद ही लगभग 1 महीने के भीतर सहारा ग्रुप ने sahara india real estate corporation limited और sahara housing corporation limited के आईपीओ के लिए भी सेबी में दस्तावेज जारी कर दिए

यहीं से सहारा ग्रुप का खराब दिन शुरू हो गए थे सहारा ग्रुप ने सेबी के पास में जो दस्तावेज जमा कराए थे उन दस्तावेजों में सेबी को कई प्रकार की खामियों के बारे में पता चला जिसके बाद में सेबी ने सहारा इंडिया कंपनी को चेतावनी देते हुए sahara india real estate corporation limited और sahara housing corporation limited के द्वारा लगभग ढाई करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा जुटाए गए ₹24000 करोड़ को 15% ब्याज पर वापस लोगों को देने के लिए कहा गया

Sahara India Refund Policy Latest News

सहारा इंडिया ग्रुप सेबी के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी सेबी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सहारा इंडिया को लोगों के पैसे वापस करने को कहा गया था और निवेशको के दस्तावेजों को सेबी के पास में जमा कराने के लिए भी कहा गया

2013 में सहारा इंडिया ग्रुप में सभी के पास में लगभग 127 तरीकों में भरकर निवेशकों के दस्तावेजों को भेज दिया था जिसमें माना जाता है कि इतने दस्तावेजों में भी सभी निवेशकों की सही जानकारी नहीं थी इसके बाद सेबी ने कई बार Subrata Roy से पूछताछ की और उन्हें जेल भेज दिया गया था

Sahara India Refund policy

18 July 2023 भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में कहा था की सहारा इंडिया में जिन ढाई करोड़ लोगों के पैसे फंसे हुए हैं उनके पैसे 45 दिन के भीतर उनके बैंक खाते में पहुंचा दिए जाएंगे

Sahara India Refund Portal Link Apply online

Sahara India Refund policy में हम आपको नीचे एक website का link दे रहे हैं जहां पर जाकर आपको अपने important documents के साथ में रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद में 45 दिनों के भीतर आपके पैसे आपके bank account में लौटा दिए जाएंगे

यदि आपको Sahara India Refund Apply online करना नहीं आता है तो आप अपने नजदीक ही ईमित्र से करें वहां पर आपका सारा काम आसानी से हो जाएगा

registration link – https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register

Sahara India Official website

https://www.sahara.in/

Leave a Comment