जब कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट में नया आता है तो वह अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत पेपर ट्रेडिंग करके करता है क्योंकि यहां पर जो आपको पैसे मिलते हैं वह वर्चुअल पैसे होते हैं जिनका इस्तेमाल आप ट्रेडिंग करने के लिए कर सकते हैं जब आपको अच्छे से अपने ऊपर विश्वास हो जाए तब आप रियल मनी के साथ में कैद कर सकते हैं तो चलिए आज के इस लेख में आप जानने वाले हैं की पेपर ट्रेडिंग कैसे करें और पेपर ट्रेडिंग करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म कौन सा है
पेपर ट्रेडिंग कैसे करें
पेपर ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक ऐसा वर्चुअल सॉफ्टवेयर होना जरूरी होता है जो आपको एक वर्चुअल पैसा दे सके जिसके माध्यम से आप मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं
Paper trading के लिए कौन सा प्लेटफार्म सही है इसके बारे में मैंने आपको नीचे और ज्यादा विस्तार से बता रखा है अब इसके साथ ही पेपर ट्रेडिंग के फायदे और पेपर ट्रेडिंग के नुकसान के बारे में भी बता रखा है
Paper Trading Software क्या है
पेपर ट्रेडिंग जिसे वर्चुअल ट्रेडिंग भी कहा जाता है एक नए ट्रेडर को बाजार में अनुभव करने के लिए पेपर ट्रेडिंग करने की सलाह दी जाती है
क्योंकि पेपर ट्रेडिंग के अंदर आपके पास Real money से ट्रेडिग नहीं होती है
जिसके कारण आपको अगर नुकसान भी होता है तो उससे आपको कोई नुकसान नहीं होता है
पेपर ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर एक प्रकार का ऐसा प्लेटफार्म होता है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना खाता बनाकर वर्चुअल पैसों के साथ में ट्रेडिग करना शुरू कर सकता है
भारत के सबसे बड़े ब्रोकर के साथ लिमिट अकाउंट खोलें
Paper Trading App
Trading View – आपको यह प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इसके माध्यम से आप विश्व के किसी भी मार्केट में आसानी से पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं
Trading View के अंदर आपको $100000 का वर्चुअल करेंसी मिलता है जिससे आप आसानी से अपने शेयर मार्केट के अनुभव को बढ़ा सकते हैं
Neostox – यह एक वेबसाइट है जहां पर जाकर आपको अपना एक खाता बनाने की आवश्यकता पढ़ती है
यहां पर आप भारतीय शेयर मार्केट के अंदर लाइव ट्रेडिंग कर सकते हैं इसके साथ ही आप यहां पर ऑप्शन ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग भी कर सकते हैं
शेयर मार्केट में आने वाले नए लोगों के लिए यह वेबसाइट सबसे अच्छा पेपर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है
Paper Trading protfolio क्या है
यदि आप का स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग ना करके निवेश करना चाहते हैं तो भी आप पेपर ट्रेडिंग के माध्यम से निवेश कर सकते हैं
इसमें आपका पैसा नहीं लगेगा और अगर कभी घाटा हुआ तो मैं भी आपकी जेब से नहीं जाएगा पेपर ट्रेडिंग का इस्तेमाल करके आप निवेश करना सीख सकते हैं
paper trading क्या है
पेपर ट्रेडिंग एक प्रकार की सॉफ्टवेयर ट्रेडिंग होती है जो शेयर मार्केट में नए लोगों को खुद के पैसे लगाए बिना ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग सीखने समझने में मदद करता है
ऑनलाइन पेपर ट्रेडिंग करवाने वाली वेबसाइट और सॉफ्टवेयर आपको बिल्कुल वैसा ही अनुभव देते हैं जैसा कि आप किसी प्रकार के साथ में ट्रेडिंग करते हैं
पेपर ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान
जब आप पेपर ट्रेडिंग करते हैं तो आपको पैसा खोने का डर नहीं रहता है क्योंकि वहां पर आपके जेब से पैसे नहीं लगे हुए रहते हैं
जिसके कारण आप वहां पर कोई भी फैसला लेने से पहले बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं
वहीं अगर आप रियल मार्केट में कैद करते हैं तो वहां पर आपको हमेशा अपने पैसे खोने का डर बना रहता है साथ ही आप वहां पर डर और लालच के हिसाब से अपने फैसले लेते हैं
कोई भी व्यक्ति पेपर ट्रेडिंग करके अपने आपको एक अच्छा ट्रेडर नहीं मान सकता है क्योंकि पेपर ट्रेडिंग में और रियल ट्रेडिंग में बहुत बड़ा फर्क होता है
ट्रेडिंग का असली अनुभव आपको खुद के पैसे लगाकर ट्रेनिंग करने पर ही आता है
Paper trading in Options for beginners
आप यदि यहां तक पढ़ते हुए आ गए हैं तो मुझे पता है कि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करनी है क्योंकि कई सारे लोग जब शुरुआती टाइम में मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग तो करना चाहते हैं
लेकिन वह अपने पैसों के साथ में रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है
क्योंकि मैं आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म बताने वाला हूं जिनका इस्तेमाल करके आप ऑप्शन ट्रेडिंग मेरा मतलब है वर्चुअल ऑप्शन ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं
लेकिन इसमें भी आपको कई सारे Rules को ध्यान में रखना होता है क्योंकि कई सारे नए लोग वर्चुअल ट्रेडिंग को रियल ट्रेडिंग की तरह नहीं करते हैं
तो चलिए पहले हम आपको उन platform का नाम बताते हैं जहां पर आप options trading कर सकते हैं फिर हम आपको psychology के ऊपर कुछ points के बारे में बताते हैं
3 Bast Paper Trading app
- Nse Virtual trading app 2.0 – इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपनी strategy को बैक टेस्ट कर सकते हैं
इसके अलावा यदि आप इस ऐप के रिव्यु की बात करेंगे तो इस ऐप के रिव्यु आपको बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे
इस ट्रेडिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप अपनी skills को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं
2. Sensibull For option trading –
इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड है यहां पर भी आप options में virtual trading करना शुरू कर सकते हैं
इसके अलावा इस app में आपकी Privacy का भी कोई भी खतरा नहीं है यह एक वेरीफाइड virtual ट्रेडिंग app है
इन सबके अलावा इस ऐप के आपको review भी बहुत अच्छे देखने को मिल जाते हैं
3. Noita Virtual trading app – यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इसके एक लाख से ज्यादा डाउनलोड है
लेकिन इस ऐप को यदि आप फ्री में यूज करते हैं तो आपको इसमें आर्डर देते समय order प्लेसमेंट का सामना करना पड़ सकता है
जैसे कि आपको इसमें किसी Option को ₹250 में खरीदना है और वह आपको जाकर ₹255 पर मिलेगा इस ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी है
जिसको आप सब्सक्राइब कर सकते हैं वहां पर आप अच्छे से option ट्रेडिंग कर सकते हैं
लेकिन मैंने एक बात note की है कि इस ऐप के आपको प्ले स्टोर पर थोड़े से reviews सही देखने को नहीं मिलते हैं
Option me paper trading kaise kare
हमने आपको वर्चुअल ट्रेडिंग के कई सारे फायदे बताएं लेकिन अब हम आपको इसका कुछ ऐसे नुकसान भी बताते हैं जिनसे आप को नुकसान पहुंच सकता है
जब कोई व्यक्ति नया नया बाजार में आता है और यदि उसका मन ऑप्शन ट्रेडिंग करने का करता है और मान लेते हैं कि उसके पास ₹10000 से ₹15000 है
तो अब वह किसी एक स्ट्रेटजी के ऊपर ट्रेडिंग करने की सोचता है लेकिन वह पहले पेपर ट्रेडिंग बारे में सोचता है कि पहले यहां पर कर लेते हैं और फिर रियल मनी के साथ करना शुरू करेंगे
लेकिन अब यहीं पर दिक्कत होना शुरू होती है क्योंकि जब आप वर्चुअल ट्रेडिंग करने के लिए जाते हो तो वहां पर आपको लाखों करोड़ों रुपए में वर्चुअल फंड मिलता है
जिसका इस्तेमाल करके आप ट्रेडिंग कर सकते हैं तो जब एक beginner trader को इतना बड़ा अमाउंट दिखता है
तो वह सोचता है कि मैं ज्यादा lots से ट्रेड करूंगा और ज्यादा पैसे बनाऊंगा तो क्योंकि यहां पर एक वर्चुअल पैसा होता है
तो आपके इमोशन तो होते नहीं है और आप ज्यादा क्वांटिटी ट्रेड करके लाखों रुपए बनाना सीख जाते हैं
लेकिन यहां पर back टेस्टिंग करने के बाद जब आप अपने खुद के कमाए हुए पैसों के साथ में मार्केट में आते हो तो वहां पर आपको लॉस हो जाता है और मार्केट आपका पूरा पैसा खा जाता है
FaQ For Paper Trading in hindi
हमने आपको ऊपर विस्तार से उन सभी प्लेटफार्म के बारे में बताया है जहां से आप फ्री में वर्चुअल पैसों के साथ पेपर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं
जीरोधा के माध्यम से आप पेपर ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं यहां पर आप सिर्फ अपने real money के साथ में ही ट्रेनिंग कर सकते हैं
एक ऐसी वर्चुअल मनी जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी मार्केट में खरीद और बेच सकते हैं बिना अपने पैसों के ऊपर risk लिए हुए
हमने आपको इस लेख में जितने भी पेपर ट्रेडिंग करने के लिए प्लेटफार्म बताइए है उनमें से ज्यादातर आपको फ्री में मिल जाएंगे हां कुछ लोग अपना सब्सक्रिप्शन भी रखते हैं
लेकिन हमारी ओर से आपको यही सुझाव रहेगा कि आप हमेशा फ्री प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ही सीखना शुरू कर सकते हैं
जैसा कि हमने आपको इस लेख में बताया कि आप यदि पेपर ट्रेडिंग के पैसों को भी उसी तरीके से लेते हैं जिस तरीके से कि यह आपका रियल पैसा हो तो आपके सीखने के लिए पेपर ट्रेडिंग बहुत ही अच्छी है
लेकिन यदि कोई व्यक्ति पेपर ट्रेडिंग को एक गैंबलिंग की तरह करता है तो ऐसे व्यक्ति के लिए पेपर ट्रेडिंग बहुत ही बुरी साबित हो सकती है इसलिए आप पेपर ट्रेडिंग को भी मनी मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट के साथ ही शुरू करें
यदि आपको शेयर मार्केट में आए हुए 6 महीने या साल भर हुआ है तो आपके लिए पेपर ट्रेडिंग वरदान साबित हो सकती है
क्योंकि यहां पर आप बिना पैसों के भी प्रैक्टिस करके अपनी स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस लेख में आपने सीखा की पेपर ट्रेडिंग कैसे करें पेपर ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान और साथ ही पेपर ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है
यदि आपको इसलिए संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव देना है तो आप वह कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं इस लेख पेपर ट्रेडिंग कैसे करें को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
भाई में आपके हर ब्लॉग पड़ता हूं आप अच्छे तरीके से समझाते हो