नमस्कार प्रिय पाठक जैसा कि आप जानते हैं 25 अप्रैल 2023 को Mankind कंपनी का आईपीओ खुला है जिसमें 27 अप्रैल 2023 तक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है यह कंपनी Medical से संबंधित प्रोडक्ट बनाती है इससे पहले कि हम Mankind कंपनी के Ipo की Full Details के बारे में बात करें, उसके पहले हम आपको Mankind कंपनी के History में लेकर चलते हैं साथ ही मैनकाइंड कंपनी ने आज तक अपने निवेशकों को कितना Return दिया है उसके बारे में भी विस्तार से बात करते हैं
Mankind Pharma Ipo Review Details
Ipo | Details |
Date | 25 Apr. To 27 Apr. |
Price | ₹1026 to ₹1080 Par Share |
Listing Date | May. 8 2023 |
Lot Size | 13 Share |
Mankind Company History
Mankind कंपनी की शुरुआत रमेश जुनेजा (Ramesh Juneja) ने की थी कंपनी शुरू करने से पहले यह कई सारी Pharma कंपनियों में सेल्समैन के तौर पर काम कर चुके थे इसके बाद उन्होंने 1995 में अपने छोटे भाई राजू जुनेजा (Raju Juneja) के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी.
Mankind Company के शुरुआती समय में सिर्फ 20 लोग ही काम करते थे और भारत के 2 राज्यों में यह कंपनी कार्य कर रही थी
आज के समय की बात करें तो मैनकाइंड कंपनी के पास 25 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जिसमें लगभग 21000 से ज्यादा लोग कार्यरत है इसके अलावा इनके पास 4 R&D Units भी शामिल है
2022 की रिपोर्ट के अनुसार मैनकाइंड कंपनी भारत की 4th सबसे ज्यादा मेडिकल प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है इस कंपनी ने कई बार विदेशों में भी अपने प्रोडक्ट को बेचने का काम शुरू किया था लेकिन इस कंपनी को विदेशों में बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली थी जिसका कारण इस कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट भारत बन गया है और Mankind कंपनी के Founder का सपना है कि वह इस कंपनी को भारत की सबसे बड़ी और No. 1 Pharma कंपनी बनाना चाहते हैं
Mankind Pharma Financial Trande

Mankind Pharma Business Model
मैनकाइंड फार्मा कंपनी के पास आज के समय में 21 से ज्यादा ब्रांड है जो Pharma और Consumer Healthcare के ऊपर काम करते हैं यह कंपनी सिर्फ उन प्रोडक्ट पर ज्यादा काम करती है जिनकी डिमांड मार्केट में आज के समय में बहुत ज्यादा है और आने वाले समय में हेल्थ को लेकर लोगों की बड़े ने बढ़ने वाली परेशानियों के लिए यह कंपनी लगातार अपने नए नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है
Mankind Pharma Distribute Network
यदि हम मैनकाइंड कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की बात करें तो वह पूरे भारत में 12 हजार से ज्यादा है वहीं पर अगर हम भारत की सबसे बड़ी कंपनी Sun Pharma की बात करें तो उसके पूरे भारत में सिर्फ 9200 Medical Representative है इनके अलावा भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों के मुकाबले मैनकाइंड कंपनी के पास डॉक्टरों से Relation बहुत ही ज्यादा मजबूत है जिसके कारण का सबसे ज्यादा बिजनेस इन्हीं के माध्यम से आता है
Mankind Pharma R&D
फार्मा और हेल्थकेयर में काम करने वाली किसी भी कंपनी के पास r&d मतलब ( research and development ) बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है तो आज के समय में Mankind Pharma ने आज तक कुल 245 patent फाइल किए हैं जिसमें से उनके 52 patent Approved हुए हैं और 136 पेटेंट अभी Pending में चल रहे हैं लेकिन अगर हम मैनकाइंड कंपनी के सबसे बड़े Competitor sun Pharma की बात करें तो इनके पास 1400 से ज्यादा Patent है लेकिन इन सब चीज के अलावा भी मैनकाइंड कंपनी की फाइनेंस ग्रोथ है वह लगातार बढ़ती जा रही है
Mankind Pharma Company Valuation
आपने पिछली बार मार्केट में कई सारे आईपीओ को देखा होगा जिनका वैल्यूएशन बहुत ही ज्यादा था लेकिन अगर हम बात करते हैं मैनकाइंड फार्मा कंपनी की तो यहां पर EPS ( Eraning Per Share) 35.78 है जो कि कंपनी के प्रॉफिट और ग्रोथ को देखते हुए बिल्कुल भी ज्यादा नहीं है इसका मतलब साफ है कि कंपनी का वैल्यूएशन बिल्कुल भी अंडरवैल्यूड नहीं है
Mankind Pharma Future Growth
मैनकाइंड फार्मा कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ के बारे में बात करें तो इस कंपनी का पूरा फोकस भारतीय फार्मा मार्केट के ऊपर है और कंपनी लगा था देश के हित में आने वाले कार्यों के ऊपर लगातार काम कर रही है इसके अलावा आजकल लोगों को कभी भी कोई भी बीमारी जकड़ लेती है और ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि लगातार मेडिसिन के मार्केट में काम कर रही कंपनियों को भविष्य में बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है