नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को कुछ वर्षों में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है तो चलिए शुरू करते हैं सॉफ्टवेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयरों में इस कारोबारी हफ्ते एक फीसदी से अधिक गिरावट रही। अमेरिका की रेटिंग में कटौती के चलते इसके शेयरों पर दबाव दिखा था। हालांकि इसके शेयर सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी रॉकेट बने हुए हैं। मार्केट के विशेषज्ञ अब भी इसमें शानदार तेजी का रुझान देख रहे हैं।
क्या नाम है इस कंपनी का
दोस्तों इस कंपनी का नाम सोनाटा सॉफ्टवेयर है और सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों ने शॉर्ट टर्म ही नहीं लॉन्ग टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। 8 अगस्त 2003 को यह महज 9.57 रुपये के भाव पर था। अब यह 1040.90 रुपये पर है यानी कि 20 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये 1.09 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है। वहीं कम टाइम फ्रेम में भी इसने शानदार रिटर्न दिया है। 8 अगस्त 2013 को यह 17.74 रुपये पर था यानी कि पिछले दस साल में यह 5767 फीसदी से अधिक उछलकर एक लाख के निवेश को 58 लाख रुपये की पूंजी बना दिया।
अब शॉर्ट टर्म में बात करें तो पिछले साल 30 सितंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 487.50 रुपये पर था। इसके बाद करीब 10 महीने में यह 124 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 18 जुलाई 2023 को 1094 रुपये पर पहुंच गया। यह सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। लेकिन दोस्तों इस रिकॉर्ड ऊंचाई से फिलहाल यह करीब 5 फीसदी डाउनसाइड है।
Sonata Software में अब क्या है रुझान
दोस्तों आपको बताते चलें सोनाटा के लिए जून तिमाही बहुत शानदार रही और तिमाही आधार पर कांस्टैंट करेंसी टर्म में इसका रेवेन्यू 3.8 फीसदी की दर से बढ़ा और मार्जिन बढ़कर 21.1 फीसदी पर पहुंच गया। क्वांट सिस्टम के फुल क्वार्टर इंटीग्रेशन और मार्च तिमाही में बड़ी खुदरा डील के चलते इसकी ग्रोथ तिमाही आधार पर 17.4 फीसदी रही। मैनेजमेंट का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है और अब आईटी सर्विसेज का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 तक 50 करोड़ डॉलर तक ले जाने का है । बड़ी डील हासिल करने का मोमेंटम मजबूत बना हुआ है और अब आने वाली तिमाहियों में इसमें और तेजी दिख सकती है जिससे ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।
वर्तमान में क्या हो सकता है इस स्टॉक का
दोस्तों फिलहाल मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि हाई टेक वर्टिकल में नरमी जारी रहेगी लेकिन कंज्यूमर बैंकिंग और हेल्थकेयर में मजबूत रुझान बना रहेगा। बड़ी डील की ट्रांजिशन कॉस्ट के चलते इसके मार्जिन पर असर दिख सकता है जिसके चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2024 के EPS के अनुमान में 5 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में 4 फीसदी की कटौती की है। हालांकि बड़ी डील में तेजी और क्वांट सिस्टम्स से इस वित्त वर्ष 2024 में इसके रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है। इसमें निवेश के लिए 1170 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म केआरचोकसे ने इसे 1148 रुपये के टारगेट प्राइस पर अकम्युलेट रेटिंग दी हुई है।
Note – Stockpatrika वेबसाइट पर दिए गए विचार हमारे निजी विचार हैं और हम सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है और किसी भी निवेश या निर्णय के लिए हमारी वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stockpatrika.com की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें ।