Index क्या है | बाजार सूचकांक किसे कहते हैं

नमस्कार प्रिय पाठक index क्या है लेख में आपका स्वागत है बाजार सूचकांक क्या है जिस तरह से आपको कंपास कहीं से भी दिशा बताने में सक्षम होता है वैसे ही सूचकांक यह इंडेक्स भी शेयर बाजार की संख्याओं को गिनने का कार्य करते हैं चलिए मैं आपको इसे नीचे और ज्यादा विस्तार से बताता हूं इससे पहले आज आप इस लेख में इंडेक्स क्या है, इंडेक्स में निवेश कैसे करें, सबसे अच्छा इंडेक्स फंड कौन सा है, इंडेक्स फंड क्या है और बाजार सूचकांक किसे कहते हैं आदि के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं तो कृपया आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

Index क्या है

भारतीय शेयर बाजार मैं बहुत सारी कंपनियां लिस्ट होती है अब इनमें से कुछ कंपनियों का प्रदर्शन को इंडेक्ड के माध्यम से मापा जाता है जैसे कि भारत में मुख्यतः दो इंडेक्स है

1). BSE – सेंसेक्स

2). NSE – निफ़्टी 50

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में भारत की टॉप 30 कंपनियां शामिल है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 मैं भारत की टॉप 50 कंपनियां शामिल है अब इन टॉप कंपनियों में से कुछ हाय वेटेज कंपनियों की कीमत को कैलकुलेट और एनालाइज करके इंडेक्स के अंदर हमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि इंटेक्स का काम कंपनियों की कीमत के हिसाब से उनके प्रदर्शन का पता लगाना है

index फंड क्या है

जिस प्रकार आप शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयर को खरीद कर मुनाफा कमाते हैं वैसे ही आप इंडेक्स फंड के अंदर भी निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं बस इंडेक्स फंड में ऐसा होता है कि आपको 1 साल का 12% से 15% तक का रिटर्न मिलता है

आप इंडेक्स फंड के अंदर SIP के माध्यम से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं जब पूरा मार्केट आगे बढ़ता है तो आपका इंडेक्स फंड में निवेश किया गया पैसा भी बढ़ता है यहां पर आपको नुकसान भी कम देखने को मिलता है क्योंकि एक इंडेक्स के अंदर बहुत सारी कंपनियां होती है

इंडेक्स फंड में निवेश करने का आपको एक फायदा यह भी मिलता है कि अगर कोई कंपनी डूबी जाती है तो इसका आपके निवेश किए गए पैसों के ऊपर बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ेगा तो यदि आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो आप इंडेक्स फंड में निवेश कर सकते हैं

बाजार सूचकांक किसे कहते हैं

भारतीय शेयर बाजार में भारत के टॉप कंपनियों का प्रदर्शन के बारे में पता लगाने के लिए बाजार सूचकांक का उपयोग किया जाता है यह भारत की सभी बड़ी कंपनियों के समूह से मिलकर बना होता है बाजार सूचकांक के माध्यम से आप बाजार के बुल और बियर प्रदूषण के बारे में भी पता लगा सकते हैं

इंडेक्स फंड में निवेश कैसे करें

फंड में निवेश करना बहुत ही आसान है इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए आप जिस इंडेक्स फंड में आप निवेश करना चाहते हैं उसकी अधिकारिक वेबसाइट या किसी ब्रोकर का सहारा लेकर उसमें निवेश की शुरुआत कर सकते हैं

इंडेक्स फंड में निवेश के सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें एसआईपी के माध्यम से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए आपके पास ज्यादा पैसा होना आवश्यक नहीं है

आप बहुत कम पैसों के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं साथ ही आपको यहां पर पैसा डूबने का खतरा भी बहुत कम रहता है लेकिन यहां पर आपको लंबे समय के लिए निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है

सबसे अच्छा इंडेक्स फंड कौन सा है

यदि आपको प्रतिवर्ष इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने की आदत है तो आपको हमेशा इसके न्यूज़ अपडेट रहना पड़ेगा क्योंकि कई बाहर कोई इंडेक्स फंड अच्छा रिटर्न देता है तो कोई नहीं देता है सबसे अच्छे रिटर्न देने वाले और बड़े इंडेक्स फंड के नाम आपको नीचे विस्तार से बताए गए हैं

1). Lic mc Sensex index fund

2). Uti nifty index fund

3). Icici prudential nifty index fund

4). Sbi nifty index fund

5). Franklin india nifty index fund

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए यहां क्लिक करें

भारत में कितने इंडेक्स फंड है

भारत में 19 इंडेक्स फंड है

इंडेक्स फंड एक अच्छा निवेश है

भारत के टॉप विशेषज्ञों से जब यह पूछा गया कि इंडेक्स फंड निवेश कितना अच्छा है और कितना नहीं है तो इनमें से काफी सारे विशेषज्ञों का यह मानना है कि इंडेक्स फंड निवेश एक बहुत ही अच्छा निवेश है यहां पर आपको रिटर्न काफी धीरे-धीरे मिलता है

लेकिन बिल्कुल सुरक्षित मिलता है साथ ही यहां पर आपको लंबे समय के लिए पैसों का निवेश करना चाहिए इसके अलावा आप यहां पर कम पैसों के साथ इंडेक्स फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस लेख में आपने यह सीखा कि इंडेक्स फंड क्या है इंडेक्स फंड कैसे काम करता है आप इंडेक्स फंड में निवेश की शुरुआत कैसे कर सकते हैं आदि ऐसे कई सारे पहलुओं पर हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है तो यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment