Suzlon Energy में किया निवेश तो इस खबर को पढ़ना ना भूले महत्वपूर्ण जानकारी

नमस्कार फ्रेंडस स्वागत है आप सभी का हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले हैं सुजलॉन एनर्जी से जुड़ी ऐसी खबर के बारे में जो आपके लिए काफी नॉलेजेबल साबित होने वाली है यदि आपने इस कंपनी में निवेश किया है तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़ें आपके लिए यह खबर अति महत्वपूर्ण है कंपनी अब तगड़ा फंड जुटाने का हर संभव प्रयास कर रही है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी QIP द्वारा 1500 करोड़ से लेकर 1800 करोड़ के बीच फंड जुटा सकती है।

Media Report for Suzlon Energy

यदि इकोनामिक टाइम्स और hindustan.com की माने तो कंपनी लिए हुए इस पैसे से अपने कर्ज को कम करना चाहती है आपको बता दें हाल ही में आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 4 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली लेकिन पिछले 1 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 9 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है वही पिछले 6 महीने में तो इसने अपने निवेशकों का पैसा भी डबल कर दिया है मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो यह शेयर ₹25 तक जा सकता है उन्होंने इस शेयर में तेजी की संभावना जताई है अब देखना यह है यह शेयर तेजी कितनी दिखा पाता है

चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में लेकिन आगे बढ़ने से पहले आप सभी से विनती करना चाहूंगा यदि हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं और शेयर बाजार से जुड़े अपडेट लगातार प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के बैल आइकन पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि आपको शेयर मार्केट से जुड़े छोटे-छोटे अपडेट तुरंत मिल जाए, और हां नोटिफिकेशन ऑन करना नहीं भूले

MetricValue
Market Cap₹ 22,776 Cr.
Current Price₹ 18.5
High / Low₹ 20.8 / 6.38
Stock P/E78.6
Book Value₹ 0.88
Dividend Yield0.00 %
ROCE20.6 %
ROE
Face Value₹ 2.00
Profit after tax₹ 290 Cr.
ROE 3Yr
Return on equity
Promoter holding14.5 %
EVEBITDA28.8
Profit growth270 %
Industry PE34.9
Return over 3 years66.8 %
Profit Var 3 Yrs27.4 %
Debt₹ 1,938 Cr.
Debt to equity1.76

यदि आप अभी के समय इस कंपनी में लंबे समय के निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपसे विनती रहेगी ऐसी कंपनियों में लंबे समय के निवेश की योजना ना बनाएं और अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स को परखे है उसके लिए आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें बिना जांच पर करके आप न्यूज़ देखकर निवेश ना करें नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment