EBITDA Meaning in hindi – हम आपको हमेशा बोलते हैं की शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको हमेशा कंपनी के बारे में Fundamental Analysis जरूर करनी चाहिए जिस प्रकार आप किसी कंपनी का P/E Ratio, और Cash flow जैसी कई सारी चीजें देखते है वैसे ही एक आपको एक अच्छी फंडामेंटल कंपनी का चयन करते समय ebitda के आधार पर कंपनी का Analysis करना भी बहुत आवश्यक है चलिए हम आपको बताते हैं Ebitda Meaning in hindi क्या है? इसके साथ ही आपको Ebitda क्या है?, Ebitda के नुकसान, Ebitda मार्जिन क्या होता है, Ebitda को कैसे कैलकुलेट करते हैं और Ebitda के लाभ आदि के ऊपर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं
EBITDA Meaning in hindi 2023
Dear पाठक EbItda एक प्रकार का Formula है जिसका इस्तेमाल की किसी भी कंपनी की घटना जैस ब्याज, टैक्स, कंपनी की पहले की और अभी की कमाई, Depreciation and Apodization कि करना या कैलकुलेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यदि हम आपको आसान भाषा में कहे तो Ebitda कंपनी का ऑपरेशन लेवल तक का प्रॉफिट होता है यही ebitda Meaning है
EBITDA क्या है
Ebitda समीकरण के पांच मुख्य यह है
1). Earning
2). before
3). Interest
4). Tex
5). Depreciation
6). Amortization
EBITDA की फुल फॉर्म – EBITDA Full Form
Earning before Interest Tex Depreciation Amortization
यदि आपको लंबे समय के लिए एक अच्छी कंपनी का चुनाव करके उसमें निवेश करना है तो आपको EBITDA के आधार पर कंपनी का Valuation करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है
EBITDA को कैसे कैलकुलेट करते हैं
जब भी आप किसी कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस करते हैं तब आप कंपनी की Balance sheet कंपनी का Profit – loss आदि कई सारी चीजें देखते हैं तो अब आपको किसी भी कंपनी का EBITDA देखने के लिए उस कंपनी का Financial statement देखना होता है
कंपनी के Financial Statement के अंदर आपको इनकम स्टेटमेंट मैं EBITDA देखने को मिल जाता है चलिए अब हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से EBITDA ही करत कैलकुलेट करना सिखाते हैं
EBITDA Formula – EBITDA = E+B+I+T+D+A
EBITDA कैसे निकालते हैं
Example – मान लेते हैं कि मार्केट में एक ABCD नाम की कंपनी है अब कंपनी को ₹500 per year का प्रॉफिट होता है जोकि इस बार भी हुआ अब कंपनी का
Interest rate ₹50
Tex – ₹100
Depreciation Amortization – ₹100
EBITDA = 50+100+100+500 = 750
EBIT क्या है
EBIT का मतलब होता है Earning before Interest Tex जब आप किसी कंपनी के ब्याज और टैक्स को बिना घटाएं कंपनी की जो कमाई निकल कर आती है उसे ही हम EBIT कहते हैं
EBITDA मार्जन क्या है
Ebitda एक कंपनी के पूरे Margin calculation करने के लिए Income and Revenue के बीच मैं निकालने का कार्य करता है कंपनी 1 वर्ष में कितना Revenue कर रही है और उसमें से कितना प्रॉफिट हो रहा है आपको इसकी Calculation करने के लिए स्वयं की गणना करनी पड़ती है
किसी भी कंपनी का जितना भी EBITDA मार्जिन निकल कर आता है वह उस कंपनी का EBITDA होता है ऐसा कहा जाता है कि जिस भी कंपनी का EBITDA जितना ज्यादा होता है उतना ही फायदेमंद होता है
EBITDA के फायदे
इसके माध्यम से किसी भी बिजनेस को आसानी से समझने में बहुत आसानी होती है किसी भी कंपनी के Business Model को अच्छे से समझने के लिए उस कंपनी में हम बहुत सारे Parameters को मापने की आवश्यकता होती है यहां पर आपको एबिटडा यह सब करने में आवश्यकता प्रदान करता है
कंपनी के ब्याज ऋण और Revenue Profit आदि के पूरी जानकारी जानने कि एबिटडा की मदद करता है एबिटडा किसी भी कंपनी के सभी पैरामीटर्स को आसानी से मापने में और सही-सही मापने में मदद करता है
एबीटेढ़ा (EBITDA) के नुकसान
EBITDA के काफी सारा नुकसान भी है जैसे कि यदि आप एबीटेढ़ा में ऋण को बाहर रखकर कैलकुलेट करने की कोशिश करते हैं तो इसमें मिलने वाला रिजल्ट आपको गलत मिलता है
एबीटेढ़ा जिस कंपनी का high interest loan होता है यह उसके आंकड़ों को प्रभावित नहीं कर पाते हैं एबिटडा के माध्यम से कंपनी के पैरामीटर जानने के लिए व्यक्ति को काफी सारी Calculation से गुजरना पड़ता है
EBITDA का अर्थ है
अर्निंग्स बिफोर इंट्रेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन
निष्कर्ष – EBITDA Conclusion
आज के इस लेख EBITDA Meaning in hindi में आपने एबिटडा से संबंधित संपूर्ण जानकारी जानी है आपको इंटरनेट पर EBITDA की बहुत ही मुश्किल भाषा में जानकारी देखने को मिलती है लेकिन हमने आप को जितना हो सके उतना आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया है
यदि आपका EBITDA meaning लेख से संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आपसे हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं इस लेख को अंतत पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
1 thought on “EBITDA Meaning in hindi | Ebitda क्या होता है”