डिजिटल गोल्ड क्या होता है, Digital Gold Kya hai in Hindi

नमस्कार डियर पाठक, आज के इस लेख में हम जानेंगे कि डिजिटल गोल्ड क्या होता है? और डिजिटल सोना कैसे खरीदें? जैसा कि आपको पता है। भारत में सोने में निवेश करने की पुरानी प्रथा रही है, और इसका यह भी कारण हो सकता है कि सोने में निवेश करना बहुत सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न देने वाला माना जाता है।

अब ऐसे में इस बदलते दौर में निवेश करने के ऑप्शन भी बदले हैं, लेकिन भारत में आज भी बड़ी मात्रा में लोग सोने के अंदर इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन अब उनके निवेश करने का तरीका भी बदल गया है। आजकल लोग Digital Gold में निवेश कर रहे हैं।‌ और अच्छा Profit भी बना रहे हैं। और यह Secure तरीका भी है। इसलिए आज के लेख में हम जानेंगे कि डिजिटल गोल्ड में कैसे निवेश करें?

निवेश किसे कहते हैं और कहां पर निवेश करें पूरी जानकारी

शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें

डिजिटल गोल्ड क्या है? What is Digital Gold

डिजिटल गोल्ड क्या है? डिजिटल गोल्ड Online सोना खरीदने का तरीका है। यह न तो ज्वेलरी है,‌ नहीं कॉइन है और न म्यूचुअल फंड है, यह फिजिकल गोल्ड है, ऑनलाइन खरीदा जाता है और इसको खरीदने के बाद Customer के Wallet में स्टोर करके रख दिया जाता है, इसे ही डिजिटल गोल्ड कहते हैं। इसको खरीदने के लिए आपको इंटरनेट और एक कि Smart phone की आवश्यकता होती है। और इसकी जो कीमत होती है, वह इंटरनेशनल कीमतों से लिंक्ड में रहती है, और इसको आप live देख कर सकते हैं।

साथ ही आप डिजिटल गोल्ड को खरीदने के बाद इसे अपनी मर्जी से बेंच सकते हैं, इसे transfer भी कर सकते हैं इसके अलावा इसकी Physical delivery भी ले सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें, How to Buy Digital Gold

डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें :- डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आप कई सारी ई वॉलेट कंपनियां जैसे Paytm, Phone Pay, Google Pay, और कुछ banks या Broking firms का इस्तेमाल कर सकते हैं, इन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए आप MMTC लिमिटेड, जो कि सबसे पुरानी कंपनी है, ऑगमेंट गोल्डटेक लिमिटेड और डिजिटल गोल्ड इंडिया (SafeGold) जैसी कंपनियों का सोना डिजिटल गोल्ड के रूप में खरीद सकते हैं,

इन कंपनियों का टाई-अप PayTM, Google Pay, Amazon Pay and PhonePe जैसे अलग-अलग ई वॉलेट कंपनियों के साथ होता है, जो Digital gold को बेचने करने में मदद करती है।

डिजिटल गोल्ड को असली सोने में बदला जा सकता है।

जी हां बिल्कुल आप डिजिटल सोना खरीदने के बाद इसको असली सोने में भी बदल सकते हैं, लेकिन यहां पर आपको असली सोने में बदलने के लिए Extra charge का भुगतान करना होगा। सोने में Invest करने के बाद ग्राहक सोने को बार या फिर सिक्के में बदल सकता है।

लेकिन ग्राहक अगर Physical gold मंगाता है, तो उसे सिक्के को बनवाने के लिए उसकी डिजाइन का खर्चा देना होगा, और डिजिटल गोल्ड खरीदने पर ग्राहक को 3% से ज्यादा GST का भुगतान करना पड़ेगा, और अगर ग्राहक इसको किसी प्लेटफार्म पर स्टोर करके लंबे समय के लिए रखता है तो उसे उसका भी चार्ज देना होगा।

लेकिन आपको यहां पर सावधानी रखनी चाहिए, वह इसलिए क्योंकि अभी तक कोई भी सरकारी रेगुलेटरी इसे रेगुलेट नहीं कर रही है यानी कि अगर आप Mutual fund में इन्वेस्ट करते हैं तो सेबी (SEBI) उसका Regulator है, बैंकों का रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक है, मगर आप डिजिटल गोल्ड खरीद रहे हैं, तो इसका भी कोई रेगुलेटर नहीं है इसलिए यह जिम्मेदारी उस प्लेटफार्म की होती हैं जिससे आप सोना खरीद रहे हैं। और इसके लिए आपसे Insurance cover का पैसा लिया जाता है।

निष्कर्ष: डिजिटल गोल्ड क्या होता है

डियर पाठक आप गोल्ड ₹1 में भी खरीद सकते हैं, लेकिन पहले आपको कंपनी की टर्म्स एंड कंडीशन जान लेनी चाहिए। आपको सोना फिजिकल रूप में मिलने के लिए कम से कम 5 ग्राम सोना खरीदना होगा।

बाकी आज का आर्टिकल डिजिटल गोल्ड क्या होता है आपको पसंद आया हो इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Tags Digital Gold Kya hai

Leave a Comment