नमस्कार दोस्तों आज कई आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें बायोफार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन हो गया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, यानी IPO के जरिए कंपनी 1,551 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
दिग्गज निवेशक शेयर मार्केट के किंग राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 24.09% की हिस्सेदारी है। दरअसल, बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज के जरिए यह हिस्सेदारी खरीदी थी। पिछले साल उनकी मौत के बाद पूरी हिस्सेदारी रेखा झुनझुनवाला के पास ट्रांसफर हो गई थी।
18 अगस्त को मार्केट में लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 18 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
इवेंट | डेट |
IPO ओपनिंग डेट | 4 अगस्त |
IPO क्लोजिंग डेट | 8 अगस्त |
शेयर्स अलॉटमेंट | |
रिफंड | 14 अगस्त |
डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट | 17 अगस्त |
मार्केट में लिस्टिंग |
अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 20 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 705-741 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 741 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,820 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट, यानी 260 के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 1,92,660 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
कंपनी ने इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
भारत, अमेरिका सहित 70 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है कंपनी
कॉनकॉर्ड बायोटेक इंडिया बेस्ड R&D ड्रिवन बायोफार्मा कंपनी है। यह इम्यूनिटी और कैंसर सहित अन्य बिमारियों से जुड़ी एक्टिव फार्मा इन्ग्रेडिएंट्स बनाती है। कंपनी भारत, अमेरिका, जपान सहित 70 से अधिक देशों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है।

IPO क्या होता है ?
जब कोई कंपनी पहली बार अपनी कंपनी के शेयर्स को लोगों को ऑफर करती है तो इसे IPO कहते हैं।
- कंपनियों के द्वारा ये IPO इसलिए जारी किया जाता है जिससे वह शेयर बाजार में आ सके।
- शेयर बाजार में उतरने के बाद कंपनी के शेयरों की खरीदारी और बिकवाली शेयर बाजार में हो सकेगी।
- यदि एक बार कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग की इजाजत मिल जाए तो फिर इन्हें खरीदा और बेचा जा सकता है।
- इसके बाद शेयर को खरीदने और बेचने से होने वाले फायदे और नुकसान में भागीदारी निवेशकों की होती है।
कंपनी IPO क्यों जारी करती है ?
जब किसी कंपनी को अपना काम बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वह IPO जारी करती है ।
- ये IPO कंपनी उस वक्त भी जारी कर सकती है जब उसके पास धन की कमी हो वह बाजार से कर्ज लेने के बजाय IPO से पैसा जुटाना चाहती हैं।
- शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद कंपनी अपने शेयरों को बेचकर पैसा जुटाती है । बदले में IPO खरीदने वाले लोगों को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है।
मतलब जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के खरीदे गए हिस्से के मालिक होते हैं।
Note – यह जानकारी सिर्फ आपकी वित्तीय साक्षरता के लिए हैं हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने का नहीं कहते हैं आप अपनी खुद की रिसर्च पर कार्य करें या फिर अपने सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें हमारा मकसद आपको किसी भी जोखिम में डालना नहीं है बल्कि मार्केट की न्यूज़ आप तक पहुंचाना है ताकि आपको सही ज्ञान मिल सके, और हम सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है