आप राजस्थान से है तो आपने बीकाजी के नमकीन और भुजिया जरूर खाई होगी लेकिन यदि आप भारत के किसी और राज्य से भी हो तो भी आपने कभी ना कभी तो बीकाजी की भुजिया जरूर खाई होगी तो चलिए आज हम Bikaji Foods Ipo review करने वाले हैं
क्या आपको बीकाजी फूड आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए या नहीं साथ ही हम आपको कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करके भी बताने वाले हैं और साथ में हम आपको अपने विचार भी लास्ट में जरूर बताएंगे कि आपको बीकाजी का आईपीओ खरीदना चाहिए या नहीं
आपको इस ब्लॉग में बीकाजी के आईपीओ से संबंधित पूरी जानकारी मिलने वाली है तो इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें
Bikaji Foods Ipo Review
आज मार्केट में बहुत सारी कंपनियां है जो नमकीन और भुजिया बेचने का कार्य करती है जैसे कि हल्दीराम, बीकेनो और बीकाजी इनके अलावा भी छोटे-छोटे कई सारे ब्रांड है जो मार्केट में अपनी पकड़ बना कर बैठे हैं लेकिन जब बात आती है बीकाजी के आईपीओ में इन्वेस्ट करने की तो हम सोचने लगते हैं
कि इस आईपीओ में हमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं, क्या आईपीओ में हमारे पैसे डबल होंगे या नहीं तो चलिए हम आपको बीकाजी आईपीओ के रिव्यु के बारे में कुछ और बताएं उससे पहले हम आपको Bikaji की हिस्ट्री में लेकर चलते हैं ताकि आपको यह सारी बात समझ में आ जाए
History of Bikaji and Haldiram
बीकाजी का जो इतिहास है वह बहुत ही मजेदार है आज आप मार्केट में जो हल्दीराम की नमकीन देखते हो जोकि बीकाजी का सबसे बड़ा कंपीटीटर भी है लेकिन फिर भी बीकाजी का इतिहास हल्दीराम से ही शुरू होता है चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं
सन 1937 में गंगाराम अग्रवाल जिनको हल्दीराम के नाम से जाना जाता था वह बीकानेर में नमकीन और भुजिया बेचते थे लेकिन सन 1970 तक आते-आते हल्दीराम की जो दुकान काफी ज्यादा चल पड़ी थी जिसके कारण उसके ऊपर ग्राहकों की डिमांड कई गुना ज्यादा बढ़ गई जिसकी वजह से हल्दीराम को अपने बिजनेस को बढ़ाना पड़ा और उन्होंने अपना एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कोलकाता में खुला और उसके बाद भारत के कई शहरों में हल्दीराम के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोले गए लेकिन धीरे-धीरे हल्दीराम की फैमिली बढ़ती गई और हल्दीराम कंपनी के बीच बंटवारे होने लगे हल्दीराम जी के तीन बेटे थे और तेजी से अब यह फैमिली बढ़ती ही जा रही थी
लेकिन इस बंटवारे से कंपनी के ग्रोथ पर कई सारे प्रभाव पढ़ रहे थे लेकिन इसी बीच हल्दीराम जी के बड़े बेटे शिवरतन अग्रवाल ने यह पहले ही सोच लिया कि जैसे-जैसे फैमिली बढ़ती जाएगी कंपनी की परेशानियां भी बढ़ती ही जाएगी उन्होंने 1986 में हल्दीराम से अलग होकर अपना एक अलग ही ब्रांड बनाने की सोची उन्होंने ऐसा ब्रांड बनाने का सोचा कि जिसका किसी भी स्थान से कोई लेना-देना ना हो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शिवरतन अग्रवाल ने शिवदीप फूड प्रोडक्ट नाम की कंपनी शुरू की लेकिन उन्होंने 1993 तक आते-आते इस कंपनी का नाम बीकाजी फूड्स के नाम से रख लिया और यहीं से उन्होंने अपने एक ब्रांड की शुरुआत कर दी थी
बीकाजी ब्रांड के पीछे इस नाम को रखने का एक उद्देश्य था क्योंकि जो राजस्थान में बीकानेर जिला है बीकानेर जिले को बसाने वाले व्यक्ति का नाम बिका रावजी था और इसी से इंस्पायर होकर श्री शिवरतन जी ने बीकाजी ब्रांड की शुरुआत की थी आज बीकाजी कंपनी का आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए आया है तो चलिए अब हम आपको बीकाजी के बिजनेस के बारे में अच्छे से बताते हैं
Bikaji Business Review
आज के समय में बीकाजी कंपनी के पास 250 से भी ज्यादा प्रोडक्ट है लेकिन फिर भी बीकाजी कंपनी को जो सबसे ज्यादा फायदा होता है वह बीकाजी नमकीन, बीकाजी भुजिया बीकाजी स्वीट्स से होता है बीकाजी कंपनी को सिर्फ 3 प्रोडक्ट से 83% का मुनाफा होता है बीकाजी के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है इनमें से चार प्लांट बीकानेर में ही स्थित है बाकी के दो प्लांट बेंगलुरु और गुवाहाटी में है आज भी bikaji को सबसे ज्यादा फायदा होलसलर के माध्यम से ही होता है
बीकाजी अपने सारे प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूशन होलसेल के माध्यम से ही करती है लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि बीकाजी का जो डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क है और यह हर साल काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है लेकिन फिर भी बीकाजी का यह मानना है कि वह इस डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क के भरोसे नहीं रहना चाहते हैं
इसलिए उन्होंने अपनी खुद की भी रिटेल शॉप शुरू की है आज के समय में बिका जी के पास 27 रिटेल शॉप है बीकाजी कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा भारत में 3 राज्यों राजस्थान, बिहार और असम के माध्यम से होता है
Bikaji Foods Revenue
यदि आप बीकाजी कंपनी के रेवेन्यू की ग्रोथ को देखना चाहते हैं तो हमने आपको बीकाजी कंपनी के पिछले 4 सालों का चार्ट बनाकर नीचे बता दिया है यहां से आप कंपनी की ग्रोथ रेट रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं

Bikaji Ipo Negative Points
- बीकाजी का आज भी सबसे ज्यादा फायदा सिर्फ 3 राज्यों से होता है तो अगर इन राज्यों के अंदर कोई और ब्रांड आ जाता है तो यह बीकाजी के लिए नुकसानदायक हो सकता है
- आज भी जो मार्केट में सबसे बड़ा प्लेयर है वह है हल्दीराम जिसके पास 36% मार्केट शेयर है इसके बाद आते Bicno है और लास्ट में बीकाजी आते हैं
- अगर भविष्य में बीकाजी कंपनी अपने सबसे बड़े कंपीटीटर हल्दीराम से कंप्लीट कर पाती है तो कंपनी का भविष्य बहुत ही अच्छा हो सकता है
Bikaji Pe ratio
आप दूसरी कंपनियों के मुकाबले यदि बीकाजी pe रेशों की बात करें तो यह बहुत ही अच्छा है बीकाजी का pe ratio आज के समय में 95.23% निकल कर आता है जो कि बहुत ही अच्छा माना जाता है
Bikaji ipo Listing Gain
यदि आपको बीकाजी के आईपीओ में सिर्फ लिस्टिंग Gain के लिए इन्वेस्ट करना है तो यहां पर आपको उतना लिस्टिंग gain नहीं मिलेगा जितना कि आपको किसी और दूसरा ipo में देखने को मिलता है क्योंकि कंपनी का जो वैल्यूएशन है वह बहुत ही ज्यादा रखा गया है इसलिए यहां पर आपको लिस्टिंग gain 20% के आसपास देखने को मिल सकता है
Bikaji ipi Gmp Today
यदि आपको बीकाजी आईपीओ की ग्रे मार्केट प्रीमियम देखना है तो आप हमारे द्वारा दिए गए नीचे लिंक के ऊपर क्लिक करके बीकाजी आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम को देख सकते हैं
Bikaji Ipo Review Conclusion
हमने आपको बीकाजी आईपीओ से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे बीकाज का इतिहास, बीकाजी का बिजनेस मॉडल और बीकाजी कंपनी के प्रोडक्ट के अलावा भी हमने आपको बीकाजी कंपनी और बीकाजी आईपीओ से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में देने का प्रयास किया है तो यदि आपको यह लेख अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ह
Bikaji Foods Ipo Review जैसे और लेख पढ़ने के लिए आप नीचे दिए गए बैल आइकन पर क्लिक करके stockpatrika.com को सब्सक्राइब कर सकते हैं
1 thought on “Bikaji Foods Ipo Review | पैसा डबल”